Sunday, October 26, 2025
No menu items!
Home Blog Page 19

फ्लाई ऐश डंपिंग से वार्ड वाशी त्रस्त, पर्यावरण अधिनियम का खुला उलंघन प्रशासन मौन

चांपा  नगर। हनुमान धारा रोड पर बड़े पैमाने पर फ्लाई ऐश डंपिंग की जा रही है, जिससे क्षेत्र के निवासियों का जीवन संकट में पड़ गया है। हवा के साथ उड़कर घरों और सड़कों पर जमा हो रही फ्लाई ऐश न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रही है, बल्कि पर्यावरण अधिनियम का खुला उल्लंघन भी हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर समस्या पर प्रशासन पूरी तरह मौन है।

घर-घर में पहुंच रही जहरीली राख

स्थानीय निवासियों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार फ्लाई ऐश डंप की जा रही है, जिससे वार्ड के घर, दुकानें और सार्वजनिक स्थल इस राख की परत से ढक रहे हैं। हवा चलने पर यह महीन राख घरों के अंदर तक पहुंच रही है, जिससे सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। वार्डवासियों का कहना है कि उनकी दैनिक जीवनचर्या प्रभावित हो रही है। घर के फर्नीचर, कपड़े, खाने-पीने की चीजों और यहां तक कि पीने के पानी तक में फ्लाई ऐश मिल रही है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया, “हमारे बच्चे और बुजुर्ग इस जहरीली राख के कारण बीमार पड़ रहे हैं। घर के अंदर भी मास्क पहनना पड़ रहा है,

स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव

पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, फ्लाई ऐश में सिलिका, आर्सेनिक, क्रोमियम और अन्य भारी धातुएं होती हैं, जो श्वसन संबंधी बीमारियों, त्वचा रोगों और आंखों की जलन का कारण बन सकती हैं। विशेष रूप से दमा, ब्रोंकाइटिस और एलर्जी जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक है।
कई वार्डवासियों ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में सांस फूलने, खांसी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं।

पर्यावरण अधिनियम की खुली अवहेलना

भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 और अन्य कानूनों के तहत औद्योगिक अपशिष्ट जैसे फ्लाई ऐश के निस्तारण के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। इस राख को वैज्ञानिक तरीके से निपटान करना जरूरी होता है ताकि पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े। बावजूद इसके, चांपा नगर में बेधड़क फ्लाई ऐश डंपिंग जारी है, और प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

निवासियों में आक्रोश, करेंगे विरोध प्रदर्शन

इससे नाराज वार्डवासियों ने अब सामूहिक विरोध प्रदर्शन करने की बात कह रहे है

स्थानीय समाजसेवी ने कहा, “अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम मजबूर होकर सड़क पर उतरेंगे और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। यह सिर्फ हमारे वार्ड की नहीं, बल्कि पूरे शहर की समस्या है।”
जल्द कार्रवाई न होने पर बढ़ सकती है समस्या

यदि जल्द ही इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो न केवल वार्डवासियों का जीवन और कठिन हो जाएगा, बल्कि पर्यावरण पर भी इसके गंभीर दुष्परिणाम होंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे तुरंत फ्लाई ऐश डंपिंग को रोके और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करें। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो इस मुद्दे को लेकर व्यापक आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

छत्तीसगढ़ के कांकेर क्षेत्र मे होने जा रहा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षद लेगे शपथ।

0

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से समाज सेविका श्रीमती चंद्रा मिश्रा की रिपोर्ट।

 

छत्तीसगढ़ के कांकेर क्षेत्र मे होने जा रहा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षद लेगे शपथ।

 

रायपुर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला क्षेत्र मे नगर पालिका परिषद मे नवनिर्वाचित

 

अध्यक्ष एवं पार्षद गणो का शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है।

 

इस शपथ ग्रहण के कार्यक्रम मे शामिल होगे श्री अरुण साव,श्री केदार कश्यप,श्री भोजराम नाग।

 

यहां कार्यक्रम दिनांक 06/0/2025 को कांकेर जिला क्षेत्र मे होने जा रहा है।

 

इस कार्याक्रम का समय दोपहर 02 बजे शेड प्रांगण नया बस

स्टैणय कांकेर जिला मे रखा गया है।

 

आप सभी भारती जनता पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य गण भी आमंत्रित है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र मे इस जिले में रहस्यमयी बीमारी से हो रही मौतें, सीने में दर्द और खांसी के बाद 13 लोगों की मौत…मचा हड़कंप।

