Monday, October 27, 2025
No menu items!
Home Blog Page 11

कलेक्टर ने किया STP, SLRM एवं हनुमान धारा का निरीक्षण, वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जांजगीर-चांपा। जिले के कलेक्टर श्री महोबे द्वारा चांपा नगर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर अहम निरीक्षण किया गया। उन्होंने सबसे पहले एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और एसएलआरएम (सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर) का अवलोकन किया, जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, कार्यप्रणाली और जनहित को ध्यान में रखते हुए नियमित संचालन के निर्देश दिए।

निरीक्षण उपरांत कलेक्टर श्री महोबे ने नगर के प्रसिद्ध हनुमान धारा स्थल का भ्रमण किया और वहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस मौके पर चांपा एसडीएम सुमित बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप नामदेव, तहसीलदार प्रशांत पटेल पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर वार्ड पार्षद श्री तिवारी,श्री टिकम कंसारी, उप अभियंता श्री देवेंद्र पटेल तथा वन विभाग के एसडीओ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बीडीएम हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नगर पालिका कर्मचारियों एवं वन विभाग की टीम ने भी भाग लिया। हनुमान धारा परिसर में वृक्षारोपण के दौरान आम, पीपल, नीम जैसे छायादार व औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने नगर में स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग अंबिकापुर में संपन्न,, फाल्गुनी सोनी बनीं बलौदा बाजार जिले की जिला संयोजक,,,

0
Oplus_131072

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग अंबिकापुर में संपन्न,, फाल्गुनी सोनी बनीं बलौदा बाजार जिले की जिला संयोजक,,,

 

दिनांक 27 से 29 जून तक अंबिकापुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रांत अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। अभ्यास वर्ग में प्रदेश भर से आए छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया और संगठनात्मक कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं संगठन कार्य को गति देने के लिए कुछ घोषणाएं हुए जिसमें कसडोल इकाई से फाल्गुनी सोनी को जिला संयोजक बनाया गया।

उनके जिला संयोजन बनाए जाने से नगर में कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह और खुशी का माहौल है। यह चयन न केवल संगठन कार्य को नई दिशा प्रदान करेगा, बल्कि जिले में छात्रहित में चल रहे कार्यक्रमों को भी और अधिक ऊर्जा प्रदान होगा

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ की संभागीय स्तर की बैठक कमल बिहार रायपुर में हुआ संपन्न।

0

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ की संभागीय स्तर की बैठक कमल बिहार रायपुर में हुआ संपन्न।

सभी सदस्य एवम समस्त पदाधिकारीगण , जिला अध्यक्ष, मुख्य शाखा, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ संभाग रायपुर, दुर्ग, बस्तर
सभी सदस्य एवम समस्त पदाधिकारीगण से सादर अनुरोध है कि दिनांक           29.06.2025को दिन 4बजे स्थान D,36, सेक्टर 4 ,नियर वेंकटेश हॉस्पिटल कमल बिहार रायपुरमें में अति महत्व पूर्ण बैठक रखी गई है जिसका एजेंडा ।

रेजांगला रज कलश यात्रा की आगामी तैयारी, सदस्यता अभियान एवं संगठन विस्तार  है। स्थान के संबंध में आप जिला अध्यक्ष श्री राहुल यादव मोबाइल नंबर 7354411411 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रमुख महासचिव छत्तीसगढ़

टीकम दास कंसारी को राष्ट्रीय मंच पर नई जिम्मेदारी, क्षेत्र में खुशी की लहर

 

जांजगीर-चांपा के चांपा हनुमान चौक क्षेत्र निवासी श्री टीकम दास कंसारी को राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच (राष्ट्रीय शाखा – नरेंद्र मोदी विचार मंच) में प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति दिनांक 26 जून 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। यह जानकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष के. के. वर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी कर दी।

श्री कंसारी की इस नियुक्ति पर क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। पर्यावरण एवं स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में उनके लंबे समय से किए गए कार्यों और समाज सेवा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। संगठन ने उम्मीद जताई है कि वे मंच की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर देश हित में कार्य करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष के. के. वर्मा ने कहा कि श्री कंसारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा व कर्मठता से करेंगे और युवाओं को जागरूक कर पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे। नियुक्ति पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि श्री कंसारी जन-जागरूकता, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान तथा ऊर्जा संरक्षण जैसे विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

