Monday, October 27, 2025
No menu items!
Home Blog Page 16

शिवरीनारायण थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के आते ही जुआरियों  के ऊपर गिरी गाज,,  शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी खार में जुआ खेलने वाले 12 जुवाड़ीयानो को पकड़ने में मिली सफलता थाना शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

0

शिवरीनारायण थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के आते ही जुआरियों  के ऊपर गिरी गाज,,  शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी खार में जुआ खेलने वाले 12 जुवाड़ीयानो को पकड़ने में मिली सफलता थाना शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

 

*⏺️ आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 56000/रूपये को किया बरामद*

 

⏩ *श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के दिशा निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में *SDOP चांपा श्री यदुमणी सिदार* के कुशल मार्ग दर्शन में दिनांक 01.04.25 को मुखबिर सूचना मिला कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 12 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से जुमला कुल 56000/₹ बरामद किया जाकर सभी जुवाड़ीयानो को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।

 

⏩ *आरोपियों के नाम*

 

01. जयशंकर साहू उम्र 38 वर्ष निवासी कोहका थाना शिवरीनारायण

02. हेमंत साहू उम्र 35 साल निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण

03. संतोष जांगडे उम्र 46 साल निवासी महका थाना शिवरीनारायण

04. मनोज कुमार उम्र 32 साल निवासी बेल्हा थाना शिवरीनारायण

5. मनीराम वैष्णव उम्र 32 साल निवासी लोहर्सी थाना शिवरीनारायण

6. तिलेश्वर साहू उम्र 35 साल निवासी लोहर्सी थाना शिवरीनारायण

7. विनेाद कुमार कश्यप उम्र 30 साल निवासी लोहर्सी थाना शिवरीनारायण

08. भागवत साहू उम्र 52 साल निवासी लोहर्सी थाना शिवरीनारायण

09. मोचन साहू उम्र 30 साल निवासी लोहर्सी थाना शिवरीनारायण

10. अश्वनी साहू उम्र 40 साल निवासी धरदेई थाना शिवरीनारायण

11. सोनाउ केंवट उम्र 30 साल निवासी धरदेई थाना शिवरीनारायण

12. गोपेश साहू उम्र 27 साल निवासी धरदेई थाना शिवरीनारायण

 

⏩ उपरोक्त जुआ रेड के कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक भास्कर शर्मा, ASI नरेंद्र शुक्ला, प्रमोद महार, प्रधान तारिकेश पांण्डेय आरक्षक तेरस साहू, रामकुमार कश्यप, विकाश शर्मा, द्वारीका साहू, महेंद्र राज, टुकेश्वर डनसेना, शैलेंद्र सूर्यवंशी, सैनिक जय प्रसाद कठौतिया, राधेश्याम कश्यप थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

देवनाथ ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य,कुमारी गीता बघेल जिला उपध्यक्ष ने नव संवत्सर,चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

0
Oplus_131072

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से श्री देवनाथ ठाकुर समाज सेवक की रिपोर्ट।

छत्तीसगढ़ के जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश

 

तिवारी,समाज सेविका श्रीमती सुभद्रा यादव,जिला अध्यक्ष श्रीमती चंद्रा मिश्रा,जिला

 

उपध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर,जिला वरिष्ठ उपध्यक्ष

श्री महाजन सिंह नागे,श्री

 

देवनाथ ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य,कुमारी गीता बघेल जिला उपध्यक्ष ने नव संवत्सर,चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

 

रायपुर छत्तीसगढ़ के

जीनीयस प्रेस एसोसिएशन

रायपुर (छ.ग) के प्रदेश अध्यक्ष

 

श्री अखिलेश तिवारी,समाज सेविका श्रीमती सुभद्रा यादव,

जिला अध्यक्ष श्रीमती चंद्रा

 

मिश्रा,जिला उपध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर,जिला वरिष्ठ उपध्यक्ष,श्री महाजन सिंह नागे,

 

श्री देवनाथ ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य,कुमारी गीता बघेल जिला उपध्यक्ष,श्री प्रतीक सिंह ठाकुर