0

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र से समाज सेविका श्रीमती चंद्रा मिश्रा की रिपोर्ट।

 

छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र मे इस जिले में रहस्यमयी बीमारी से हो रही मौतें, सीने में दर्द और खांसी के बाद 13 लोगों की मौत…मचा हड़कंप।

 

रायपुर छत्तीसगढ़।

 

हेड लाइन – रायपुर (छ.ग) के

सुकमा जिला क्षेत्र के सुकमा

 

जिले के छिंदगढ़ विकासखंड के धनिकोर्ता गांव में पिछले एक

 

महीने के भीतर 13 ग्रामीणों की रहस्यमयी मौतों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

 

इन मौतों का कारण सीने में दर्द और खांसी की शिकायत बताया जा रहा है।

 

इसके बाद ग्रामीणों की हालत तेजी से बिगड़ रही है और उनकी जान जा रही है।

 

गांव में लगभग हर घर से मौत की खबर आ रही है।

 

जिससे वहां भय और अनिश्चितता का माहौल बन गया है।

 

ग्रामीणों के बताया कि मृतकों में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं।

 

जिन्होंने शुरुआत में सीने में दर्द और खांसी की शिकायत की थी।

 

जांच शुरू कर दी गई

इसके बाद उनकी तबीयत

 

अचानक बिगड़ गई और कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई।

 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में

 

पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है।

 

स्वास्थ्य अमले ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निगरानी शुरू की है

 

और संभावित कारणों का पता लगाने के लिए नमूने एकत्र किए हैं।

 

हालांकि, अभी तक मौतों के सटीक कारण का खुलासा नहीं हो सका है।

 

पुरानी घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

सुकमा जिले में इस तरह की

 

रहस्यमयी मौतों का यह पहला मामला नहीं है।

 

इससे पहले भी जिले के अलग-अलग हिस्सों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

 

वर्ष 2020-22 के दौरान कोंटा ब्लाक के रेगड़गट्टा गांव में 61

 

ग्रामीणों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।

 

वहीं, वर्ष 2024 में छिंदगढ़ ब्लाक के चितलनार गांव में उल्टी

 

और दस्त की शिकायत के बाद 15 दिनों के भीतर सात लोगों की जान चली गई थी।

 

इसके साथ ही इतकल व अन्य गांवों में वर्ष 2020-24 के बीच 44 मौतें हुई थी।

 

इन घटनाओं ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं और बीमारियों की

 

रोकथाम को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

ग्राम पंचायत केसला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव,, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अंबिका अर्जुन यादव जी,, सरपंच पदभार ग्रहण करते ही गांव को दिए विकास कि एक नई सौगात, गांव में हर्ष का माहौल।

0

 

ग्राम पंचायत केसला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव,, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अंबिका अर्जुन यादव जी,, सरपंच पदभार ग्रहण करते ही गांव को दिए विकास कि एक नई सौगात, गांव में हर्ष का माहौल।


छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम।

नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अत्यंत मनमोहक कार्यक्रम की दी गई प्रस्तुति, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अंबिका-अर्जुन यादव जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए बोधराम साहू, बिसाहूराम साहू और भुवन तुरकाने जी।

 

 

जहां कार्यक्रम में उपस्थित नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अंबिका-अर्जुन यादव ने पूरे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत केसला के साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जो भी कमियों को दूर करने की बात कहते हुए उनकी मांगों पर तत्काल अमल करते हुए,, एक माह के भीतर पूरी करने की बात कही गई है। जहां पूरे शाला परिवार के तरफ से विद्यालय के प्रधान पाठक बलिराम देवांगन देवव्रत भीष्म दिलीप देवांगन सहित सभी शिक्षकगण ने नवनिर्वाचित सरपंच अम्बिका-अर्जुन यादव का आभार व्यक्त किया,,, साथ ही साथ अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होकर गांव का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चो को सम्मानित किया गया।

जहां इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत केसला के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती अंबिका-अर्जुन यादव, बोधराम साहू, बिसाहूराम साहू, भुवन तुरकाने, विद्यालय के प्रधान पाठक बलिराम देवांगन, दिलीप देवांगन, देवव्रत भीष्म, देव नारायण देवांगन, रविशंकर कश्यप सहित ग्राम पंचायत केसला के समस्त पंचगण व गणमान्य नागरिक एवं समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे।