श्री कंसारी ने इस अवसर पर मंच के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों के अनुरूप समाज और राष्ट्र के हित में पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।

“पेड़ लगाओ, प्रदूषण मिटाओ, जीवन बचाओ…” के संकल्प को लेकर श्री कंसारी के साथ क्षेत्रवासियों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी करने वाले महाठग रामनारायण साहू चढ़ा बलौदबाजार पुलिस टीम के हत्थे,, शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर गांव के ग्रामीणों समेत कई बड़े व्यापारी और समाज सेवियों से ठगा था करोड़ों रूपए।

0

करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी करने वाले महाठग रामनारायण साहू चढ़ा बलौदबाजार पुलिस टीम के हत्थे,, शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर गांव के ग्रामीणों समेत कई बड़े व्यापारी और समाज सेवियों से ठगा था करोड़ों रूपए।

आपको बता दे की पूरा मामला बलौदा बाजार जिले के सोनाखान चौक की क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव महकम गांव का पूरा मामला है जहां सरकारी शिक्षक रामनारायण साहू और उसके भाई हेमंत साहू ने गांव में ठग-जग का ऐसा पाठशाला खोला जिसके झांसे में आकर गांव के 90% ग्रामीण समेत क्षेत्र के कई बड़े व्यापारी व समाज सेवी बड़े ठगी का शिकार हो गए। जब इसकी शिकायत थाने में हुई तो सरकारी शिक्षक रामनारायण साहू और उसका परिवार फरार हो गया था, जिसकी तलाश बलोदा बाजार पुलिस टीम कर रही थी, और आज करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी करने वाले सरकारी शिक्षक रामनारायण साहू और उसके भाई हेमंत साहू को बलौदा बाजार पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

● करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले ग्राम महकम निवासी 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना रकम वापस करने का झांसा देकर की गई ठगी
● आरोपी रामनारायण साहू है, शासकीय शिक्षक
● आरोपी द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बुना ठगी का पूरा जाल
● कसडोल, लवन, गिधौरी महासमुंद, रायगढ़ आदि के कई लोगों से शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर आरोपियों द्वारा की गई है ठगी
● प्रकरण की जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी आदि हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का किया गया है गठन
● पुलिस द्वारा प्रकरण में शामिल दो आरोपी रामनारायण साहू एवं हेमंत साहू को किया गया है गिरफ्तार
● आरोपियों द्वारा ठगी की गई रकम को कई फर्जी संस्थाओं के नाम से निवेश करने के संबंध में भी है पता चला
● प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, उनकी सरगर्मी से की जा रही है पता तलाश
● अभी तक की जांच कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में 02 अपराधिक प्रकरण किया गया है दर्ज
● उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों द्वारा ₹1,22,82,000 रकम की धोखाधड़ी करने का है पता चला
● आरोपियों के विरुद्ध थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर में भी धोखाधड़ी का एक प्रकरण है दर्ज
● आरोपी रामनारायण एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, दिल्ली जर्नलिज्म एंड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा आदि नामक संस्थाओं का रखता था परिचय पत्र
● किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर आरोपियों द्वारा ठगी की गई है, तो वह करें तत्काल पुलिस को सूचित

