Monday, October 27, 2025
No menu items!
Home Blog Page 15

बाबा भीमराव अंबेडकर जन्मजयंती पर चांपा शहर में निकली भव्य रैली।

0

बाबा भीमराव अंबेडकर जन्मजयंती पर चांपा शहर में निकली भव्य रैली।

जांजगीर-चांपा जिले ने बाबा भीमराव अंबेडकर जन्मजयंती के अवसर पर चांपा शहर में भव्य रैली का आयोजन किया गया, जहां रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया और बाबा भीमराव अंबेडकर की शिक्षाओं को अपनाने का संकल्प लिया। रैली का आयोजन चांपा नगर पालिका के मिनी माता वार्ड नंबर 16 के घटोली चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा और लोगों ने बाबा की जयकारों के साथ उनका स्वागत किया।

साथ ही साथ लोगों ने बाबा की तस्वीरें और बैनर लेकर रैली में भाग लिया और उनके संदेश को फैलाने का प्रयास किया। रैली के दौरान वार्ड नंबर 16 के पार्षद दुर्गा प्रसाद कुर्रे ने बाबा की शिक्षाओं पर चर्चा की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भागवत थवाईत के कुशल नेतृत्व में हुआ हनुमान जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन। 

0
Oplus_131072

युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भागवत थवाईत के कुशल नेतृत्व में हुआ हनुमान जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन।

बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत कटगी में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भागवत थवाईत के कुशल नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। बता दे कि ग्राम कटगी में हिन्दू पर्व पर आयोजन भागवत थवाईत युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं श्री राम सेन कटगी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के महापर्व भव्य शोभायात्रा निकाली और सभी ने अपने घरों से निकल कर बढ़ चढ़कर शोभायात्रा में अपनी उपस्तिथि दी।

 

🙏 जाय श्री हनुमान 🙏

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी हुए सम्मिलित.

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी ग्राम कुरदा में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सक्ति विधानसभा के लोकप्रिय विधायक, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ शासन माननीय चरण दास जी महंत जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी धीरेंद्र बाजपेई जी डी. बी. वेंचर्स चाम्पा, कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत कुरदा के यशस्वी सरपंच एवं बलौदा ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष नरसिंह साहू जी उपस्थित रहे.. सर्वप्रथम माननीय नेता प्रतिपक्ष के द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा,अर्चना कर क्षेत्र के विकास एंव सुख समृद्धि मांगा गया, तत्पश्चात सर्वप्रथम माननीय नेता प्रतिपक्ष का स्वागत फूलों की माला से ग्राम पंचायत के सरपंच नरसिंह साहू जी ने किया.. पुनः उसके बाद कुरदा कलस्टर के FLCRP श्रीमती विमला साहू, साथ मे कुरदा के भारत माता ग्राम संगठन के अध्यक्ष आशा साहू, सक्रिय महिला बसंती साहू साथ मे ग्राम संगठन के समस्त समूह की महिलाएं माननीय नेता प्रतिपक्ष का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया, और ग्राम कुरदा मे ग्राम संगठन की महिलाओं के लिए भवन की मांग की,उसके बाद ग्राम के युवाओं के साथ सभी क्रिकेट टीम के सदस्यों ने आदरणीय महंत जी का स्वागत कर खेल भवन की मांग किया.. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में, जनपद पंचायत सक्ति के पूर्व सीईओ रुद्र शरण साहू जी, विश्व हिंदू परिषद के जिला समरसता प्रमुख योगेश साहू, नरेंद्र साहू, रामसिंह क्षत्री,सदन नेताम,भीमसेन यादव प्रेमनाथ बरेठ, कृष्णा यादव, धनराज साहू, दीपक साहू, प्रकाश बरेठ, पंकज बरेठ, हेमंत यादव, अतुल देवांगन, युगल यादव, राहुल बरेठ, सन्नी बरेठ, सन्नी नेताम, बब्बू धीवर, अजेश यादव, सम्मे लाल यादव,गोविंद यादव, पूनम यादव, तुलेश यादव, मोनू यादव, अजय यादव, कमलेश बरेठ, नरेंद्र बरेठ, रैंबो बरेठ, सोमदास महंत, लखन यादव, कीर्तन बरेठ, रामकुमार यादव, धनंजय साहू, बलदेव बरेठ, ग्राम पंचायत महूदा के सरपंच प्रतिनिधि लाला साहू, भवानी श्रीवास ,ग्राम उचभिट्टी के सरपंच, ग्राम पंचायत बालपुर के सरपंच की गरिमामयी उपस्थिति रही…