 

कार्यकारिणी सदस्य,श्री अमर दीप सिहं भदौरिया कार्यकारिणी सदस्य,श्री जगदीश कनोजीया

 

जिला संगठन मंत्री,श्री प्राणेश पाडे समाज सेवक,श्री शैलेन्द

 

ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य,

श्री करन यादव तहसील अध्यक्ष,

 

श्री मनीष ठाकुर जिला सोशल मीडिया सचिव,श्री संजय शर्मा जिला मीडिया प्रभारी,श्री उमेश

 

कु समाज सेवक,श्रीमती धनमती प्रजापति कार्यकारिणी सदस्य ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि, नव संवत्सर और गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

 

उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों के जीवन में सुख,

 

समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की है।

 

श्री अखिलेश तिवारी,श्रीमती सुभद्रा यादव,श्रीमती चंद्रा मिश्रा,श्री रुपेश कु सगरवंशी,

 

श्री लिलेश यादव,श्रीमती रमा देवांगन,श्री महेन्द सिंह ठाकुर,

श्रीमती धनमती प्रजापति,श्री

 

महाजन सिंह नागे,श्री देवनाथ ठाकुर,कुमारी गीता बघेल ने कहा कि चैत्र माह के

 

प्रथम दिन से हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ होता है।

 

जो नव ऊर्जा, नव संकल्प और नव चेतना का प्रतीक है।

 

इसी दिन से शक्ति उपासना के पर्व नवरात्रि का आरंभ भी होता है।

 

जो पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।

 

उन्होंने कहा कि गुड़ी पड़वा, महाराष्ट्र सहित देश के कई

 

हिस्सों में नए वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।

 

यह पर्व आशा, उत्साह और सांस्कृतिक गौरव का उत्सव है।

 

जिसे विशेष रूप से महाराष्ट्रीयन नववर्ष के रूप में मनाया जाता है।

 

श्री अखिलेश तिवारी,श्रीमती सुभद्रा यादव,श्रीमती चंद्रा मिश्रा,

श्री महेन्द सिंह ठाकुर,श्री

 

महाजन सिंह नागे,श्री देवनाथ ठाकुर,कुमारी गीता बघेल,

 

श्री प्रतीक सिंह ठाकुर,श्रीमती धनमती प्रजापति ने छत्तीसगढ़

 

की देवी परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि मां शीतला, मां

 

दंतेश्वरी, महामाया, बम्लेश्वरी, कंकाली, बिलईमाता, चंद्रहासिनी

 

देवी जैसे देवी स्वरूपों में हमारी आस्था रची-बसी है।

 

उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन दिनों में छत्तीसगढ़ की

 

धरती भक्ति, साधना और शक्ति के रंग में रंग जाती है।

 

देवी आराधना से सामाजिक समरसता, ऊर्जा और आंतरिक चेतना का संचार होता है।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2025 मे कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर (छ.ग) के (IG) के द्वारा जीनीयस प्रेस एसोसिएश रायपुर (छ.ग) के जिला उपध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

0

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से कुमारी गीता बघेल समाज सेविका की रिपोर्ट।

 

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2025 मे कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर (छ.ग) के (IG) के द्वारा जीनीयस प्रेस एसोसिएश रायपुर (छ.ग) के जिला उपध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

 

रायपुर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला क्षेत्र मे आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2025 के

 

तहत घायल व्यक्ति की सहायता कर गुड सेमेरिटन नेक इंसान का कार्य किया गया है।

 

इस नेक व उत्कृष्ट कार्य के लिए

कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला

 

बस्तर (छ.ग) के (IG) के द्वारा

श्री महेन्द सिंह ठाकुर जी को

 

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

 

बस्तर पुलिस आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

 

श्री महेन्द सिंह ठाकुर जी ने जगदलपुर क्षेत्र और जीनीयस

 

प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की संस्था का नाम रोशन किया है।

 

श्री महेन्द सिंह ठाकुर जी ने बताया की हमारे संस्था के प्रदेश

 

अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी,

समाज सेविका श्रीमती सुभद्रा

 

यादव जी का मार्गदर्शन हमेशा बना रहेता है।

 

जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की टीम ने श्री

 

महेन्द सिंह ठाकुर जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

 

इस कार्याक्रम शांति हुए पुलिस विभाग के अधिकारी और

 

जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी,समाज

 

सेविका श्रीमती सुभद्रा यादव,

जिला अध्यक्ष श्रीमती चंद्रा मिश्रा,जिला उपध्यक्ष श्री महेन्द

 

सिंह ठाकुर,जिला वरिष्ठ उपध्यक्ष

श्री महाजन सिंह नागे,श्री देवनाथ ठाकुर कार्यकारिणी

 

सदस्य,जिला उपध्यक्ष कुमारी गीता बघेल,श्री प्रतीक सिंह ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य,

 

श्री अमर दीप सिहं भदौरिया कार्यकारिणी सदस्य,जिला संगठन मंत्री श्री जगदीश

 

कनोजीया,तहसील अध्यक्ष

श्री करन यादव,जिला सोशल

 

मीडिया सचिव श्री मनीष ठाकुर,

जिला मीडिया प्रभारी श्री संजय शर्मा।

 

आदि लोग शामिल हुए है।

नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र से सरपंच अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार राजेश रोशन सुल्तानिया,, वक़ालत के क्षेत्र में भी काफ़ी वर्षों से दिए है अपनी सेवा।

0

नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र से सरपंच अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार राजेश रोशन सुल्तानिया,, वक़ालत के क्षेत्र में भी काफ़ी वर्षों से दिए है अपनी सेवा।

जांजगीर-चांपा जिले नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में सरपंच संघ अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे ग्राम पंचायत तुसली के नवनिर्वाचित सरपंच राजेश रोशन सुल्तानिया जी, वक़ालत के क्षेत्र में जाने-माने वकील के नाम से जाने जाते है राजेश रोशन सुल्तानिया जी,, जिन्होंने काफ़ी वर्षों से आम जनता के बीच रहकर अपनी सेवा दी है। जहां राजेश रोशन सुल्तानिया जी नवागढ़ जनपद पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रहे है,, क्षेत्र के समस्त गांव के सरपंच से जितना उनको समर्थन मिल रहा है वैसे ही क्षेत्र के लोगों का भी आपार रूप से राजेश रोशन सुल्तानिया को समर्थन और प्यार मिल रहा है।

गांव में अपने सरल स्वभाव और जनहित के मुद्दों पर काम कर जनसेवक के रूप में जाने जाते है राजेश रोशन सुल्तानिया जी।

आपको बता दे कि ग्राम पंचायत तुलसी के इतिहास में पहली बार एक तरफा जीत का डंका बजाने वाले राजेश रोशन सुल्तानिया जी,, इस बार नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र से सरपंच अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं, जो कि क्षेत्र के विकास करने के लिए भी प्रबल दावेदार हैं।

चांपा के कृष्णा अस्पताल के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप, परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे

चांपा शहर के प्रसिद्ध कृष्णा अस्पताल के एक डॉक्टर पर एक महिला ने अशोभनीय व्यवहार और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना की खबर फैलते ही महिला के परिजन सहित समाज के अन्य लोग अस्पताल में आक्रोशित होकर जमा हो गए।

घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी भीड़ एकत्रित हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। चांपा पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गया है।

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अस्पताल प्रशासन से भी जवाब तलब किया गया है। वहीं, पीड़ित महिला और उसके परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा और रोष देखने को मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी:– कोयले की काली कमाई के लिये भाजपाईयों में गोली बारी,,

0

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी:– कोयले की काली कमाई के लिये भाजपाईयों में गोली बारी,,

 

प्रदेश के कोयला खदानों में भाजपाई ट्रांसपोर्टरों से 50 रू. टन वसूल रहे

 

भाजपा राज में खनन, रेत, कोल माफिया बेलगाम

 