बता दे कि प्रार्थी गोपाल प्रसाद देवांगन निवासी कटगी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी ग्राम कटगी बस स्टैंड में एल्युमिनियम स्टील वर्कशॉप की दुकान है। ग्राम महकम निवासी आरोपी रामनारायण साहू से दिनांक 25.08.2023 को रेलिंग लगाने के काम से जान पहचान हुआ, जिसमें *रामनारायण साहू एवं अन्य आरोपियों द्वारा उसे शेयर मार्केट में रकम लगाने एवं 02 वर्ष में सारा पैसा डबल करके देने का झांसा दिया गया। इसी झांसे में आकर प्रार्थी द्वारा आरोपियों को अलग-अलग तिथियों में नगदी, फोन-पे एवं विभिन्न माध्यमों से कुल ₹19,43,000 दिया गया*। इसी प्रकार आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मित्र राजेश कुमार देवांगन एवं अनिल कुमार प्रजापति से भी शेयर मार्केट में रकम लगाकर दुगना रकम वापसी करने का झांसा देते हुए ठगी किया गया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा शेयर ट्रेडिंग में 02 वर्ष में रकम का दुगना कर वापस करने का झांसा देते हुए कुल ₹40,82,000 रकम की ठगी की गई है। कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 378/2025 धारा 420,34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *इसी प्रकार आरोपियों द्वारा 2024 में प्रार्थी राजकुमार यदू से ₹82,00,000 की ठगी किया गया था, जिस पर रामनारायण साहू और अन्य के विरुद्ध धारा 318(4),3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है।* आरोपियों द्वारा कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद, रायगढ़ आदि के भी कई लोगो के साथ भी शेयर ट्रेडिंग में पैसे लगाकर कम समय मे पैसा दुगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के संबंध में जानकारी मिल रही है, जिसके संबंध में जांच तस्दीक कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा गहन जांच तस्दीक एवं विवेचना करते हुए ठगी करने वाले सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया* गया। साथ ही प्रकरण में संपूर्ण जांच, पीड़ितों से आवेदन लेने, आरोपियों की पता तलाश करने, संबंधित आरोपियों की संपत्ति जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करने एवं उच्चतम विवेचना हेतु *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के निर्देशन एवं सहायतार्थ अधिकारी श्री कौशल किशोर वासनिक उप पुलिस अधीक्षक कैंप कसडोल, श्री तुलसी लेकाम उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन* किया गया है जिसमें उप पुलिस अधीक्षक योगिताबाली खापर्डे थाना प्रभारी कसडोल, निरीक्षक हेमंत पटेल थाना प्रभारी पलारी, निरीक्षक धीरेंद्र दुबे थाना प्रभारी गिधौरी, निरीक्षक प्रणाली वैद्य प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक किशन कुंभकार थाना लवन सहित कुल 08 अधिकारी कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रामनारायण साहू एवं हेमंत साहू को हिरासत में लिया गया है तथा अभी तक की जांच में यह तथ्यों सामने आया है कि- *आरोपी रामनारायण साहू पेशे से शासकीय स्कूल सोनाखान में शिक्षक है, जिसके द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शेयर मार्केट में निवेश कर जमा की गई रकम 02 वर्ष में दुगना कर वापस करने का झांसा देते हुए आसपास के क्षेत्र के लोगो से ठगी कर करोड़ों रुपये लिया गया* है। सांथ ही जो भी व्यक्ति उनसे अपने पैसे मांगता था उसे वह किसी अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर कुछ रुपये वापस कर देता था, जिससे वह लोगों का विश्वास जीतने में सफल हो जाता था। इसके अतिरिक्त *आरोपी द्वारा ठगी की गई रकम को, कई फर्जी संस्थाओं के नाम से निवेश करने के बारे में भी पता चला है*। आरोपी रामनारायण एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, दिल्ली जर्नलिज्म एंड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा आदि नामक संस्थाओं का परिचय पत्र अपने सांथ रखता है। *आरोपियों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर में भी धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है। आरोपियों के बैंक अकाउंट, संपत्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है तथा साइबर सेल की टीम द्वारा प्रकरण के समस्त बिंदुओं का अवलोकन कर तकनीकी विश्लेषण भी किया* जा रहा है। कि प्रकरण में आज दिनांक 25.06.2025 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके साथ ही गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ भी जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. रामनारायण साहू उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान
2. हेमंत साहू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान (रामनारायण साहू का भाई)