परिचय एवं विवाह सम्मेलन के नाम से 15 अप्रेल को रायपुर मे होगा सामाजिक महाकुंभ, मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री सहित सांसद विधायक भी होंगे शामिल

परिचय एवं विवाह सम्मेलन के नाम से 15 अप्रेल

15 अप्रेल को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़(पंजीकृत) द्वारा भव्य रूप से युवक युवती परिचय एवं विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है .
उक्त जानकारी देते हुए अनंत थवाईत ने बताया कि इस आयोजन मे चौरसिया,बरई , थवाईत, तंबोली, पंसारी, महोबिया, कुमरावत आदि नाम से संबोधित किए जाने वाले समाज के सभी घटक उपस्थित रहेंगे इसी कारण इसे चौरसिया समाज का महाकुंभ कहना शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

अनंत थवाईत ने आगे बताया कि इस सम्मेलन मे चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय , उपमुख्यमंत्री अरुण साव ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है.उन्होंने सम्मेलन मे उपस्थित रहने का भरोसा भी दिलाया है .

अनंत थवाईत ने आगे बताया कि चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ की अगुवाई मे प्रथम बार इस तरह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है .इस आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ मे रहने वाले चौरसिया,बरई समाज के लोगों के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों मे रहने वाले एवं क्षेत्रानुसार संबोधित होने वाले चौरसिया ,बरई, थवाईत, तंबोली,कुमरावत, पंसारी महोबिया,मंडल , मोदी, आदि समाज के लोगों मे उत्साह बना हुआ है.
सम्मेलन का प्रचार-प्रसार,और सम्मेलन मे मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री तथा विधायक, सांसद आदि की संभावित उपस्थिति को देखकर निश्चित रूप से यह आयोजन चौरसिया बरई समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.और समाज संकीर्ण मानसिकता से उपर उठकर नई उर्जा के साथ संगठित होगा.
अनंत थवाईत ने क्षेत्र के बरई तंबोली समाज के लोगों को रायपुर मे होने वाले इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है .

ग्राम पंचायत केसला के 3 बेटियों ने बढ़ाया गांव और विद्यालय का मान,,

0

ग्राम पंचायत केसला के 3 बेटियों ने बढ़ाया गांव और विद्यालय का मान,,

बता दे कि जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड में शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में दिनांक 11/04/2025 दिन शुक्रवार को विकास खण्ड स्तरीय शिखर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत केसला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के तीन छात्राएं कु.निशा यादव, कु. भारती साहू, कु. दिपीका रोहिदास ने उत्तीर्ण होकर विद्यालय और गांव का मान बढ़ाया है, चयन हुआ है। जहां विद्यालय के प्रधान बलिराम देवांगन जी ने शाला परिवार की ओर से सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ग्राम पंचायत केसला में हुआ लाखों का चावल घोटाला, कई वर्ष गुजर जाने के बाद अब तक नहीं हुई मामले में कोई ठोस कार्यवाही सवालों के घेरे में जिम्मेदार अधिकारी।

0

ग्राम पंचायत केसला में हुआ लाखों का चावल घोटाला, कई वर्ष गुजर जाने के बाद अब तक नहीं हुई मामले में कोई ठोस कार्यवाही सवालों के घेरे में जिम्मेदार अधिकारी।

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत केसला में हुआ लाखों का चावल घोटाला, कई वर्ष गुजर जाने के बाद अब तक नहीं हुई मामले में कोई ठोस कार्यवाही,, सवालों के घेरे में जिम्मेदार अधिकारी, मामले को लेकर वर्तमान सरपंच अम्बिका यादव ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर कार्यालय में की शिकायत।