भाजपा सरकार का यह बजट जनमत को निराश करने वाला है,,विमल साहू

0

भाजपा सरकार का यह बजट जनमत को निराश करने वाला है,,विमल साहू

 

बजट, कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई, उद्योग, वनोपज, युवा, महिला, आम आदमी, गरीब से छलावा मात्र।

 

भाजपा विष्णुदेव साय सरकार के 2025 – 26 आम बजट को लेकर कहा कि, भाजपा सरकार का यह बजट जनमत को निराश करने वाला बजट है। बजट कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई, उद्योग, वनोपज, युवा, महिला, आम आदमी, गरीब से छलावा मात्र है।

 

भाजपा सरकार का यह बजट छत्तीसगढ़ की जन आकांक्षाओं के विपरीत, शब्दों के मायाजाल का बजट है।

 

• कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी पिछले वर्ष 17.09 प्रतिशत थी जो कि इस वर्ष घटकर 16.80 प्रतिशत आ गई है। कृषकों को ब्याज मुफ्त ऋण देने में कटौती की है।

 

• उद्योग खनन विनिर्माण विद्युत जलापूर्ति एवं निर्माण क्षेत्र में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में हिस्सेदारी पिछले वर्ष 48.03 प्रतिशत थी जो घटकर 47.90 प्रतिशत हो गई है।

 

• सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राज्य घरेलू उत्पाद में स्थिर भाव में 10.43 प्रतिशत से घटकर 8.54 प्रतिशत पर है।

 

मोदी जी की गारंटी हुई फ़ैल..

 

• प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास देने की बात, दे पाए मात्र 06..?

 

• किसानों से प्रति एकड़ 21 किविंटल धान एवं एक मुस्त 3100 रु. प्रति किविंटल के हिसाब से भुगतान की बात, किस्तों में भुगतान..?

 

• महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रु.में देने की बात मगर आज तक दिया नहीं, बजट में भी कोई प्रावधान नहीं..?

 

• पूर्व बजट में 33 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की गई थी, एक भी भर्ती नहीं हुई..?

 

• शासन के किसी भी विभाग का ई-पोर्टल अपडेट नहीं है..?

 

• पिछले वर्ष बजट में नया रायपुर तक रेल सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी अभी तक चालू नहीं हुई..?

 

• शक्कर कारखाने बंद हो गए, मक्का आधारित एथेनाल प्लांट बंद है .?

 

नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार को सुझाव दिया था कि जिनका समग्र स्कोर 50 से नीचे है उनमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सतत विकास लक्ष्य की श्रेणी में भारत सरकार 71वें स्थान पर है इसलिए सरकार को एवं राज्य नीति आयोग तथा सतत विकास उनकी यह बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते योजनाएं अधीनस्थ एजेंसियां बनानी चाहिए योजनाओं को क्रियान्वित करना चाहिए मगर ऐसा हो नहीं रहा है।

 

भाजपा विष्णुदेव सरकार ने अपने प्रचार प्रसार के लिए 550 करोड़ का प्रावधान किया है, जो जनहित से परे है।

 

विमल साहू

प्रदेश सचिव – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़

जिला सदस्य – जिला पंचायत बलौदाबाजार

निराशाजनक बजट किसान, महिला, युवाओं के लिए कुछ भी नहीं – विधायक कविता 

0

निराशाजनक बजट किसान, महिला, युवाओं के लिए कुछ भी नहीं – विधायक कविता

बिलाईगढ़ : सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में अपना बजट प्रस्तुत किया जिस पर बिलाईगढ़ क्षेत्र के विधायक कविता प्राण लहरें ने अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का यह बजट निराशा जनक है, गरीब आम जनता पढ़े-लिखे युवाओं को उम्मीद थी कि बजट में उनके लिए कुछ रहे। लेकिन शिक्षित युवाओं के लिए बजट में कुछ भी नहीं। यह चिंता का विषय है इस बजट में महिलाएं, आम आदमी, किसान एवं पढ़े लिखे युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं दिया गया है, शिक्षा के लिए भी कुछ नहीं किए गए।

 