रायपुर/29 मार्च 2025। भाजपा के राज में खनन, रेत, कोल माफिया बेलगाम हो गये है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोयले के कारोबार करने में वर्चस्व के लिये कोरबा जिले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दिया। बताते है कि कोयला के कारोबार में वसूली का यह झगड़ा महिनों से चल रहा था। सत्ता के संरक्षण से दोनो पक्ष एक दूसरे को धमका रहे थे, घंटो गोलीबारी, खूनी संघर्ष के बाद प्रभावशाली भाजपा नेता ने दूसरे की हत्या कर दिया है। यही है विष्णु का सुशासन, जहां पर सरेआम अवैध धंधे के लिये हत्या हो रही है।

 

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोल, खनिज और परिवहन विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है। मुख्यमंत्री के विभाग में भर्राशाही हो रही है। भाजपाई सरेआम ट्रांसपोर्टरों से 50 रू. टन वसूली की डिमांड कर रहे जो नहीं दे रहा उनको धमकाया जाता है। प्रशासन से प्रताड़ित करवाया जाता है या फिर गोली मारकर हत्या कर दिया जाता है। पूरे प्रदेश एक भी ऐसी कोयला खदान नहीं है जहां पर बिना वसूली के कोई ट्रक कोयला नहीं ले जा सकती है। सरकार पिटपास के साथ सत्ता के संरक्षण में अवैध उगाही केन्द्रों से भी परमिशन लेने की अनिर्वायता हो गयी है।

 

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इसके पहले भी रायगढ़ के उड़ीसा बार्डर पर भी कोयले एवं खनन के झगड़े के कारण ढाई से तीन घंटे तक दो पक्षों के बीच गोली बारी चली थी। उसके जो मुख्य आरोपी था उसे प्रदेश के वित्त मंत्री का संरक्षण मिला हुआ था। उसकी फोटो वित्त मंत्री के साथ सामने आई थी। रेत माफिया का मकडजाल पूरे प्रदेश में फैल चुका है। भाजपाई सत्ताधीशों के संरक्षण के रेत के अवैध उत्खनन के लिये खूनी संघर्ष तो राज्य में आम हो चुका है।

 

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के साथ ही प्रदेश में जंगल राज आ गया है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं। पूरे प्रदेश में अवैध माइनिंग का कारोबार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संरक्षण में फल-फूल रहा है। खनन माफिया भारतीय जनता पार्टी के सरकार में इतने बेफिक्र हो गए हैं की खुलेआम माइनिंग अधिकारियों कर्मचारीयों की पिटाई कर रहे हैं। गरियाबंद में खनिज इंस्पेक्टर सहित अनेकों कर्मचारीयों की पिटाई, रायपुर जिले के आरंग के पास समोदा के हरदीडीह रेत घाट में खनिज विभाग के 16 अधिकारी, कर्मचारियों को अवैध खनन माफिया के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आरोप है कि उसके बाद खनिज विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सील की गई मशीन खुलवाई गई और कार्यवाही का पत्रक भी फाड़ दिया। कार्यवाही के नाम पर प्रशासन लीपा-पोती हुआ। बस्तर से लेकर सरगुजा के बलरामपुर तक कोरबा, रायगढ़ में भाजपा सरकार के संरक्षण में खनन माफिया सक्रिय है।

 

सुशील आनंद शुक्ला

अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

प्रधानमंत्री आवास घोटाले में, नवागढ़ जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी निभा रहे है अपनी भरपूर सहभागिता,, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में लगे आवास अधिकारी,,, फिर भी जिम्मेदार मौन..?

0

प्रधानमंत्री आवास घोटाले में, नवागढ़ जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी निभा रहे है अपनी भरपूर सहभागिता,, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में लगे आवास अधिकारी,,, फिर भी जिम्मेदार मौन..?