जी हा ग्राम पंचायत केसला के पीडीएस दुकान में हुआ लाखों का चावल घोटाला,, शिकायत के बाद कई वर्ष गुजर गया उसके बाद भी खाद्य विभाग के अधिकारी मौन,, जहां ग्रामीणों की समस्या को लेकर मामले में वर्तमान सरपंच अम्बिका यादव ने गांव वालों के साथ कलेक्टर कार्यालय में की शिकायत। बता दे कि जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला का मामला है, जहां 2021-22 में पूरे 1 माह के चावल के गमन का मामला सामने आया था जिसमें कई बार शिकायत किया जा चुका है,, मगर मामले में अधिकारी खानदनपूर्ति की कार्यवाही कर मामले को चलता कर दिए,, अब लगभग 3 वर्ष गुजर गया मगर ग्राम पंचायत केसला के ग्रामीणों को अभी तक पूरे एक माह का चावल नहीं मिला पाया है, जिसके वजह से ग्रामीण काफी परेशान है। जहां गांव वालों की समस्या को लेकर वर्तमान सरपंच अम्बिका यादव ने पूरे गांव वालों के साथ जाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में खाद्य विभाग और एसडीम के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मामले जांच कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

तो वही दूसरी तरफ मामले ने खाद्य विभाग के अधिकारी मीडिया के बयान देने से बचते नजर आए,, जिससे साफ पता चलता है कि चावल घोटाले मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों की साफ संलिप्तता नजर आ रही है तभी तो 3 वर्ष गुजर जाने के बाद चावल घोटाले मामले में अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।

खबरें सच तक न्यूज़ के खबर पर लगी मुहर,,, नवागढ़ जनपद पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष बने राजेश रोशन सुल्तानिया जी,, दो प्रत्याशियों को मात देकर प्रचण्ड मतों से कराई अपनी जीत दर्ज, समर्थकों में खुशी महौल,, नवनिर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष ने किया सभी का आभार व्यक्त।

0

खबरें सच तक न्यूज़ के खबर पर लगी मुहर,,, नवागढ़ जनपद पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष बने राजेश रोशन सुल्तानिया जी,, दो प्रत्याशियों को मात देकर प्रचण्ड मतों से कराई अपनी जीत दर्ज, समर्थकों में खुशी महौल,, नवनिर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष ने किया सभी का आभार व्यक्त।

जांजगीर-चांपा जिले नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में सरपंच संघ अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे ग्राम पंचायत तुसली के नवनिर्वाचित सरपंच राजेश रोशन सुल्तानिया ने दो प्रत्याशियों को मात देकर प्रचंड मतों से कराई अपनी जीत दर्ज,, समर्थकों में खुशी का महौल, जहां निर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश रोशन सुल्तानिया ने सभी का किया आभार व्यक्त,, बधाई देने के लिए चाहने वालों की लगी लंबी कतारे।

बता से कि वक़ालत के क्षेत्र में जाने-माने वकील के नाम से जाने जाते है राजेश रोशन सुल्तानिया जी,, जिन्होंने काफ़ी वर्षों से आम जनता के बीच रहकर अपनी सेवा दी है। साथ ही साथ ग्राम पंचायत तुलसी में सरपंच चुनाव में एक तरफा जीत दर्ज कराई थी,, जिसके बाद नवागढ़ जनपद पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे थे,, जहां राजेश रोशन सुल्तानिया ने आज चुनाव में 2 प्रत्याशियों को मात देते हुए अपनी जीत दर्ज कराई है।

जहां उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये जीत केवल जनता और उनके समर्थकों की जीत है,, साथ ही साथ कहा कि क्षेत्र कि समस्त गांव के सरपंच से जितना उनको समर्थन मिला वैसे ही क्षेत्र के लोगों का भी आपार रूप से राजेश रोशन सुल्तानिया को समर्थन और प्यार मिला,, और उनके ही आशीर्वाद से आज नवागढ़ जनपद पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया हूं।

गांव में अपने सरल स्वभाव और जनहित के मुद्दों पर काम कर जनसेवक के रूप में जाने जाते है राजेश रोशन सुल्तानिया जी।

