Monday, October 27, 2025
No menu items!
Home Blog Page 13

गौ तस्करो का होगा भंडाफोड़, महासमुंद झलप से जुड़े मुख्य सरगने, ख़बर प्रकाश के बाद कभी भी गिर सकती है कार्यवाही की गाज..!

0
Oplus_131072

गौ तस्करो का होगा भंडाफोड़, महासमुंद झलप से जुड़े मुख्य सरगने, ख़बर प्रकाश के बाद कभी भी गिर सकती है कार्यवाही की गाज..!

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में इन दिनों का तस्करों का मामला लगातार सामने आ रहा है, बीते कुछ दिन पहले रात्रि कालीन रात के अंधेरों का सहारा लेते हुए कुछ गौ तस्करों द्वारा भारी पैमाने में गौ तस्कर किया जा रहा था। जो मीडिया टीम के कैमरे में कैद हो गए है, मड़वा गांव और महासमुंद जिले के एक छोटे गांव से जुड़े है मुख्य सरगने,,, जल्द होगा इन गौ तस्करो के नाम और गांव और विडियो के साथ खुलसा,, जहां खुलासा होने के बाद वीडियो के आधार पर गौ तस्करों के ठिकानों ने कभी भी गिर सकती है कार्यवाह की गाज।

कौन है ओ मास्टर माइंड खिलाड़ी जो अन्य जिलों के भोले भाले ग्रामीणो को शेयर मार्केट में पैसा जल्द डबल करने का झासा देकर जमकर कर रहा वसुली।

जांजगीर-चांपा जिले में एक ऐसा रहस्यमयी चेहरा सक्रिय है, जो खुद को शेयर मार्केट का जानकार बताकर दूसरे जिलों के भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने में जुटा है। “पैसा जल्दी डबल होगा” – इसी झूठे वादे की आड़ में यह मास्टर माइंड ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल कर रहा है। लेकिन उसकी असली पहचान अभी तक एक पहेली बनी हुई है।
इस खिलाड़ी का काम करने का तरीका बेहद चतुर है। सबसे पहले वह ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच बनाता है, खुद को निवेश सलाहकार या ब्रोकरेज एजेंट के रूप में पेश करता है, और फिर गरीब लोगों को जल्दी अमीर बनाने का सपना दिखाता है। शुरुआत में कुछ लोगों को मामूली लाभ देकर वह अपना विश्वास जमाता है। इसके बाद बड़ी रकम निवेश के नाम पर वसूल करता है और धीरे-धीरे गायब हो जाता है।
उसकी चालें इतनी सफाई से चली जाती हैं कि शिकार बने लोग शुरुआत में समझ ही नहीं पाते कि उनके साथ धोखा हो चुका है। लेकिन अब तक उसकी असली पहचान सामने नहीं आई है।
इस मास्टर माइंड के खिलाफ कई जिलों में ठगी करने की चर्चा जोर पकड़ रहा है
आखिर कौन है मास्टर माइंड खिलाड़ी।

बाइक चोर के ऊपर  शिवरीनारायण पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 1 चोर सहित एक वाहन जप्त,

0

बाइक चोर के ऊपर  शिवरीनारायण पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 1 चोर सहित एक वाहन जप्त,

जी हा दरअसल पूरा जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना का मामला है जहां पार्थी अनिकेत टंडन ने शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बाइक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गया है, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गया, जिसमें संदीप नायक नाम का युवक जो कि शिवरीनारायण निवासी है, जिसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, मामले में आरोपी संदीप नायक के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। साथ ही साथ शिवरीनारायण थाना प्रभारी ने क्षेत्र के जनता और पलको से की बच्चे ज्यादा मोबाईल चला रहे है नशे के आदि होते जा रहे है साथ ही साथ गलत संगत में जा रहे ऐसे बच्चो के ऊपर विशेष ध्यान दे और समझाइए देने की बात कही है।