मोदी सरकार का 11 साल की देश के लिए बेमिसाल

0

मोदी सरकार का 11 साल की देश के लिए बेमिसाल

खरौद/प्रदेश संगठन एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अंबेशजांगड़े के निर्देशानुसार कोडाभाट मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय सभागार में संकल्प से सिद्धि तक का 11 वर्षों के केंद्र सरकार के उपलब्धियां को लेकर कार्यशाला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा पूर्व जिला पंचायत सभापति नरेंद्र कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव रहे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर पुष्पमाला दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा केंद्र सरकार के सेवा सुशासन रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत डिजिटल क्रांति एवं अन्य विषयों पर 11 साल के जन कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी दिया गया। इसके पश्चात मुख्य वक्ताओ द्वारा देश के मजबूत नेतृत्व नरेंद्र मोदी के 11 साल को विकसित अमृत काल में सेवा सुशासन की सरकार बताया गया जिसमें अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय बदलाव देखने को मिला है भारत की नीति में ऐतिहासिक बदलाव आया है भारत अब केवल सुनता नहीं एटमी धमकी से डरता नहीं है सीधा कठोर और निर्णायक जवाब देता है उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर नाम देकर सैन्य ताकत और राजनीतिक की इच्छा शक्ति को दुनिया के सामने रखा देश के लिए अभिशाप बन चुका कश्मीर से धारा 370 अनुच्छेद 35 अ से अयोध्या में राम भगवान को टेट से निकाल कर भव्य राम मंदिर के सपने को पूरे विश्व ने हकीकत में  देखा आज विश्व में अनेक देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है उस स्थिति में भारत आज आत्मनिर्भर विश्व के  चौथी अर्थव्यवस्था के रूप में जगह बनाई भारत का रक्षा निर्यात 24 गुना बढ़कर 23622 तक पहुंच गया है साथ ही स्वदेशी हेलीकाफटर प्रचंड मिसाइल सिस्टम आकाश ब्रह्मोस का इस्तेमाल कर सैनिकों द्वारा पाकिस्तान की आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंत्योदय नीति को प्राथमिकता देते हुए अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं को पहुंचाई जा रही है जनधन खाता खोला गया स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ा गया प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि कृषि बाजार 5 गुना बढ़ाया गया नमो ड्रोन दीदी से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कृषि से जोड़ा जा रहा है जन औषधि केंद्र खोलकर सस्ते में दवाई उपलब्ध कराई जा रही है सौभाग्य योजना के तहत अंतिम व्यक्ति तक बिजली प्रदान की जा रही है प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली दी जा रही है प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना मुक्त में वैक्सीन पूरे देश में लगाया ही नहीं अपितु अन्य विकसित देशों में भी निर्यात किया गया 81 करोड़ से अधिक लोगों को मुक्त अनाज 2019 से दी जा रही है वंदे भारत ट्रेन मेट्रो ट्रेन चिनाब ओवरब्रिज के अनेक ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।पूर्व सरकार से 90% अधिक प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 11 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं ओषालयों का निर्माण70% अधिक यह केवल आंकड़े नहीं हैं आकांक्षाओं का उड़ान है। कांग्रेस शासन काल में हमने भयावह स्थिति दिन देखे हैं जब एक के बाद एक आतंकवादी हमले होते थे घर से निकलते थे तो वापसी की कोई गारंटी नहीं थी पूरे देश में भय का माहौल था कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान नाम लेने से कतराते थे सिर्फ इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं शोक संदेश भेजती थी इस तरह की बात करते राष्ट्र की सुरक्षा को तुष्टिकरण की राजनीति के अधीन कर दिया गया था। कांग्रेस पार्टी में कौन बनेगा प्रधानमंत्री कौन बनेगा पार्टी का अध्यक्ष यह सब कुछ तय रहता है आजादी से अब तक एक ही परिवार के लोग पूरे कांग्रेस पार्टी की प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वंशवाद की राजनीति कांग्रेस में है भारतीय जनता पार्टी में कौन प्रधानमंत्री बनेगा कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह कोई नहीं जानता है। मुख्य वक्ता पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन आजादी की 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 का विकसित भारत बनाने के लिए उपस्थित जनों से संकल्प शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव उपाध्यक्ष महेश्वर यादव ओम प्रकाश शर्मा महिला मोर्चा जिला महामंत्री न्यूरेश्वरी श्रीवास मंडल महामंत्री सनत साहू उपाध्यक्ष राम कीर्तन कश्यप गोपाल आदित्य पूर्व मंडल महामंत्री शरद चंद्र शर्मा सममे लाल साहू पार्षद नेहरू राही हे कृष्णा साहू राम सहाय यादव परमानंद राही हुलास राम साहू दीपशिखा यादव सत्यनारायण शर्मा रामकृष्ण सोनी अश्वनी देवांगन सुखनंदन देवांगन रितेश सिंह डमरू मनहर खेद नाथ साहू सुनील खुटे हृदय यादव धरम सिदार प्रखर यादव धन साय यादव रामेश्वर साहू बद्री यादव हरीश गिर गोस्वामी जागेश्वर ईश्वर लाल साहू नितिन यादव रामेश्वर राजेंद्र कुमार सतवंशी तुमन लाल जितेंद्र मदनलाल साहू ओम प्रकाश साहू गंगाधर साहू राजेंद्र प्रसाद बृजनंदन हरिहर दास मनरखन राघवेंद्र के साथ मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ताओ के साथ बड़ी शक्ति संख्या में महिला शक्ति क्यों उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल मंत्री बसंत यादव एवं आभार प्रदर्शन मंडल के महामंत्री उत्तम सोनी द्वारा किया गया।