Oplus_131072

आपको बता दे कि ग्राम पंचायत तुलसी के इतिहास में पहली बार एक तरफा जीत का डंका बजाने वाले राजेश रोशन सुल्तानिया जी,, इस बार नवागढ़ जनपद पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष चुने गए है।

बता दे कि नवागढ़ जनपद पंचायत में सरपंच संघ के लिए दावेदारी पेश कर रहे तुलसी के सरपंच राजेश रोशन सुल्तानिया के खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए उनके जीत का दवा खबरें सच तक न्यूज़ चैनल में किया गया था,,, जिस ख़बर पर मुहर लगते हुए आज राजेश रोशन सुल्तानिया नवागढ़ जनपद पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष बने। किया चैनल और समर्थकों का आभार व्यक्त।

👉🏻 सूचना देने के बाद घंटों बीत गया मगर नहीं रुका अवैध निर्माण का कार्य,, कही अधिकारियों की मिली भगत से तो नहीं हो रहा नवागढ़ राछाभाटा के शासकीय जमीन में मकान निर्माण,, बेजाकब्जा धारी को नहीं रहा प्रशासनिक अधिकारियों का खौफ,, तहसील कार्यालय के सामने खुलेआम कर रहे छत ढलाई, इतने में भी जिम्मेदार मौन..!

0

👉🏻 सूचना देने के बाद घंटों बीत गया मगर नहीं रुका अवैध निर्माण का कार्य,, कही अधिकारियों की मिली भगत से तो नहीं हो रहा नवागढ़ राछाभाटा के शासकीय जमीन में मकान निर्माण,, बेजाकब्जा धारी को नहीं रहा प्रशासनिक अधिकारियों का खौफ,, तहसील कार्यालय के सामने खुलेआम कर रहे छत ढलाई, इतने में भी जिम्मेदार मौन..!

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ राछाभाटा में इन दोनों शासकीय ज़मीन पर कब्जा कर, मकान निर्माण का कार्य जोरो पर है, जहां खुलेआम बेजा कब्जाधारी तहसील कार्यालय के सामने को ही कब्जा करके मकान निर्माण के कार्य को अंजाम दे रहे है,, इतने में भी जिम्मेदार अधिकारी मौन है। ऐसा नहीं है कि मामले की जानकारी नवागढ़ नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों को नहीं है सभी को बार-बार शिकायत के बावजूद भी इन बेजाकब्जा धारियों के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिलता।

ताजा मामला नवागढ़ राछाभाटा के तहसील कार्यालय का है, जहां तहलील कार्यालय के सामने शासकीय ज़मीन को कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा है, कुछ दिन पूर्व में कब्ज़ा धारी के सामनो को जप्त किया गया था, मगर इस रविवार को छुट्टी के आड़ में अधिकारियों से साठ-गांठ करके अवैध मकान का छत ढलाई का कार्य किया जा रहा है। मामले की सूचना देने के लिए मीडिया को टीम प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगाते है तो अधिकारी मीडिया के फोन को उठाना भी मुनासिफ नहीं समझ रहे है। जिससे नवागढ़ तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों के ऊपर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

सफलता की कहानी👉 मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़कर युवाओं को मिल रही आत्मनिर्भरता की राह।

0

सफलता की कहानी👉 मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़कर युवाओं को मिल रही आत्मनिर्भरता की राह।

कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर मिल रहे रोजगार के नए अवसर

 

*जिले के 17 कौशल विकास केंद्रों से इस वर्ष 596 लोगों ने प्राप्त किया विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण*

