रिपोर्टर :- उग्रेश्वर गोपाल केवट
शिवरीनारायण। श्री महन्त लाल दास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के सम्मान एवं स्वागत हेतु भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय दूधाधारी बजरंगदास स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महन्त लाल दास शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर से डॉ. प्रीति कंसारा उपस्थित हुईं।

अतिथियों ने आगमन उपरांत भगवान नर-नारायण जी के दर्शन व पूजन कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं।

अपने उद्बोधन में डॉ. गजपाल ने कहा कि “मैं इस महाविद्यालय की भव्यता देखकर अभिभूत हूं। जिस संस्था के द्वारा रायपुर का हमारा महाविद्यालय संचालित होता है, उसी संस्था द्वारा यह महाविद्यालय भी संचालित है — यह गर्व का विषय है। शिवरीनारायण जैसे ऐतिहासिक नगर में इतना उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान स्थापित होना सराहनीय है।” उन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि — “सफलता का एकमात्र मंत्र है — निरंतर परिश्रम।”

अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने कहा कि वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। डॉ. गजपाल जैसी अनुभवी शिक्षाविद की उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। समारोह का संचालन डॉ. कल्पना मिश्रा ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. पी.एस. चौधरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. ऋतु भारवा, डॉ. रागिनी पांडे, स्वप्निल कुर्महे, आकांक्षा गजपाल, निरंजन अग्रवाल, ओमप्रकाश सुल्तानिया, योगेश शर्मा, उदयराम केवट, सुबोध शुक्ला, बसंत देवांगन, अशोक शर्मा, रामचरण कर्ष, प्राचार्य कश्यप जी एवं पटेल जी, गोपाल केवट, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव एवं हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