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर इस कदर धांधली चल रही है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे,, जहां पर जिओ टेकिंग अधिकारी से लेकर नवागढ़ जनपद सीईओ तक प्रधानमंत्री आवास घोटाले में संलिप्त नजर आ रहे हैं। तभी तो नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली की जा रही है जिम्मेदारों को बार-बार अवगत और शिकायत करने के बावजूद नवागढ़ जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में मुख दर्शक बने बैठे है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए मकान बनाने के बजाय पुराने मकान पर छत ढलाई करके प्रधानमंत्री आवास का ना दे दिया जाता है,, और यह पूरा कारनामा फ्री में नहीं होता, बल्कि इस पूरे कारनामों को अंजाम देने के लिए उपभोक्ताओं द्वारा जिओ टेकिंग अधिकारी से लेकर जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों को मोटी रकम दिए जाते है तब इस पूरे कारनामें को अंजाम दिया जाता है,, यह हम नहीं बल्कि नवागढ़ जनपद पंचायत में हो रहे प्रधानमंत्री आवास घोटाले साफ बयां कर रहे हैं, जहां कैसे पुराने घर पर छत ढलाई करके प्रधानमंत्री आवास का नाम दे दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास घोटाले जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं,,

ताजा मामला कहीं और का नहीं बल्कि नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुलसी का है,, जहां पुराने मकान पर ही छत ढलाई करके प्रधानमंत्री आवास निर्माण कर दिया गया है, और इस पूरे मामले में जिओ टेकिंग अधिकारी भरपूर सहभागिता निभा रहे हैं,, तभी तो इस तरीके से मकान निर्माण करने वाले उपभोक्ता के खाते में पैसे आ जाते हैं।

जब इस पूरे मामले को नवागढ़ जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की तो पूरे मामले में नवागढ़ जनपद पंचायत की जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं और इस तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले जिओ टेकिंग अधिकारी के ऊपर अब तक कोई कार्यवाही नहीं किए है।

थवाईत तंबोली महिला समिति द्वारा स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया चांपा पालिकाध्यक्ष, शिवरीनारायण नगरपंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद का किया गया सम्मान

चांपा..गत 23 मार्च को थवाईत तंबोली महिला समिति चांपा द्वारा ब्राह्मण पारा स्थिति हैप्पी भवन मे स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे नगरपालिका चांपा के अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिवरीनारायण नगरपंचायत के अध्यक्ष राहुल थवाईत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत वार्ड नं 5 के पार्षद महेन्द्र तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत, अधिवक्ता भीमन थवाईत उपस्थित थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता थवाईत तंबोली महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ने की .

सर्व प्रथम अतिथियों ने नगर की कुलदेवी मां समलेश्वरी की छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.तत्पश्चात श्रीमती सीमा थवाईत एवं सताक्षी थवाईत द्वारा समवेत स्वर मे अरपा पैरी की धार गीत प्रस्तुत किया गया, सांभवी थवाईत द्वारा अतिथियों के स्वागत मे गीत के साथ नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया.ओम प्रकाश थवाईत,शेखर थवाईत,संतराम तंबोली,डा.सुरेश थवाईत संतोष थवाईत अजय थवाईत शिव थवाईत,नरेश थवाईत आदि ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया.
थवाईत तंबोली महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ने स्वागत उद्बोधन दिया.
समिति का प्रतिवेदन रखते हुए श्रीमती शांति थवाईत ने समाज के लिए भवन निर्माण के लिए अतिथियों से सहयोग करने का अनुरोध किया.
मुख्य अतिथि चांपा पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने थवाईत तंबोली महिला समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के भवन निर्माण मे हर संभव सहयोग देने की बात कही.विशिष्ठ अतिथि शिवरीनारायण नगरपंचायत के अध्यक्ष राहुल थवाईत ने कहा कि भले ही आज मै शिवरीनारायण नगरपंचायत का अध्यक्ष हूं और अतिथि के रूप मे आपके सामने आया हूं लेकिन चांपा मे मेरा बचपन से नाता रहा है . उन्होंने महिला समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा चांपा की यह महिला समिति हमारे समाज का गौरव बढ़ा रही है . विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष जय थवाईत,वार्ड पार्षद महेन्द्र तिवारी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया.
श्रीमती गीता थवाईत, श्रीमती ऋचा थवाईत, श्रीमती नमिता थवाईत,श्रीमती कविता थवाईत, श्रीमती ममता थवाईत ने बारी बारी से सभी अतिथियों के अभिनंदन पत्र का वाचन किया तत्पश्चात समिति द्वारा अतिथियों को अभिनंदन पत्र ,श्री फल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राहुल थवाईत के साथ शिवरीनारायण नगरपंचायत के पार्षद डा.धर्मेन्द्र राम , सत्येन्द्र केंवट एवं कनस्दा के सरपंच अजय केंवट भी उपस्थित थे उनका भी स्वागत किया गया.
संतोष थवाईत एवं श्रीमती गायत्री थवाईत द्वारा अनंत थवाईत एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत चाबू को श्रीफल एवं शाल भेंट किया गया.