भंवतरा में किया गया जनचौपाल का आयोजन, मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई गई उपलब्धिया।

0

भंवतरा में किया गया जनचौपाल का आयोजन, मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई गई उपलब्धिया।

केन्द्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर “संकल्प से सिद्धी” ग्राम चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से गांव स्तर तक कार्यकर्ताओं, लाभार्थियों, आमजनों को मोदी सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक निर्णयों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी जा रही हैं,

इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर-चांपा, मंडल पामगढ़ द्वारा ग्राम भंवतरा में शुक्रवार को जनचौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विवेका गोपाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला जांजगीर-चांपा, अभिमन्यु राठौड़ जिला मंत्री भाजपा जिला जांजगीर-चांपा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ठाकुर प्रमुख वक्ता के रूप में मौजूद रहे,

जिन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार के उपलब्धियां गिनाई,

चौपाल में जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल ने समस्त कार्यकर्ताओं आमजनों को 11 वर्ष पूर्ण होने पर बधाईयां दी एवं उन्होंने कहा कि देश की जनता जनार्दन द्वारा चुनी गई सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है, जनता के मन में केन्द्र की मोदी की सरकार के प्रति गहरा विश्वास है, और आगे भी भाजपा की सरकार जनता के प्रति समर्पित होकर कार्य करती रहेगी, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण यहीं हमारा लक्ष्य है।

जिला मंत्री अभिमन्यु राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां इतनी अधिक है कि गिनाते-गिनाते रात हो जाए, जहां गांव स्तर पर सड़क, आवास, बिजली, पानी, गैस, बुनियादी सुविधाएं के प्रदान की जा रही है, तो वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी की सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है, किसानों की आय दुगुनी हो गई है, छत्तीसगढ़ में मोदी की गैरन्टी के तहत 31,00 रूपए प्रति क्विंटल, एवं प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदारी की जा रही है।

भाजपा मंडल पामगढ़ अध्यक्ष यशवंत ने बताया कि मोदी सरकार गांव, गरीब, किसानों, महिलाओं, युवाओं की सरकार है और लगातार इनके हित में फैसले लेती आ रही है।

इस जन चौपाल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, जिला मंत्री अभिमन्यु राठौड़, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष धनंजय सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल पामगढ़ अध्यक्ष यशवंत साहू, महामंत्री मनोहर शास्त्री, मंडल मंत्री ममता देवी साहू, नारायण पाटले, महिला मोर्चा महामंत्री नीमा तिवारी, गौरी देवी साहू, राजकुमारी कश्यप , कलिंद्री पटेल, फिरत राम कुर्मी, अमित अनंत, पार्षद, राम किशुन कश्यप, शुभेन्द्र तिवारी, पुनि राम साहू, बूथ अध्यक्ष समरित निर्मलकर, तुलाराम कश्यप, दुजराम, गौरव तिवारी, सरजू कश्यप, नोखराम वर्मा, दिलहरण साहू, दाऊ राम, अशोक साहू, तिजराम, अमरनाथ कश्यप, बाबूलाल कश्यप, राकेश श्रीवास तुकाराम पटेल, बसंत कश्यप, रामकुमार कश्यप, बलराम कश्यप, दीपक कश्यप, समारू रजक, गणेश कश्यप एवं बड़ी संख्या में भाजपा मंडल पामगढ़ के कार्यकर्ता ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग मौजूद रहे।

