Monday, October 27, 2025
No menu items!
Home Blog Page 12

बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर बीजेपी वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का बयान,,,

0

बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर बीजेपी वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का बयान सामने आया हैं, संकल्प से सिद्धि, 11 साल बेमिसाल जैसे कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी, विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर भी चर्चा होगी, संगठन के महीने भर के कार्यक्रम और आगामी कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी जाएगी, इस दौरान प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस के आरोप राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष संविधान के विपरीत कार्य कर रहे है। अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हूए कहा की राज्य सरकार का हर आदेश राज्यपाल के आदेश पर ही निकलते है, संविधान में कही नहीं लिखा है कि राज्यपाल को दौरा नहीं करना चाहिए, शासन भूपेश बघेल से पूछ कर नहीं चलेगा, भूपेश बघेल 5 साल सीएम थे, कोड़ीफाइड कर देना था, विधानसभा अध्यक्ष क्या कार्य कर सकते है और क्या नहीं, राज्यपाल के लिए भी उन्हें राष्ट्रपति को पत्र लिख देना था, कांग्रेस नेता हर मुद्दे पर अनावश्यक बयान दे रहे है। प्रदेश में रेत माफिया सक्रिय है, आए दिन घाट से हिंसक घटनाएं आ रही हैं, इस मामले पर अजय चंद्राकर ने कहा की माफियाओं पर सरकार करवाई कर रही है, लेकिन और कड़ाई की आवश्यकता है, माफिया छत्तीसगढ़ की संस्कृति नहीं है, कोई अगर उसके आगे बढ़ाने का प्रयास करता है तो उसपर कड़ी करवाई होनी चाहिए।

कमल विहार की सडक़ पर हादसे का निमंत्रण,सूचना पर टूटा, एंगल आया सडक़ पर,,

0

कमल विहार की सडक़ पर हादसे का निमंत्रण,सूचना पर टूटा, एंगल आया सडक़ पर,,

राजधानी रायपुर के कमल विहार की सडक़ पर सूचना बोर्ड टूट कर गिर चुका है औरं सडक़ के लगभग 5 फीट अंदर यह एंगल आ चुका है। एंगल बहुत ही मजबूत है और एक बड़े हादसे को यह निमंत्रण दे रहा है। बीते कई दिनों से एंगल सडक़ पर है मगर इसे हटाने वाला जिम्मेदार व्यक्ति नदारत है। इस लापरवाही से एक बड़े हादसे को निमंत्रण मिल रहा है।

ऐसा ही हुआ था तीन माह पूर्व जब एक नाबालिक लडक़ी एंगल से टकराई थी और उसका सर धड़ से अलग हो गया था। आज फिर सडक़ के लगभग आधे हिस्से में एंगल आ चुका है और एक बड़े हाथ से को एंगल निमंत्रण दे रहा है। प्रशासनिक चूक का आलम है कि  15 से 20 दिनों पहले आए हवा तूफान में यह एंगल गिरा था, जिसे हटाने वाला कोई नहीं है। ऐसी स्थिति में आशंका जताई जा रही है कि कमल विहार क्षेत्र में कभी भी गंभीर अनहोनी हो सकती है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है।

0

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है।

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने  कहा कांग्रेस बताए कि उसने अब तक धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर क्या कार्रवाई की है

वही अरुण साव ने मांग की  कांग्रेस को इस मुद्दे पर देश के सामने स्पष्ट रिपोर्ट पेश करनी चाहिए। साथ ही देश की सुरक्षा और सामाजिक संरचना से जुड़ा ये एक गंभीर विषय है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा चुप्पी साधे रखी है।

छ.ग. में रेत ठेकेदार माफिया नहीं,सारा खेल अधिकारियों और नेताओं के कमीशन का, भाजपा के सुशासन में कानून व्यवस्था फेल – आम आदमी पार्टी

0

छ.ग. में रेत ठेकेदार माफिया नहीं,सारा खेल अधिकारियों और नेताओं के कमीशन का, भाजपा के सुशासन में कानून व्यवस्था फेल – आम आदमी पार्टी