कार्यक्रम का संचालन अनंतं थवाईत ने किया तथा आभार प्रगट श्रीमती ममता थवाईत किया.
कार्यक्रम मे थवाईत तंबोली समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.

जस्ट पूछिंग,,,🤔    सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि राज्य में हुए स्थानीय निकायों के चुनाव रिजल्ट पर आलाकमान के कोप भाजन हुए शीर्ष नेता अब अपने बगले झांकते नजर आ रहे,,

0

जस्ट पूछिंग,,,🤔

 

सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि राज्य में हुए स्थानीय निकायों के चुनाव रिजल्ट पर आलाकमान के कोप भाजन हुए शीर्ष नेता अब अपने बगले झांकते नजर आ रहे,, इसी क्रम में 19 तारीख को काबिल और तेजतर्रार माने जाने वाले नेता और प्रदेश प्रभारी पायलट रायपुर पहुंचते हैं और कहते हैं कि यहां के निष्क्रिय नेताओं को हटाएं, और रिक्त पद जल्द भरो,,, दो दिन बाद हुक्म की तामील होती है और आनन फानन में 11 जिला अध्यक्ष बदल दिए जाते हैं,,,,,

 

अंतर्कलह के बीच आनन फानन में रायपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने 19–20 मार्च को कहा था,,,कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक खाली पदों को भरा जाएगा और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा,,,, उनके दौरे के ठीक बाद कांग्रेस ने 11 संगठन जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त कर दिए,,, तो क्या माना जा सकते है कि ये हटाए गए जिलाध्यक्ष निष्क्रिय थे,❓,, वही बाज़ार में चर्चा है कि अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में इनको निपटा दिया गया,,,, खैर ये पार्टी का अंदरूनी मामला है,,, लेकिन ये नियुक्ति वाकई दिलचस्प है,,,, कांग्रेस में नियुक्ति हो और शोर शराबा, हंगामा न हो ये बात कईयों दिग्गजों को पच नहीं रही,,,, कुछ नेताओं से रहा नहीं गया तो मुझसे भी संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने फोन घुमा दिए,, मैंने भी सीधे जानकारी नहीं होने की बात कह टरका दिया,, इसी बहाने कुछ दिन नेताओं के भी पेट में दर्द होता रहे,,,,,,

 

सुनने में आया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की है,,,, लेकिन दो दिन में लिस्ट जारी होना समझ से परे है,,, कईयों के मन में सवाल है कि क्या ये सूची पहले से तैयार थी,,, तो यहां के नेताओं को हवा क्यों नहीं लगा,,,,, और जिस तरह मीटिंग में 5 साल में इसका चला, उसका चला, मेरा नई सुना ,, कहके एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे थे ,, तो भूपेश को बोलना पड़ा कि किसने मलाई खाई है मेरा मुंह मत खुलवाओ,,, सवाल बड़े नेता भी लिस्ट को लेकर बयान जारी नहीं किए हैं,,,, क्यों,,,, कहीं अंदर से सेटिंग कर कोटा तो नहीं तय कर दिया गया था,,, ये जिला तेरा वो जिला मेरा,,,,,,