संकल्प से सिद्धि 11 साल पर मोहल्ला चौपाल अभियान

0

संकल्प से सिद्धि 11 साल पर मोहल्ला चौपाल अभियान


खरौद/भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र के 11 साल के उपलब्धियां को लेकर 9 जून से देश प्रदेश जिला मंडल शक्ति केंद्र से लेकर मोहल्ला चौपाल कार्यशाला संगोष्ठी के साथ जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अंबेशजांगड़े के मार्गदर्शन में जिला के सभी मंडल शक्ति केदो के साथ बुथ स्तर पर कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत कोड़ाभाट मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह संगठन अनुसार मध्य नगरीय चौक मांझापारा मैं मोहल्ला चौपाल आयोजित किया गया जिसमें मंडल के महामंत्री उत्तम सोनी द्वारा प्रस्तावना रखते हुए बताया गया कि इस अभियान की मुख्य उद्देश्य एवं केंद्र सरकार की 11 साल के योजनाओं जन जन तक पहुंचाना एवं कांग्रेस के विफलताओं को उजागर करना है। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को विकसित भारत का मजबूत आधारशिला कहा गया। मुख्य वक्ता शरदचंद्र शर्मा पूर्व महामंत्री पामगढ़ मंडल द्वारा केंद्र सरकार की 11 वर्षों का सफर राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम युग है जिसमें केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत स्वदेसी अपनाओ स्वच्छ भारत मिशन जन धन योजना प्रधानमंत्री आवास बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जल जीवन मिशन उज्ज्वला योजना पक्की सड़के डिजिटल इंडिया विश्वकर्मा योजना 2019 से लेकर 2027 तक 81 करोड़ से अधिक लोगों को मुक्त अनाज आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक निशुल्क इलाज घर-घर बिजली पक्की सड़कें ड्रोन दीदी सुकन्या समृद्धि मातृत्व वंदना कृषक कल्याण फसल बीमा मुद्रा योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना किसान सम्मान निधि एवं अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के विस्तार से बताया गया, साथ ही विश्व में भारत चौथी अर्थव्यवस्था के रूप में जगह बनाने के साथ साथ पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके सैनिकों द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया गया। इसके साथ पार्टी के आगे कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि21 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय स्तर पर 23 तारीख को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस एवं 25 तारीख को आपातकाल के दौरान देश के प्रति दिए समर्पित सेनानियों मीशा बंदियो परिवार के सदस्यों का सम्मान किया जाएगा इस अभियान में प्रमुख रूप से गोविंद यादव अध्यक्ष उपाध्यक्ष महेश्वर यादव मंडल महामंत्री उत्तम सोनी पाषर्दगढ़ नेहरू राही हुलास राम साहू हे कृष्ण साहू गेंद बाई आदित्य गोविंद घृत लहरे राम साय यादव सत्यम सिदार जनक भारद्वाज राजेंद्र आदित्य चमरू आदित्य गंगाराम आदित्य कमल प्रसाद आदित्य विजय भतपहरी रामेश्वर आदित्य श्याम बेगा गणपति साहू धनेश्वरी आदित्य राजकुमारी आदित्य राधिका सारथी सुनीता लखेश्वरी कविता राजकुमारी सरिता नीरा लखेश्वरी तेरस राम बाई आदित्य के साथ बड़ी संख्या महिला शक्ति कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष गोपाल आदित्य आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद विजय आदित्य द्वारा किया गया।

अब तो सुनो सरकार,, इन गरीबों की पुकार..👉🏻 13 साल का मासूम विकलांग बच्चा राजू विश्वकर्मा, कैसे इस लचर सिस्टम की विकलांगता को दर्शाया,,, देखिए पूरी रिपोर्ट।

0

अब तो सुनो सरकार,, इन गरीबों की पुकार..👉🏻 13 साल का मासूम विकलांग बच्चा राजू विश्वकर्मा, कैसे इस लचर सिस्टम की विकलांगता को दर्शाया,,, देखिए पूरी रिपोर्ट।

आपको बता दे कि गरीब और असहाय लोगों के लिए देवदूत का दावा करने वाले नेताओं की पोल तो तक खुल गई ,,जब छत्तीसगढ़ के प्रथमपुत्र शहीद वीरनारायण सिंह के जन्मस्थली सोनाखान के आश्रित गांव महकम में 13 साल का मासूम बच्चा राजू विश्वकर्मा जो कि जन्म से ही 100 प्रतिशत विकलांग है। जिसे 13 वर्ष हो गए मगर अब तक नहीं मिल पाया सरकार की योजनाओं का लाभ,, 13 साल से उस मासूम विकलांग राजू विश्वकर्मा को लाभ दिलाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है गरीब मां-बाप,,, मगर अब तक किसी ने नहीं सुना इन गरीबों की पुकार,,,।

अब तो सुनो सरकार,इन गरीबों पुकार..👉🏻  जी हा दरअसल पूरा मामला कही और का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से महज़ 60 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सोनाखान के आश्रित गांव महकम का पूरा मामला है,, सोनाखान एक ऐसा पवित्र भूमि है जहां शहीद वीर नारायण सिंह का जन्म हुआ था। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी थी, और ऐसे ही पवित्र धरती पर जन्मे राजू विश्वकर्मा और उसके गरीब बूढ़े मां-बाप को आजादी के बाद आज इस लचर सिस्टम की मार झेलने को पड़ रहा है।