प्रदेश अपराधियों में कानून का डर खत्म, रेत और खनन में कमीशन का बड़ा खेला

सक्ती/17जून 2025। आम आदमी पार्टी सक्ती के जिला अध्यक्ष  ईश्वर साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में गुंडों और चाकूबाजों का सुशासन चल रहा है। जब राजधानी रायपुर एवं पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आम आदमी सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश की क्या स्थिति होगी। कहीं भी सरेआम चाकूबाजी हो रही है, तोमर भाईयों द्वारा गुंडागर्दी और ब्याज पर पैसा देकर जमीन हड़पना इतने दिनों से चल रहा था, तो क्या उन्हें नेताओं और पुलिस अधिकारियों का सरंक्षण था? और क्यों अभी तक उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो पायी है? राज्य में मंत्री, नेता और अधिकारी सिर्फ कार्यक्रमों में व्यस्त हैं जबकि प्रदेश की कानून व्यवस्था ख़राब है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया और मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने बताया कि राजनांदगांव में रेत माफिया द्वारा की गई गोलीबारी और अनेक जगहों पर रेत खनन में दादागिरी विष्णु के सुशासन की वास्तविक हकीकत है। भाजपाई सत्ताधीशों के संरक्षण में पूरे प्रदेश में रेत खनन के आतंक का खूनी खेल खेल रहा है। भाजपा के मंत्री, विधायक, नेता, रेत के अवैध कारोबार के भागीदार बने हुये है। अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सत्तारूढ़ दल के नेता रेत माफिया की दादागिरी को प्रश्रय देते है। रेत घाटो के क्षेत्र के ग्रामीण और पंचायत कर्मचारी खनिज कर्मचारी बेबश और लाचार बन गये है। और जब कोई पत्रकार इसको उजागर करना चाहता है तो उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा जाता है। बलौदाबाजार में रेत माफिया एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर सिर्फ इसलिए पीटते हैं, क्योंकि उस पर माइनिंग अधिकारियों के लिए मुखबिरी करने का शक था।

पिछले दिनों बलरामपुर जिले के लिबरा गांव में रेत माफियाओं ने एक आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था, जिससे सनवाल थाने के आरक्षक शिव बच्चन सिंह की मौत हो गई थी। गरियाबंद के खनिज इंस्पेक्टर सहित माइनिंग विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को रेत माफिया के गुर्गों के द्वारा बेरहमी से पीटा जाता है। धमतरी, राजिम और महासमुंद की घटनाएं भी सर्वविदित है। राजधानी रायपुर से लगे आरंग, समोदा, हरदीडीह में भी धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन चालू है। हरदीडीह में तो खनिज विभाग के 16 अधिकारी, कर्मचारियों को रेत तस्करों के गुंडो ने दौड़कर लाठी डंडों से पिटा। पिछले साल अवैध रेत खदानों और रेत के अंतर्राज्यीय तस्करी की स्टोरी बनाने मौके पर पहुंचे पत्रकार बप्पी राय सहित चार पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखवा कर उल्टे उन्हें ही जेल भेज दिया गया, शिकायत करने पर कोटा थाना प्रभारी में सीसीटीवी फुटेज गायब कर दिया। रेत तस्करों का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि अब विरोध करने वाले पत्रकार और पुलिस वालों पर भी हमला कर रहे हैं खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं।

बीते 17 महीना में रेत के दाम 8-9 गुना महंगे हो गए जितने भी अधिकृत तौर पर खदानें हैं, उनसे 5-7गुना अधिक अवैध खादाने संचालित है। केंद्रीय पर्यावरण विभाग के आदेशों की खुली अवहेलना करके रेत खदानों में  अवैध तरीके से रेत निकाला जा रहा है। खदानों में इस सरकार ने बंद कर दिया। लोडिंग का रेट 500 रूपये है जिसकी जगह 5000 रूपये ले रहे हैं, रॉयल्टी का रेट 650 रूपये है जिसकी जगह 3000 रूपये ले रहे हैं खदान के बाहर कांटा लगाना वैब्रिज ताकि बिना वजन के रेत ना जाये,कैमरा लगाना है ताकि बिना रॉयल्टी के कोई गाड़ी बाहर नहीं जाये, जीएसटी बिल काटना है,बोर्ड चस्पा करना है, रेट खदान किसके नाम पर है, कितनी एरिया में है, कंसलटिंग ऑफिसर कौन है, कितनी रेत निकालना है,कितने दिनों का ठेका है, ये सारी चीजों का उल्लंघन सरकार खुद करवा रही है जब रेत का उत्खनन नहीं होगा तो परिवहन कैसे होगा। जब नदी के नजदीक के किनारे जितने भी गांव हैं वह पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत खनन के एनओसी देतें है तो उनके एरिया से रेत इतनी निकल कैसे रही है इसका मतलब है की जनप्रतिनिधि इसमें इन्वॉल्व हैं। और अगर सरकार इतनी ईमानदार है तो खदान से से एसडीएम के जरिये 500 और 650 की पर्ची दिखाकर लोडिंग करवा कर दिखाए।