 

देश भर के कांग्रेस जिलाध्यक्षों से राहुल गांधी क सीधी बातचीत होनी है,,इससे पहले संगठन में हुई इस नियुक्ति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है,,,

 

👉🏼बालोदः चंद्रेश हिरवानी

👉🏼दुर्ग (ग्रामीण): राकेश ठाकुर

👉🏼नारायणपुरः बिसेल नाग

👉🏼कोंडागांवः बुधराम नेताम

👉🏼कोरबा (शहर): नाथूलाल यादव

👉🏼कोरबा (ग्रामीण): मनोज चौहान

👉🏼बलौदा बाजारः सुमित्रा घृतलहरे

👉🏼सारंगढ़ बिलाईगढ़ः ताराचंद देवांगन

👉🏼सरगुजाः बाल कृष्ण पाठक

👉🏼बलरामपुरः कृष्णा प्रताप सिंह

👉🏼बेमेतराः आशीष छाबड़ा

 

ये वो नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हैं जिन्हें कमान सौंपी गई है,,,, लेकिन इस पूरी नियुक्ति में सबसे ज्यादा दिलचस्प बलौदा बाजार जिले की नियुक्ति है जिसको लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है,, बेमेतरा में ताम्रध्वज तो बालोद दुर्ग में बघेल,, सरगुजा बलरामपुर में बाबा,, कोरबा में महंत की चली,, लेकिन राज्य का सबसे हाई प्रोफाइल जिला बलौदा बाजार में किसकी चली,,, ❓ राजनीतिक पंडित भी गुणा भाग कर रहे लेकिन पल्ले नहीं पड़ रहा कि सुमित्रा घृतलहरे ने ऊंची छलांग कैसे लगा ली,, संगठन जिला बनने से लेकर अब तक किसी महिला की नियुक्ति नहीं हुई,, ऊपर से जिला पंचायत चुनाव में पार्टी ने अधिकृत करना मुनासिब नहीं समझा उसे सीधे जिले की कमान,,, आखिर नियुक्ति में किसकी चली,,,❓🤔

 

कांग्रेस में इंदिरा गांधी के बाद पहली बार जिला अध्यक्षों का गांधी परिवार के किसी सदस्य से सीधा संवाद होगा,,राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के सभी जिला अध्यक्षों से 3 अप्रैल को बातचीत करेंगे,,, बता दें कि राहुल से मीटिंग के लिए जिलाध्यक्षों को 3 चरणों में बुलाया गया है,,,पहली मीटिंग 27 मार्च, दूसरी 30 मार्च और तीसरी मीटिंग 3 अप्रैल को है,,,

 

*जस्ट पूछिंग में मेरा सवाल आपसे है,,,*

👉🏼क्या राहुल के तेवर देख सकते में हैं राज्यों के प्रभारी,,,,❓

👉🏼सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ प्रभारी बनने के कोई दो फायदे कोई भी कांग्रेसी गिना पाएगा,,,❓

👉🏼बलौदा बाजार जिले में जिला अध्यक्ष नियुक्ति में किसकी चली,,,, कोई बता पाएगा,,❓,, चलो हिंट दे देता हूं,, स्क्रिप्ट न्याय यात्रा में लिखी जा चुकी थी,,,

👉🏼 आजकल में निकलने वाली जिलाध्यक्षों की एक और लिस्ट में रायपुर जिलाध्यक्ष भी क्या बलौदा बाजार की तरह चौंकाने वाला होगा,,❓

 

सियासत और ब्यूरोक्रेसी की चटपटी खबरों के लिए बने रहिए *ख़बरें सच तक* के साथ,,,

 

*बाबा मसीह*

ज्योतिषाचार्य डॉ. राजेन्द्र शर्मा: जांजगीर चांपा का एक प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ

जांजगीर-चांपा जिला न केवल अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां ऐसे कई विद्वान भी हैं, जिन्होंने अपनी विद्या और ज्ञान के बल पर जिले को गौरवान्वित किया है। इन्हीं विद्वानों में एक प्रमुख नाम है – ज्योतिषाचार्य डॉ. राजेन्द्र शर्मा।