वही ऐसा बजट प्रस्तुत हुआ है की ये जनता तो छोड़िए बीजेपी के लोगों को भी खुद समझ नहीं आया होगा कि बजट में आखिर क्या है जनता को डबल इंजन की सरकार से बजट में बेहतर उम्मीद थी की सिलेंडर सस्ता करना था ताकि आम जनता को राहत मिल सके वही सिलेंडर तो सस्ता नहीं हुआ लेकिन बजट में मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी आ गई बजट में शराब सस्ता कर दिए उम्मीद थी कि बीजेपी अपने किए गए घोषणा पत्र के अनुरूप वादा को पूर्ण करें लेकिन न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा छत्तीसगढ़ सरकार का यह बजट पूर्ण रूप से निराशाजनक है।

जस्ट पूछिंग,,,🤔 जितनी मशक्कत जिला पंचायत चुनाव जिताने में हुई उससे कहीं ज्यादा मशक्कत जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाने के लिए करनी पड़ रही,,,,

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

जस्ट पूछिंग,,,🤔

 

 जितनी मशक्कत जिला पंचायत चुनाव जिताने में हुई उससे कहीं ज्यादा मशक्कत जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाने के लिए करनी पड़ रही,,,, तभी तो जब राष्ट्रीय पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशी सस्ते में निपटे तो तुरंत घाघ नेता जीते प्रत्याशी को समर्थित प्रत्याशी बता दिए,,, अब राज्य के 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख 5 मार्च घोषित की गई है, तब जोड़ तोड़, गुणा भाग चालू हो गया है,,,,, वैसे राज्य किसी भी जिले में सत्तापक्ष को पर्याप्त बहुमत नहीं मिला है लेकिन बीजेपी के कुछ जुगाड़ू नेता निर्दलीयों या कथित समर्थित सदस्यों के सहारे नैया पार लगाने की जुगत लगा रहे,,, अब सदस्य किस शर्तों पर समर्थन करेंगे मुझे नहीं पता लेकिन एक ईमानदार सदस्य ने मुझे बताया कि 20 या 25 पेटी का रेट चल रहा है कुछ तो कमाऊ विभाग वाला सभापति पद की भी मांग कर रहे,,,, अब इन दावों में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं जानते,,,, लेकिन कहावत है कि धुआं उठा है तो आग तो लगी होगी,,,,,

लेकिन अध्यक्ष पद की कुर्सी के इस रास्ते में लोचा भी बहुत है स्थानीय बड़े वाले नेताओं के महत्वकांक्षा के चलते पार्टी के रणनीतिकार भी पशोपेश में है,, जैसे बलौदा बाजार जिला यहां गौरीशंकर अग्रवाल और शिवरतन शर्मा की अपनी अपनी पसन्द हैं यहां इंदु जांगड़े और गीता डोमन वर्मा के नाम की चर्चा है लेकिन दो कोंटा गणित विशेषज्ञों का कोंटा गणित सफल हो गया तो चौंकाने वाला रिजल्ट भी आ सकता है,,,,

वैसा ही राज्य के दूसरे छोर पर स्थित सूरजपुर का है ,, जहां बीजेपी के अध्यक्ष बनाने रेणुका सिंह की मदद लेनी पड़ सकती है क्योंकि उनकी बेटी मोनिका सिंह बागी चुनाव लड़ कर चुनाव जीत चुकी हैं,,, और मेरे सूत्र बताते हैं कि रेणुका सिंह अपनी बेटी को अध्यक्ष बनाना चाह रही हैं,,, लेकिन स्थानीय नेता नहीं मान रहे,, ऐसे में खर्च कर चुनाव जीत कर आए कांग्रेस के अधिकृत या कथित समर्थित सदस्य रेणुका से मिल कर मोनिका सिंह को अध्यक्ष बना दें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी,,,

 

हाल बुरा तो मनेंद्रगढ़ चिरमिरी का है जो कि कद्दावर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का जिला है,,, अगर वहां लोचा हुआ तो हो सकता है ,,, रणनीतिकार गुस्सा हो जाएं,,,,

 

हां बलरामपुर जिले में बीजेपी को बहुमत मिला है लोकल नेता पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा को अध्यक्ष बनाना चाह रहे लेकिन सूत्र बताते हैं कि मंत्री रामविचार नेताम को पैकरा जी जम नहीं रहे ,,,,

 

अब बात राजधानी रायपुर की जहां सबकी निगाह टिकी हुई है,, यहां दोनों दलों की संख्या बराबर है,,, लेकिन दो सदस्य चाहे बागी कह लें या निर्दलीय, अपने क्षेत्र के भले के लिए सत्तापक्ष के साथ खड़े दिख रहे,,,, अब मुझे तो लगता है गेंद बीजेपी के पाले में आ गई है,,,