प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंग और प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कहा कि सवाल है कि क्या कभी सरपंच के खिलाफ, किसी जनपद सीईओ के खिलाफ,माइनिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ सरकार ने कोई कार्यवाही की है? सब कुछ जानते  हुए भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का संरक्षण रेत तस्करों को प्राप्त है। प्रदेश में कानूनी हालात बद से बदतर होते जा रहें हैं।

*ईश्वर साहू*
*जिला अध्यक्ष*
*आम आदमी पार्टी सक्ती छत्तीसगढ़*
*9098620736*

दतिया के राजा राहुल देव सिंह का जांजगीर आगमन: सनातन धर्म पर हुई गहन चर्चा

जांजगीर-चांपा, 16 जून। अपने अल्प प्रवास के दौरान दतिया के यशस्वी राजा राहुल देव सिंह का प्रथम बार जांजगीर आगमन हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। श्री सिंह ने अपने प्रवास के दौरान प्रसिद्ध हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा के निवास पर सौजन्य भेंट की। इस भेंट में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

राजा राहुल देव सिंह ने बताया कि राजतिलक के उपरांत वे समाज में व्याप्त अंधविश्वास और रूढ़ियों के खिलाफ निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनका उद्देश्य सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और सभ्यता को वैश्विक मंच पर स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की गहराई और उसके रहस्यों को समझने की आवश्यकता है, ताकि नई पीढ़ी भी अपने मूल से जुड़ सके।

श्री सिंह ने इस दौरान खुलासा किया कि वे “अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान श्रीराम” पर शोध कार्य कर चुके हैं। उनका यह शोध धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे भगवान राम के आदर्शों को आधुनिक समाज में पुनः स्थापित किया जा सके।

अपने प्रवास के दौरान श्री सिंह राणी सती दादी के मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में उपस्थित भक्तों के बीच उनकी उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर के प्रधान सेवक महेंद्र मित्तल, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, यज्ञाचार्य अमित मिश्रा एवं अन्य श्रद्धालु इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे।

राजा राहुल देव सिंह ने इस अवसर पर हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा द्वारा ज्योतिष के माध्यम से किए जा रहे लोक कल्याणकारी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने डॉ. शर्मा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे विद्वानजन समाज में मार्गदर्शन का कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।

पूरे कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। यह भेंट न केवल आत्मिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण संगम रही, बल्कि आने वाले समय में सनातन धर्म के उत्थान हेतु एक नई दिशा प्रदान करने वाली सिद्ध हो सकती है।

इस भेंट से यह भी स्पष्ट हुआ कि राजा राहुल देव सिंह केवल एक पारंपरिक राजा नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी चिंतक हैं, जो संस्कृति, धर्म और समाज के समन्वय से भारत के मूलभूत दर्शन को पुनर्जीवित करने हेतु प्रयासरत हैं। जांजगीर-चांपा की धरती पर उनका यह आगमन निश्चित रूप से एक प्रेरक क्षण के रूप में याद किया जाएगा।

गरीब के बरसों पुराने क़ाबिज़ ज़मीन पर कुछ लोगो का कब्जा, न्याय की आश में भटके गरीब परिवार।

0

गरीब के बरसों पुराने क़ाबिज़ ज़मीन पर कुछ लोगो का कब्जा, न्याय की आश में भटके गरीब परिवार।

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गरीब के बरसों पुराने क़ाबिज़ ज़मीन पर कुछ लोगो का कब्जा, न्याय की आश में भटक रहे है गरीब परिवार अब तक नहीं मिला उनको न्याय।

👉🏻 दरअसल पुरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ तहसील कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंउभाटा का है,, जहां संतोष साहू नामक व्यक्ति के बरसों पुराने क़ाबिज़ ज़मीन पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है,, जिसके चलते पार्थी संतोष साहू को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि इस पूरे मामले को लेकर संतोष साहू द्वारा पामगढ़ तहसील कार्यालय से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक शिकायत किया जा चुका है मगर अब तक पार्थी संतोष साहू को न्याय नहीं मिला पाया है,,, चिलचिलाती इस कड़ी धूप में नंगे पाँव सरकारी दफ्तरों के चक्कार काटने को मजबूर है एक गरीब परिवार,, इतने में भी नहीं पिघला जिम्मेदारो का दिल, इसलिए सालों बीत जाने के बाद भी मिला संतोष साहू को न्याय।

शिक्षकों की युक्तिकरण में फैला गड़बड़ जाल,, माध्यमिक शिक्षक मण्डल के नियमों को दरकिनार कर जिम्मेदारों ने कर दी शिक्षकों की युक्तिकरण,, विद्यालय में कुल दर्ज संख्या 7 और शिक्षक तीन सवालों के घेरे में ज़िम्मेदार.?