बिलासपुर, 01 अप्रैल 2025/जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं, महिलाओं को मिल रहे रोजगार के विभिन्न अवसर। जिले के 17 कौशल विकास केंद्रों से इस वर्ष 596 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और आत्मनिर्भर बनें। योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है,जिससे लोग आत्मनिर्भर बन कर आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले में 17 केंद्र हैं जिनमें इस वर्ष 596 युवाओं ने विभिन्न ट्रेड के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया और उनके लिए रोजगार के कई अवसर बनें। कोनी के महिला आईटीआई, में योजना के तहत विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटीपार्लर कोर्स, सिलाई प्रशिक्षण, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, राज मिस्त्री, डेस्कटॉप पब्लिकेशन जैसे कोर्स शामिल हैं।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को रोजगार के विभिन्न अवसर प्राप्त हो रहे हैं। योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर सुश्री रंजिता पटेल, रीता यादव, ऋतु यादव और द्रौपदी निषाद रोजगार प्राप्त कर चुकी हैं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का कोर्स करने के बाद ये जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रही है, लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि इस कौशल विकास प्रशिक्षण से वे आत्मनिर्भर बनने में सक्षम हो पाई हैं, अन्यथा अल्प शिक्षा के कारण उनके लिए बेहतर रोजगार के अवसर मिलना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से पहले वे बेरोजगार थें, लेकिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाइ उन्हें नौकरी मिल गई है जिससे वे अपने परिवार को आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। वहीं अनेक हितग्राहियों ने विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर दिया है, और आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से संबल दे रहे हैं सभी हितग्राहियों ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (MMKVY) राज्य के युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर बढ़ाना है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री उमाकांत पटेल ने बताया कि इस योजना मे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किए जा रहे है जिनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत योग प्रशिक्षक, नल जल योजना के लिए जल वितरण संचालक, सोलर पैनल ऑपरेटर, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राजमिस्त्री प्रशिक्षण भी’शामिल किया गया है।

*योजना की मुख्य विशेषताएं-*

विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमः योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध हैं, जैसे प्लंबर, टेक्नीशियन, दर्जी, कढ़ाई-बुनाई, ब्यूटी पार्लर, राजमिस्त्री। निःशुल्क प्रशिक्षणः सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा भी लाभान्वित हो सकते हैं। प्रमाणपत्र प्रदान करना- प्रशिक्षण पूर्ण करने पर युवाओं को प्रमाणपत्र दिए जाते हैं, जो उनके कौशल की मान्यता प्रदान करते हैं। रोजगार सहायताः प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार मेले और प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

*पात्रता और आवेदन प्रक्रिया-*

राज्य के 14 से 45 वर्ष की आयु के युवा, जो किसी भी शैक्षणिक पृष्ठभूमि से हों और स्कूली और कॉलेज शिक्षा छोड़ चुके हों, इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। योजना के विषय में अधिक जानकारी cssda.cg.nic.in पर की जा सकती है व आवेदन भी इस माध्यम से किया जा सकता है। योजना के विषय में जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय और निकटतम आजीविका महाविद्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।

दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

0

दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

दिनांक 1 अप्रैल, 2025 मंगलवार को मंगला चौक स्थित सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली आई ए एस अकादमी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था के संस्थापक स्वर्गीय श्री शिव प्रसाद चतुर्वेदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। आयोजनकर्ता के रूप में शिव-जानकी वेलफेयर फाऊंडेशन एवं एकता ब्लड बैंक एण्ड थैलेसेमिया सोसायटी बिलासपुर ने सहयोग दिया। आयोजन में संस्था के शिक्षकों, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आसपास के क्षेत्रों से विभिन्न गणमान्य नागरिक भी इसमें शामिल हुए।

इस शिविर में 116 यूनिट ब्लड रक्तदान कर यह संदेश दिया गया कि आपका छोटा सा प्रयास लोगों के जीवन की बड़ी आस बन सकता है। संस्था के फाऊंडर डायरेक्टर श्री सौरभ चतुर्वेदी ने स्वयं रक्तदान करते हुए युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को ऐसे सामाजिक दायित्वों के लिए अधिक से अधिक सामने आना चाहिए। सभी युवाओं को ऐसे आयोजनों से लगातार जुड़ना चाहिए ताकि बिलासपुर और छत्तीसगढ़ को रोगमुक्त बनाने के सरकार के अभियान में शामिल हो सके। इस अवसर पर संस्था के मुख्य प्रबंधक श्रीमति विद्या चतुर्वेदी ने रक्तदान करने वाले सभी नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया और उनका आभार जताया।