जांबाज सैनिकों के सम्मान में नारी शक्ति की सिंदूर यात्रा

0

जांबाज सैनिकों के सम्मान में नारी शक्ति की सिंदूर यात्रा


खरौद/हिंदुस्तान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे राष्ट्र, प्रदेश, जिला, नगर गांव गांव में सैनिकों एवं देश के सशक्त नेतृत्व एवं करनल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर वयोमिका सिंह के शौर्य पराक्रम और सम्मान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े के मार्गदर्शन में नगर के मातृशक्तियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं महिला समूह, स्वच्छता दीदीयो, समाज सेवियों एवं नगर के वरिष्ठ जनों के साथ दिव्यांगों द्वारा  राष्ट्रीय ध्वज एवं भारत माता की जय हिंदुस्तान की सेना का जयकारा लगाते हुए नगर पंचायत कार्यालय भवन से बजरंग चौक होते हुए लक्ष्मणेश्वर मंदिर महामाया मंदिर मध्य नगरीय माक्षापारा होते हुए गांधी चौक में समापन किया गया इस अवसर पर महिलाओं द्वारा लाल साड़ी एवं सिंदूर लगाकर हाथ में राष्ट्रीय ध्वज ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान मुर्दाबाद के तख्ती के साथ राष्ट्रीय गीत के साथ सुबह-सुबह भीषण गर्मी में भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर ऑपरेशन सिंदूर यात्रा निकाला  गया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि  जिस तरह से पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हमारी बहनों एवं माताओ के समक्ष उनके पतियों को धर्म पूझ कर सिंदूर उजाड़ा था। इसीलिए भारतीय सैनिकों के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकवादी ठिकाना को लाल कर दिया गया यह  विकसित भारत है किसी तरह से  आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा  हमारे देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के सम्मान में यह यात्रा पूरे देश में गांव-गांव तक अति उत्साह से निकली जा रही है ।

साथ ही एल्डरमैन बसंत यादव, व्याख्याता मधुसूदन पटेल द्वारा देश के सेना के बारे में विस्तार से अपनी बात रखा गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुबोध शुक्ला उपाध्यक्ष महेश्वर यादव पाषर्दगण नेहरू राही हुलास राम साहू हे कृष्णा साहू परमानंद रोहिदास गेदबाई आदित्य दीपशिखा शोभित यादव अमेरिका बाई सतनामी नीलम यादव मनोरंजन यादव राम सहाय यादव सत्यम सिदार राजेश यादव चंद्रवती सोनी लव सोनी कृष्ण कुमार आदित्य राहुल यादव के साथ महिलाओं की बड़ी संख्याओं में उपस्थिति रही इस कार्यक्रम का संचालन शरद चंद्र शर्मा एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा किया गया।

ग्राम पंचायत केसला स्कूल के आन-बान और शान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इन बच्चों ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा में चयनित होकर बढ़ाया विद्यालय और गांव का मान..!

0

ग्राम पंचायत केसला स्कूल के आन-बान और शान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इन बच्चों ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा में चयनित होकर बढ़ाया विद्यालय और गांव का मान..!

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केसला से कु, यमुना पटेल एवं कु, दिपीका रोहिदास का राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा में चयनित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।इन दोनों बच्चों को कक्षा नवमी से बारहवीं कक्षा तक प्रति माह एक एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।💐💐💐💐💐

छत्तीसगढ़ बिलासपुर न्यायधानी में सूत सारथी समाज करेगा युवक युवती परिचय सम्मेलन महासम्मेलन की तैयारी जोरों पर।

0

छत्तीसगढ़ बिलासपुर न्यायधानी में सूत सारथी समाज करेगा युवक युवती परिचय सम्मेलन महासम्मेलन की तैयारी जोरों पर।

बिलासपुर – सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रांतीय महाबैठक रविवार दिनांक 18 मई को कस्तूरबा नगर सिंधी कालोनी बिलासपुर में प्रदेश अध्यक्ष श्री सरोज सारथी जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें पूरे प्रदेशभर के प्रदेश पदाधिकारी एवं समस्त जिले के जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारीगण शामिल हुए।


बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक लोगों ने एक स्वर में आगामी जून माह में 7 एवं 8 जून दिन शनिवार एवं रविवार को दो दिवसीय सामाजिक महासम्मेलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन की व्यापक तैयारी पर चर्चा किए एवं सामाजिक एकजुटता के लिए उक्त कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित करने निर्णय लिया।


इसके लिए विवाह योग्य युवक युवती को अधिक से अधिक संख्या में अपना बायोडाटा जमा करने एवं वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने का आह्वान समाज के लोगों ने किया है ।
बैठक के अंत में ग्राम पोता के नवनियुक्त सरपंच श्रीमती रूमा महेश सारथी एवं लैलूंगा नगर पंचायत पार्षद पति श्री शंभू सारथी का पुष्पगुच्छ एवं शाल से अभिनन्दन किया गया।


आज के बैठक में मुख्यरूप से सूत सारथी समाज के संरक्षक श्री प्रेम लाल सारथी,प्रदेश अध्यक्ष श्री सरोज सारथी, उपाध्यक्ष श्री एम आर बघेल,श्री मोहन ब्रम्ह, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गेंद राम सारथी,प्रदेश महासचिव श्री शिव सारथी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री गणेश सोनवानी,श्री दिलीप सूत सारथी प्रदेश युवाध्यक्ष श्री हेमंत सारथी उपाध्यक्ष श्री शंभू सारथी लैलूंगा जिला अध्यक्ष श्री सुरेश सारथी, केशव बंछोर,श्री पवन सारथी,श्री मनोज सारथी,श्री महेश सारथी,श्री दयाशंकर सारथी,श्री पंचू सारथी,युवा जिलाध्यक्ष श्री संदीप सोनवानी श्री आकृत सारथी,मधु सारथी, देसी सारथी राजेश सारथी शंकर सारथी गोपी सारथी रूम सारथी महेश सारथी रक राम सारथी राहुल सारथी अमित कुमार सारथी शारदा राम सारथी बाहोरिक सारथी मेला राम सारथी कमल प्रसाद प्रति संतोष कुमार सारथी रामकुमार साहनी समय लाल सारथी पदुमलाल सारथी रमेश कुमार सारथी,सूरज बली सहित बड़ी संख्या में सारथी समाज के लोग उपस्थित थे।
उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव श्री शिव सारथी ने दिया।

प्रवीण सोनी के निवास स्थान पर जाकर भाजपा नेताओं ने स्व.रामचरण सोनी गुरुजी को दी श्रद्धांजलि

15 मई को छत्तीसगढ़ हाथकरघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार एवं भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत कोरबा स्थित प्रवीण सोनी के निवास स्थान जाकर उनके दिवंगत पिता स्व.रामचरण सोनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए.एवं गरुण पुराण का श्रवण भी किए .ज्ञात हो कि गुरुजी के नाम से जाने , जाने वाले चांपा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता के रुप शुमार 93 वर्षीय रामचरण सोनी का 9 मई को निधन हो गया .वे उम्र के अंतिम पड़ाव मे कोरबा स्थित अपने छोटे पुत्र प्रवीण सोनी के पास रह रहे थे और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली थी .
भाजपा नेताओं से चर्चा करते हुए प्रवीण सोनी ने अपने पिता जी से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं जो पिताजी के अंतिम समय मे मुझे सेवा करने का अवसर मिला.
भाजपा नेता कमल देवांगन,कार्तिकेश्वर स्वर्णकार एवं अनंत थवाईत ने भी रामचरण सोनी गुरुजी के साथ बिताए राजनैतिक यात्राओं एवं सरस्वती शिशु मंदिर मे व्यवस्थापक सदस्य के नाते उनके योगदान को याद किया.