डॉ. शर्मा पिछले 25 वर्षों से ज्योतिष शास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनकी विद्वत्ता और गहरी ज्योतिषीय दृष्टि ने उन्हें न केवल जांजगीर-चांपा बल्कि अन्य जिलों और राज्यों में भी प्रसिद्धि दिलाई है। आज, दूर-दूर से लोग अपनी जीवन समस्याओं का समाधान पाने और सही दिशा निर्देश प्राप्त करने के लिए उनके पास आते हैं।

ज्योतिष और हस्तरेखा विज्ञान में गहरी पकड़

डॉ. राजेन्द्र शर्मा को बचपन से ही ज्योतिष शास्त्र में रुचि थी। अपने गुरुजनों और गहन अध्ययन के माध्यम से उन्होंने इस क्षेत्र में विशेष ज्ञान प्राप्त किया। ज्योतिष शास्त्र, हस्तरेखा विज्ञान, कुंडली मिलान, जन्मपत्री अध्ययन और ग्रह-नक्षत्रों की चाल को समझने में उन्हें महारत हासिल है।

हस्तरेखा विज्ञान में उनकी विशेष पकड़ है, जिसके माध्यम से वे किसी भी व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य की झलक प्रस्तुत कर सकते हैं। उनकी भविष्यवाणियाँ काफी हद तक सटीक साबित होती हैं, जिसके कारण वे जनसामान्य के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं।

ज्योतिषीय परामर्श के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं

डॉ. शर्मा की विशेषज्ञता केवल जांजगीर तक सीमित नहीं है। जिले के अलावा बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और अन्य शहरों से भी लोग उनके पास ज्योतिषीय परामर्श के लिए पहुंचते हैं। व्यवसाय, शिक्षा, विवाह, करियर, स्वास्थ्य और आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए वे उनकी सलाह लेते हैं।

कई लोग उनके बताए उपायों को अपनाकर जीवन में सकारात्मक बदलाव अनुभव कर चुके हैं। यही कारण है कि उनकी प्रसिद्धि दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।

सम्मान और उपलब्धियाँ

डॉ. राजेन्द्र शर्मा को उनकी अद्वितीय ज्योतिषीय सेवा और समाज के प्रति योगदान के लिए कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शंकराचार्य जैसे उच्च पदस्थ व्यक्तियों ने उन्हें विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया है। इसके अलावा, वे कई ज्योतिषीय सम्मेलनों और संगोष्ठियों में भी आमंत्रित किए जाते हैं, जहाँ वे अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करते हैं। उनके शोध और लेखन कार्यों ने भी ज्योतिष शास्त्र को समृद्ध किया है।

समाज सेवा और आध्यात्मिक योगदान

डॉ. शर्मा केवल एक ज्योतिषी ही नहीं, बल्कि एक समाजसेवी और आध्यात्मिक मार्गदर्शक भी हैं। वे अपने ज्ञान का उपयोग लोगों की सहायता के लिए करते हैं। गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क ज्योतिषीय परामर्श देना उनके सेवा कार्यों में शामिल है। इसके अलावा, वे धार्मिक आयोजनों और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं।

डॉ. राजेन्द्र शर्मा अपने ज्ञान, अनुभव और सेवा भावना के कारण जांजगीर-चांपा जिले का एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व बन चुके हैं। उनका योगदान केवल ज्योतिषीय परामर्श तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे लोगों को सही मार्ग दिखाने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

उनकी विद्वत्ता, दूरदृष्टि और निस्वार्थ सेवा भाव के कारण वे न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य में एक सम्मानित हस्ती के रूप में स्थापित हो चुके हैं। ज्योतिषीय विज्ञान में उनकी विशेषज्ञता और समर्पण ने उन्हें एक ऐसी ऊँचाई पर पहुंचा दिया है, जहां वे आने वाले वर्षों तक लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।