0

शिक्षकों की युक्तिकरण में फैला गड़बड़ जाल,, माध्यमिक शिक्षक मण्डल के नियमों को दरकिनार कर जिम्मेदारों ने कर दी शिक्षकों की युक्तिकरण,, विद्यालय में कुल दर्ज संख्या 7 और शिक्षक तीन सवालों के घेरे में ज़िम्मेदार.?

बलौदाबाजार जिले में फैला शिक्षकों की युक्तिकरण में गड़बड़ जाल,, माध्यमिक शिक्षक मण्डल के नियमों को दरकिनार कर जिम्मेदारों ने कर दी शिक्षकों की युक्तिकरण, जहां स्कूल में बच्चों की कुल दर्ज संख्या 7 और शिक्षक 3, जिम्मेदारो की लापरवाही और मिलीभगत से बलौदाबाजार जिले में शिक्षा व्यवस्था चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट,, जानकारी के बावजूद भी जिम्मेदार बने मुख दर्शक।

दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले का है, जहां वर्तमान में सरकारी शिक्षकों की युक्तिकरण को लेकर जिम्मेदारों द्वारा जमकर धांधली की गई है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बता दे की कसडोल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राजादेवरी संकुल केंद्र के शासकीय प्राथमिक मुंगुलभाठा स्कूल में नियम विरुद्ध शिक्षकों की युक्तिकरण किया गया है,, जानकारी के मुताबिक मुगलभाठा शासकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चों की कुल दर्ज संख्या 7 है और वहां वर्तमान में नियम विरुद्ध 3 शिक्षकों की युक्तिकरण कर दिया गया है, जिससे शिक्षा विभाग के इस कार्य शैली पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं यह सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि यदि विद्यालय में शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के अनुसार जिस विद्यालय में बच्चों की दर्ज संख्या कम होती है उन स्कूलों को समीपवर्ती विद्यालयों में मर्ज किया जा रहा है। मगर बलौदा बाजार जिले की कसडोल विकासखंड क्षेत्र के स्कूल में तीन-तीन शिक्षकों की युक्तिकरण कर दिया गया है। जबकि बलौदा बाजारबाजार जिले में ऐसे दर्जनों स्कूल है जिसमें बच्चों की दर्ज संख्या शिक्षा विभाग के नियमानुसार अधिक है वहां शिक्षकों की कमी के चले बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हो जा रहे है।

छत्तीसगढ़ में प्राथमिक स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 7 होने पर 3 शिक्षकों की युक्तिकरण के मामले में संकुल प्रभारी पर कार्यवाही की संभावना निम्नलिखित है:–

युक्तिकरण के नियम
– युक्तिकरण का उद्देश्य शिक्षकों का समान वितरण करना और संसाधनों का उचित उपयोग करना है।
– संकुल प्रभारी को युक्तिकरण के नियमों का पालन करना होता है और यह सुनिश्चित करना होता है कि शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यकता के अनुसार हो।

कार्यवाही की संभावना
– यदि संकुल प्रभारी ने युक्तिकरण के नियमों का पालन नहीं किया है और 7 बच्चों वाले स्कूल में 3 शिक्षकों की युक्तिकरण की है, तो उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा सकती है।
– जांच के बाद, यदि दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है, जैसे कि कारण बताओ नोटिस, वेतन वृद्धि रोकना, या पद से हटाना आदि।

विभागीय कार्रवाई
– विभागीय कार्रवाई के तहत, संकुल प्रभारी को अपने कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जा सकता है।
– यदि जांच में पाया जाता है कि संकुल प्रभारी ने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

स्पष्टीकरण मांगना
– संकुल प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है कि उन्होंने 7 बच्चों वाले स्कूल में 3 शिक्षकों की युक्तिकरण क्यों की।
– यदि उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है, तो आगे की कार्रवाई की जा सकती है।

बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पशु तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार।

0

बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पशु तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार।