कनिष्ठ यंत्री बनाम अंगद की तरह पांव जमाए एक ही जगह पदस्थ अधिकारी मचा रहा धमाल अजातशत्रु अधिकारी पर किसका है छत्रछाया

चांपा विद्युत मंडल से लेकर एक ही मंडल के इर्द-गिर्द घूमने वाले कनिष्ठ यंत्री का आखिर किस अधिकारी का छत्रछाया है कि पिछले कई सालों से चांपा डिवीजन के आसपास ही अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं एक ही जगह में पदस्थ रहकर कार्य करने वाले यह कनिष्ठ यंत्री इन दिनों विद्युत मंडल में धमाल मचाए हुए हैं, बताया जाता है कि पहले लंबे समय तक चंपा मंडल कार्यालय में पदस्थ रहते हुए कई कारनामों को अंजाम देने के बाद आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सहाब बनाकर अपनी भूमिका को यादगार बन चुके हैं इसके पहले कुरदा सिवनी डिविजन, बमनीहडीह, सारागांव में पदस्थ रह कर अपनी लोहा मनवा चुके हैं यही नहीं उच्च अधिकारियों से घालमेल कर जहां भी मन पड़े वहां अपना पद स्थापना करवाने में माहिर कनिष्ठ यंत्री कई बार जिला मुख्यालय के निकट संचालित मड़वा पावर प्लांट में भी सहाब के ओहदे को चमत्कारी ढंग से निभा चुके हैं जब जी करता है किसी भी डिवीजन में जाकर सहाब गिरी करते हैं और जब मन करता है मड़वा पावर प्लांट में ड्यूटी बजा लिया जाता है आखिर इस तरह से पूरे जांजगीर चांपा जिले के विभिन्न स्थान पर मनचाहा ड्यूटी करने के नाम पर अजातशत्रु बने इस कनिष्ठ यंत्री के पीछे किन लोगों का हाथ है यह भी किसी रहस्य से काम नहीं है आखिर में कौन लोग हैं जो अपनी हित साधना के लिए इस अधिकारी को एक ही स्थान पर बनाए रखने के लिए विवश है लंबे समय से बिना ट्रांसफर के दंश झेले एक ही जिले में ड्यूटी करने के पीछे के रहस्य को जानने के लिए बहुत से लोग व्याकुल हुए जाते हैं लेकिन इनका एक ही स्थान पर पिछले कई सालों से जमे होने का तिलस्म लोगों की समझ से परे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय तक चांपा मंडल कार्यालय में पदस्थ रहकर अपनी व्यवहार कुशलता से छूट भैया लोगों के बीच खाति कमाने वाले इस अधिकारी कि बातें इन दिनों चर्चा में बनी हुई है

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र के बस्तर क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारी ने हमारे जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के जगदलपुर क्षेत्र के जिला अध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर और कार्यकारिणी सदस्य श्री देवनाथ ठाकुर के साथ बतमीजी और चिलाकर बात करते नजर आए।

0

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र के बस्तर क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारी ने हमारे जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के जगदलपुर क्षेत्र के जिला अध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर और कार्यकारिणी सदस्य श्री देवनाथ ठाकुर के साथ बतमीजी और चिलाकर बात करते नजर आए।

श्री देवनाथ ठाकुर समाज सेवक की खास रिपोर्ट।

रायपुर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला बस्तर क्षेत्र से एक बडी खबर सामने आ रही है।

जहां पर शासकी उचित मूल्य की दुकान दार हमारे जीनीयस प्रेस

एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के
श्री महेन्द सिंह ठाकुर और

कार्यकारिणी सदस्य श्री देवनाथ ठाकुर जी के साथ बतमीजी

करते नजर आए शासकीय उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारी।

जगदलपुर जिला बस्तर क्षेत्र से शासकीय उचित मूल्य की दुकान

की शिकायत मिली की राशन दुकान दार आम जनाता को राशन कम दे रहा है।

हमारे जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के जगदलपुर

जिला क्षेत्र जिला अध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर और

ल्कार्यकारिणी सदस्य श्री देवनाथ ठाकुर ने उस शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे

पहुंचकर वहां के कर्मचारी से जब बात की तो वहां हमारे पत्रकार

भाईयो को चिलाकर बात करने लगा।

जब हमारे पत्रकार साथीयो ने
परिचय देने के बाद भी गलत शब्दों का उपयोग करने लगा।

वहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान दार खुद को न्युज वाला बता रहा है।

