रिपोर्टर:- उग्रेश्वर गोपाल केवट
शिवरीनारायण। धनतेरस के शुभ अवसर पर संदीप आयशर ट्रैक्टर्स गिधौरी में किसानों के सम्मान का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के 30 किसानों ने नए आयशर ट्रैक्टर खरीदे।

कार्यक्रम में किसानों ने आयशर के लोकप्रिय 333 और 380 मॉडल के ट्रैक्टर लिए, जो अपने मजबूत इंजन, आकर्षक डिजाइन और सुंदर रंगों के कारण किसानों में विशेष रूप से लोकप्रिय हैं।आयशर ट्रैक्टर के 66 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में सभी किसानों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष पाठक (जोनल हेड, सेंट्रल जोन), हेमंत बारिक (आर.एम.), ऋषि परघनिया, राम बदन यादव (ए.एम.), तथा आयशर ट्रैक्टर के अधिकृत विक्रेता निरंजन अग्रवाल और संदीप अग्रवाल सहित स्टाफ के सदस्य एवं सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

किसानों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आयशर ट्रैक्टर की गुणवत्ता और प्रदर्शन उत्कृष्ट है तथा कंपनी द्वारा दी जा रही सेवाएँ भी संतोषजनक हैं। किसानों ने आयशर ट्रैक्टर को एक भरोसेमंद साथी बताया जो खेती के हर कार्य में सहयोगी सिद्ध हो रहा है।