बिलाईगढ़ (वीएनएस)। पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में बिलाईगढ़ और भटगांव थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को 13 जून को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?
30 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मिरचीद के नदी किनारे कुछ लोग आसपास के क्षेत्रों से मवेशियों को इकट्ठा कर रहे हैं और उन्हें झारखंड के बूचड़खाने ले जाने की तैयारी है। सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम नगरदा पहुंचकर घेराबंदी की और मिरचीद के नदी किनारे से 37 मवेशी (बैल) जब्त किए।

मौके से भागे आरोपी, तीन मोटरसाइकिल बरामद
कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके पर तीन मोटरसाइकिल (HF डिलक्स CG04 LV 3805, Honda SP CG22 U 1497, Pulsar CG11 BK 8223) छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मवेशियों की अनुमानित कीमत ₹1,85,000 और मोटरसाइकिलों की कीमत ₹1,20,000 आंकी है। कुल जब्ती की कीमत ₹3,05,000 है।

गिरफ्तार आरोपीगण – नाम व विवरण
खेमचंद यादव पिता जीवन यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम नगरदा, थाना बिलाईगढ़
टेकराम जाटवर पिता धनसाय जाटवर, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड 03, जागड़े मोहल्ला, ग्राम परसाडीह
भट्ठे उर्फ शिवरात्रि चंदेल, उम्र 42 वर्ष, निवासी राहौद, थाना शिवरीनारायण
रमेश यादव पिता बुड़गा राम यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी धरदेई

जांच में जुड़े अन्य नाम
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे अपने अन्य साथियों राजकुमार साहू निवासी मिरचीद और बुदरू यादव निवासी गंतुला के साथ मिलकर किसानों से गाय-बैल खरीदते थे और झारखंड के खरीदारों को बेच देते थे।

सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। 37 मवेशियों को शारीरिक परीक्षण के बाद गौशाला में सुरक्षित भेज दिया गया है।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी
उप निरीक्षक शिव कुमार धारी (थाना प्रभारी)
प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पटेल
आरक्षक हेमंत जाटवर, कमल कुर्रे, राजू साहू एवं थाना भटगांव का समस्त स्टाफ

भटगांव पुलिस की इस सटीक कार्रवाई ने एक संगठित पशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिला पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध पशु तस्करी करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

मोबाइल चोरी की वारदात का बहुत जल्द होगा खुलासा, चांपा थाना प्रभारी की सतर्कता से 10 घंटे में चोर गिरफ्तार

चांपा नगर में स्थित मोदी चौक पर देर रात एक मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर वहां रखे कीमती मोबाइल फोन चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

दुकानदार द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने पर चांपा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तुरंत टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज 10 घंटे के भीतर संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद चोरी गए अधिकांश मोबाइल बरामद कर लिए गए।

चोरी में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। चांपा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है और उनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच की जा रही है।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि सजग पुलिस बल और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को ज्यादा देर तक आज़ादी नहीं मिल सकती।

शहर की स्वच्छता में जुटे अधिकारी भोला सिंह: चांपा नगरवासियों की जुबान पर प्रशंसा

चांपा नगर में इन दिनों स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह की सक्रियता सुर्खियों में है। शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के उनके प्रयासों की चारों ओर सराहना हो रही है। सुबह होते ही वे स्वयं नगर के चौक-चौराहों पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हैं और सफाई कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हैं।

भोला सिंह का यह समर्पण और कार्य के प्रति ईमानदारी नगरवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है। पहले जहां सफाई व्यवस्था में लापरवाही दिखती थी, वहीं अब प्रतिदिन सुबह-सुबह सफाई कर्मचारी सक्रिय नजर आते हैं। कचरे के ढेर जो पहले आम बात थे, अब बहुत हद तक कम हो चुके हैं। गलियों और मुख्य सड़कों पर नियमित सफाई की जा रही है और कचरा संग्रहण के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

नगरवासियों का कहना है कि पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया जब कोई अधिकारी इस तरह फील्ड में उतरकर सफाई कार्य की निगरानी करे। भोला सिंह न सिर्फ निर्देश देते हैं, बल्कि कई बार स्वयं भी झाड़ू लेकर सफाई कार्य में हाथ बंटाते देखे गए हैं, जो उनके समर्पण को दर्शाता है।

इस अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।

भोला सिंह के नेतृत्व में चांपा नगर एक स्वच्छ और सुंदर शहर की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नगरवासियों ने उनके प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई है कि यह अभियान इसी तरह निरंतर जारी रहेगा।