उस मासूम बच्चे की बेबसी देखकर आपके भी आंखों से आ जाएंगे आंसू …😭😭

👉🏻 जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को,, यह तस्वीर, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लचर सिस्टम के सारे काली करतूत को साफ बयान कर रहा है,,, यह तस्वीर किसी और कि नहीं बल्कि 13 साल के उस मासूम बच्चे राजू विश्वकर्मा की तस्वीर है जो कि 100% जनम से ही विकलांग है और 13 सालों से अपने गरीब मां-बाप के साथ  इस लचर सिस्टम की मार झेल रहा है,, ये उस मासूम बच्चे राजू विश्वकर्मा की तस्वीर है जो कि इस आजाद भारत के सिस्टम को  100 प्रतिशत विकलांग होने का प्रमाण दे रहा है। ये उस राजू विश्वकर्मा की तस्वीर है जो कि भ्रष्ट नेताओं और लापरवाह अधिकारियों के लचर सिस्टम को साफ बया कर रहा है। ये हम इसलिए कह रहे है क्योंकि
13 साल का मासूम बच्चा राजू विश्वकर्मा जो कि जन्म से ही 100% विकलांग है और 13 सालों से इस मासूम से बच्चे को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है,,


सरकार तो एक तरफ गरीब असहाय निर्धन लोगों के लिए अनेक योजनाओं के तहत करोड़ों रूपए पैसे पानी की तरह बहा रही है और जनता के सामने बड़े बड़े दावे कर रही है, मगर जमीनी स्तर पर भ्रष्ट अधिकारियों के चलते गरीब मासूम और विकलांग बच्चों तक सरकार कि योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसका जीता-जागता प्रमाण आपको एक छोटे से गांव महकम में देखने को मिल जाएगा। ऐसा नहीं है कि इन सब मामलों की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं होती है,, जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत होने के बाद भी कुंभकरण की निद्रा में सोए है जिम्मेदार अधिकारी।

बता दे कि महज 13 साल गुजर गया राजू विश्वकर्मा को ना तो सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाला पेंशन मिल पाया है और ना ही विकलांग बच्चों के लिए बनने वाले राशन कार्ड बन पाया है। राजू विश्वकर्मा के गरीब माता-पिता पंचायत सचिव से लेकर जिला कलेक्टर तक विकलांग राजू विश्वकर्मा को लाभ दिलाने के लिए सारे सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट चुका है, मगर जिले के भ्रष्ट अधिकारियों के कानों में जू… तक नहीं रेंगी,, इन अधिकारियों को तो उस मासूम बच्चे के हालत पर तनिक भी दया नहीं आई,,, तभी तो 13 साल गुजर जाने के बाद भी विकलांगों के लिए इतने योजना होने के बाद अब तक नहीं मिल पाया उस मासूम को लाभ।

बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर बीजेपी वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का बयान,,,

0

बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर बीजेपी वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का बयान सामने आया हैं, संकल्प से सिद्धि, 11 साल बेमिसाल जैसे कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी, विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर भी चर्चा होगी, संगठन के महीने भर के कार्यक्रम और आगामी कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी जाएगी, इस दौरान प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस के आरोप राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष संविधान के विपरीत कार्य कर रहे है। अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हूए कहा की राज्य सरकार का हर आदेश राज्यपाल के आदेश पर ही निकलते है, संविधान में कही नहीं लिखा है कि राज्यपाल को दौरा नहीं करना चाहिए, शासन भूपेश बघेल से पूछ कर नहीं चलेगा, भूपेश बघेल 5 साल सीएम थे, कोड़ीफाइड कर देना था, विधानसभा अध्यक्ष क्या कार्य कर सकते है और क्या नहीं, राज्यपाल के लिए भी उन्हें राष्ट्रपति को पत्र लिख देना था, कांग्रेस नेता हर मुद्दे पर अनावश्यक बयान दे रहे है। प्रदेश में रेत माफिया सक्रिय है, आए दिन घाट से हिंसक घटनाएं आ रही हैं, इस मामले पर अजय चंद्राकर ने कहा की माफियाओं पर सरकार करवाई कर रही है, लेकिन और कड़ाई की आवश्यकता है, माफिया छत्तीसगढ़ की संस्कृति नहीं है, कोई अगर उसके आगे बढ़ाने का प्रयास करता है तो उसपर कड़ी करवाई होनी चाहिए।