 

वैसे कांग्रेस में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर ज्यादा कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही,,, खैर कैमरामैन तैयार है ,, कोई जीत कर आया तो फोटीबाजी तो बनती है,,,,,, वही बीजेपी के पंचायत चुनाव के प्रमुख सौरभ सिंह रिलेक्स मूड में दिख रहे और राज्य के सभी जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष बीजेपी के बनने का दावा ठोक दिए हैं,,,,,

 

जस्ट पूछिंग में मेरा सवाल कांग्रेस और भाजपा दोनों से है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता चरण दास महंत ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के सदस्यों को धमकी दी जा रही,,,, डराया जा रहा,,, इसमें कहां तक सच्चाई है,,,,, जब ग्रामीण सरकार आपकी बन रही तो कथित धमकी काहे भाई,,,❓🤔

 

 

सियासत और ब्यूरोक्रेसी की चटपटी खबरों के लिए बने रहिए *ख़बरें सच तक* के साथ,,

 

 

*बाबा मसीह*

ग्राम पंचायत केसला में अवैध कब्जाधारी के हौसले बुलंद, शासकीय सार्वजनिक रास्ते को रोककर किया जा रहा है मकान निर्माण,, शिकायत के बावजूद भी अब तक नहीं हुई कब्जाधारियों के ऊपर कोई कार्यवाही, जिम्मेदार बने मुख्य दर्शन…!

0
oplus_0

ग्राम पंचायत केसला में अवैध कब्जाधारी के हौसले बुलंद, शासकीय सार्वजनिक रास्ते को रोककर किया जा रहा है मकान निर्माण,, शिकायत के बावजूद भी अब तक नहीं हुई कब्जाधारियों के ऊपर कोई कार्यवाही, जिम्मेदार बने मुख्य दर्शन…!

oplus_0

जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला में भुजबल यादव द्वारा शासकीय सार्वजनिक रास्ता को रोककर अवैध रूप से मकान निर्माण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत शिवरीनारायण तहसील में मौखिक व लिखित रूप से किया जा चुका है मगर अब तक भुजबल यादव के अवैध निर्माण कार्य पर राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिली जिसके चलते अवैध मकान निर्माण कार्य प्रगति पर है,, सार्वजनिक रास्ते पर मकान निर्माण होने से मोहल्ले वासियों को आवागम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

आपको बता दे कि एक माह पहले ग्राम पंचायत केसला के डिपरापारा में सार्वजनिक रास्ते को रोककर हो रहे मकान निर्माण की शिकायत निजी चैनल के पत्रकार पप्पू यादव द्वारा की गई थी, इसके बाद संबंधित पटवारी ने जाकर भुजबल यादव को समझाइए दी थी,, उसके बाद भी भुजबल यादव द्वारा जबरदस्ती सार्वजनिक रास्ते को रोककर मकान निर्माण किया जा रहा है,, जिस पर अब तक ठोस कार्रवाई न होने के कारण लगातार मकान निर्माण कार्य प्रगति पर है।

जस्ट पूछिंग,,,🤔

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

जस्ट पूछिंग,,,🤔

जितनी मशक्कत जिला पंचायत चुनाव जिताने में हुई उससे कहीं ज्यादा मशक्कत जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाने के लिए करनी पड़ रही,,,, तभी तो जब राष्ट्रीय पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशी सस्ते में निपटे तो तुरंत घाघ नेता जीते प्रत्याशी को समर्थित प्रत्याशी बता दिए,,, अब राज्य के 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख 5 मार्च घोषित की गई है, तब जोड़ तोड़, गुणा भाग चालू हो गया है,,,,, वैसे राज्य किसी भी जिले में सत्तापक्ष को पर्याप्त बहुमत नहीं मिला है लेकिन बीजेपी के कुछ जुगाड़ू नेता निर्दलीयों या कथित समर्थित सदस्यों के सहारे नैया पार लगाने की जुगत लगा रहे,,, अब सदस्य किस शर्तों पर समर्थन करेंगे मुझे नहीं पता लेकिन एक ईमानदार सदस्य ने मुझे बताया कि 20 या 25 पेटी का रेट चल रहा है कुछ तो कमाऊ विभाग वाला सभापति पद की भी मांग कर रहे,,,, अब इन दावों में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं जानते,,,, लेकिन कहावत है कि धुआं उठा है तो आग तो लगी होगी,,,,,
लेकिन अध्यक्ष पद की कुर्सी के इस रास्ते में लोचा भी बहुत है स्थानीय बड़े वाले नेताओं के महत्वकांक्षा के चलते पार्टी के रणनीतिकार भी पशोपेश में है,, जैसे बलौदा बाजार जिला यहां गौरीशंकर अग्रवाल और शिवरतन शर्मा की अपनी अपनी पसन्द हैं यहां इंदु जांगड़े और गीता डोमन वर्मा के नाम की चर्चा है लेकिन दो कोंटा गणित विशेषज्ञों का कोंटा गणित सफल हो गया तो चौंकाने वाला रिजल्ट भी आ सकता है,,,,