बोलता है की मैं भी ब्युरो चीफ हुँ।

अब आप खुद ही देख सकते है की शासकीय उचित मूल्य की

दुकान दार कब से पत्रकार बन्ने लगे।

यहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत आडावाल

जनपद् पंचायत जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग) की दुकान की
जाँच कलेक्टर के द्वारा होनी चहिए।

महादेव सट्टा ऐप सरगने दिल्ली के साकेट नगर से फरार,, खबर लगने के बाद बदले अपना ठिकाना,, बंद कमरे में बैठकर खेल रहे पुलिस और मीडिया के साथ आंख मिचौली, जिसकी एक कड़ी जुड़ी बलौदाबाजार जिले के घटमड़वा (गिधौरी) से, जल्द होगा इस शख्स के नाम और काम का पर्दाफाश,,!

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

महादेव सट्टा ऐप सरगने दिल्ली के साकेट नगर से फरार,, खबर लगने के बाद बदले अपना ठिकाना,, बंद कमरे में बैठकर खेल रहे पुलिस और मीडिया के साथ आंख मिचौली, जिसकी एक कड़ी जुड़ी बलौदाबाजार जिले के घटमड़वा (गिधौरी) से, जल्द होगा इस शख्स के नाम और काम का पर्दाफाश,,!

👉🏻 सूत्रों के मुताबिक:– बलौदाबाजार में महादेव सट्टा ऐप का एक बड़ा सरगना छिपे हुए है, कसडोल के गिधौरी  परिक्षेत्र के घटमड़वा, व अन्य गांव से जुड़े है महादेव सट्टा ऐप के ये सरगने, जहां दिल्ली के साकेट नगर में बैठकर पूरे स्टेट को कर रहे थे ये लोग मॉनिटरिंग,, खबर लगने बाद बदले ये लोग अपना ठिकाना ,,उम्र कम और काम बड़े, अलग अलग खातों में करते है लाखों का ट्रांजेक्शन,,

विस्तार से:– सूत्रों से मिली जानकारी में अनुसार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव सट्टा ऐप के सरगना होने की बात सामने आ रही है, वही इस सट्टा ऐप के सूत्र रायपुर में रहकर इस काम को अंजाम दे रहे है। साथ ही साथ पैसे ट्रांसफर के लिए दूसरे के खाते का भी उपयोग कर रहे हैं, साथ ही साथ किसी व्यापारी के माध्यम से यह सट्टे के पैसे को ट्रांजैक्शन करते हैं। सूत्र से के मुताबिक इनके 17 ब्रांच होने की सूचना मिली है। गिधौरी थाना के आसपास के गांव के अंतर्गत महादेव सट्टा ऐप का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही इस खबर के बारे में स्पष्ट खुलासा हो सकता है। लेकिन पुलिस कब जांच करेगी ये देखने वाला सवाल है ?

आपको बता दे कि महादेव सट्टा ऐप का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से ये ऐप सुर्ख़ियों में आ गया है। इस ऐप को सरकार आने पिछले साल बैन कर दिया था. इसके मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही थी। सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में खलबली मची हुई है। आइए जानते हैं क्या है ये ऐप ?

 

जानें क्या है ये ऐप

 

महादेव बेटिंग ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया ऐप है। इस पर साइन इन करने वाले यूजर्स पोकर, चांस गेम्स और कार्ड गेम्स जैसे कई गेम खेल सकते थे. इस ऐप के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल , बैडमिंटन, टेनिस, जैसे खेलों में सट्टेबाजी भी की जाती थी। इसकी शुरुआत 2019 को छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर ने की थी।

महादेव सट्टा ऐप सरगने दिल्ली के साकेट नगर से फरार,, खबर लगने के बाद बदले अपना ठिकाना, जल्द होगा इन लोगों के लोकेशन सहित नाम के साथ उनके कारनामों का खुलासा।