वैसा ही राज्य के दूसरे छोर पर स्थित सूरजपुर का है ,, जहां बीजेपी के अध्यक्ष बनाने रेणुका सिंह की मदद लेनी पड़ सकती है क्योंकि उनकी बेटी मोनिका सिंह बागी चुनाव लड़ कर चुनाव जीत चुकी हैं,,, और मेरे सूत्र बताते हैं कि रेणुका सिंह अपनी बेटी को अध्यक्ष बनाना चाह रही हैं,,, लेकिन स्थानीय नेता नहीं मान रहे,, ऐसे में खर्च कर चुनाव जीत कर आए कांग्रेस के अधिकृत या कथित समर्थित सदस्य रेणुका से मिल कर मोनिका सिंह को अध्यक्ष बना दें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी,,,

हाल बुरा तो मनेंद्रगढ़ चिरमिरी का है जो कि कद्दावर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का जिला है,,, अगर वहां लोचा हुआ तो हो सकता है ,,, रणनीतिकार गुस्सा हो जाएं,,,,

हां बलरामपुर जिले में बीजेपी को बहुमत मिला है लोकल नेता पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा को अध्यक्ष बनाना चाह रहे लेकिन सूत्र बताते हैं कि मंत्री रामविचार नेताम को पैकरा जी जम नहीं रहे ,,,,

अब बात राजधानी रायपुर की जहां सबकी निगाह टिकी हुई है,, यहां दोनों दलों की संख्या बराबर है,,, लेकिन दो सदस्य चाहे बागी कह लें या निर्दलीय, अपने क्षेत्र के भले के लिए सत्तापक्ष के साथ खड़े दिख रहे,,,, अब मुझे तो लगता है गेंद बीजेपी के पाले में आ गई है,,,

वैसे कांग्रेस में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर ज्यादा कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही,,, खैर कैमरामैन तैयार है ,, कोई जीत कर आया तो फोटीबाजी तो बनती है,,,,,, वही बीजेपी के पंचायत चुनाव के प्रमुख सौरभ सिंह रिलेक्स मूड में दिख रहे और राज्य के सभी जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष बीजेपी के बनने का दावा ठोक दिए हैं,,,,,

जस्ट पूछिंग में मेरा सवाल कांग्रेस और भाजपा दोनों से है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता चरण दास महंत ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के सदस्यों को धमकी दी जा रही,,,, डराया जा रहा,,, इसमें कहां तक सच्चाई है,,,,, जब ग्रामीण सरकार आपकी बन रही तो कथित धमकी काहे भाई,,,❓🤔

सियासत और ब्यूरोक्रेसी की चटपटी खबरों के लिए बने रहिए *ख़बरें सच तक* के साथ,,

बाबा मसीह

फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने का मामला उजागर, जांच की मांग

कोरबा। जरहा जेल, कटघोरा तहसील, जिला कोरबा में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता कांति देवी के अनुसार, मोहनलाल श्रीवास नामक व्यक्ति ने जालसाजी कर दस्तावेज तैयार किए और उन्हें आधार बनाकर एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) में नौकरी प्राप्त कर ली।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जिस जमीन के नाम पर मोहनलाल ने नौकरी हासिल की, वह असली मालिक को छोड़कर अपने नाम करा ली गई थी। असली जमीन मालिक इस जालसाजी के कारण अपने ही हक से वंचित होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, जबकि आरोपी व्यक्ति आराम से नौकरी कर रहा है।

कांति देवी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों से दस्तावेजों की जांच करने और असली हकदार को न्याय दिलाने की अपील की है।

इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। वे प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सके। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए क्या कार्रवाई करता है।