Sunday, October 26, 2025
No menu items!
Home Blog Page 22

एक ही नारा एक ही नाम,, हम जीतेंगे और जनता को जिताएंगे,, मिलजुलकर क्षेत्र का विकास कराएंगे, बालौदाबाजार जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 से बीजेपी पार्टी के प्रबल प्रत्याशी श्रीमती ममता राजेश थवाईत को आम जनता का मिला आपार जन समर्थन।

0

एक ही नारा एक ही नाम,, हम जीतेंगे और जनता को जिताएंगे,, मिलजुलकर क्षेत्र का विकास कराएंगे, बालौदाबाजार जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 से बीजेपी पार्टी के प्रबल प्रत्याशी श्रीमती ममता राजेश थवाईत को आम जनता का मिला आपार जन समर्थन।


बालौदाबाजार जिले के क्षेत्र क्रमांक 18 से जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रबल दावेदार श्रीमति ममता राजेश थवाईत को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया है,, भारतीय जनता पार्टी के इस निर्णय से आम जनता काफी खुश नजर आ रही है, क्योंकि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 की जनता शुरुआत से ही श्रीमति ममता राजेश थवाईत को समर्थन दे रहे थे,, जिला पंचायत सदस्य के लिए उनका नाम घोषित होते ही क्षेत्र की जनता में उम्मीद की एक नई किरण जाग उठी है। जहां लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर श्रीमति ममता राजेश थवाईत को समर्थन देने पहुंच रहे हैं।

व्यक्तित्व के धनी कर्मठ, जुझारू, मिलनसार श्रीमति ममता राजेश थवाईत को क्यों करते हैं आम जनता पसंद..?


आपको बता दे कि श्रीमति ममता राजेश थवाईत जी बचपन से ही मातृभाषी सरल सहज स्वभाव के रहे है, शुरुआती से ही आम जनता के बीच रहकर उनकी हर समस्याओं को सुनते रहे हैं और उनका निराकरण अपने स्तर पर करते रहे है,,, एक बड़े नेता नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में लगातार श्रीमति ममता राजेश थवाईत जी आम जनता की सेवा करते आ रहे हैं,, कई ऐसे सामाजिक व सार्वजनिक जनहित के कार्यों में उनका बड़ा योगदान रहा है लोगों की उम्मीद पर हमेशा खरा उतरने वाले श्रीमति ममता राजेश थवाईत को आज आम जनता जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से अपने सदस्य के रूप में देखना चाह रही हैं। जहां उनके सरल स्वभाव से लोग काफी प्रभावित है और क्षेत्र क्रमांक 18 की जनता खास तौर पर बात करें तो श्रीमति ममता राजेश थवाईत0जी को शुरुआत से पसंद करते आ रहे हैं।


देश प्रेमी होने के साथ अच्छे समाजसेवी भी है श्रीमति ममता राजेश थवाईत,, समाज में सरल स्वभाव स्वच्छ छवि के रूप में जाने जाते हैं श्रीमति ममता राजेश थवाईत….!


आपको बता दे कि देश प्रेमी होने के साथ-साथ श्रीमति ममता राजेश थवाईत एक अच्छे समाजसेवी भी है लगातार समाज के कई छोटे-बड़े कार्यो निरंतर उनका योगदान रहा है,, सामाजिक स्तर की बात करें तो थवाईत समाज सहित अन्य समाज व आम जनता के बीच उनका स्वभाव सरल, सहज, मिलनसार, स्वच्छ छवि का रहा है,,, हमेशा से ही बड़े-छोटों का सम्मान करते हुए सबके बीच में रहने वाले श्रीमति ममता राजेश थवाईत को लोग आज क्षेत्र की बढ़-चढ़कर समर्थन देने पहुंच रहे हैं।

कहां पड़े हो चक्कर में रमेश साहू भैया है टक्कर में,,, एक ही नारा एक ही नाम,, हम जीतेंगे और जनता को जिताएंगे,, मिलजुलकर क्षेत्र का विकास कराएंगे, जांजगीर चांपा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 से बीजेपी पार्टी के प्रबल प्रत्याशी रामेश्वर साहू को आम जनता का मिला रहा आपार जन समर्थन।

0

कहां पड़े हो चक्कर में रमेश साहू भैया है टक्कर में,,, एक ही नारा एक ही नाम,, हम जीतेंगे और जनता को जिताएंगे,, मिलजुलकर क्षेत्र का विकास कराएंगे, जांजगीर चांपा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 से बीजेपी पार्टी के प्रबल प्रत्याशी रामेश्वर साहू को आम जनता का मिला रहा आपार जन समर्थन।

जांजगीर-चांपा जिले के क्षेत्र क्रमांक 04 से जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रबल दावेदार रामेश्वर साहू को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताते हुए उनका नाम फाइनल किया है,, भारतीय जनता पार्टी के इस निर्णय से आम जनता काफी खुश नजर आ रही है, क्योंकि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 की जनता शुरुआत से ही रामेश्वर साहू को समर्थन दे रहे थे,, जिला पंचायत सदस्य के लिए उनका नाम घोषित होते ही क्षेत्र की जनता में उम्मीद की एक नई किरण जाग उठी है। जहां लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर रामेश्वर साहू जी को समर्थन देने पहुंच रहे हैं।

व्यक्तित्व के धनी कर्मठ, जुझारू, मिलनसार रामेश्वर साहू को क्यों करती हैं आम जनता पसंद..?

आपको बता दे कि रामेश्वर साहू जी बचपन से ही मातृभाषी सरल सहज स्वभाव के रहे है, शुरुआती से ही आम जनता के बीच रहकर उनकी हर समस्याओं को सुनते रहे हैं और उनका निराकरण अपने स्तर पर करते रहे है,,, एक बड़े नेता नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में लगातार रामेश्वर साहू जी आम जनता की सेवा करते आ रहे हैं,, कई ऐसे सामाजिक व सार्वजनिक जनहित के कार्यों में उनका बड़ा योगदान रहा है, लोगों की उम्मीद पर हमेशा खरा उतरने वाले रमेश्वर साहू को आज आम जनता जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से अपने सदस्य के रूप में देखना चाह रही हैं। जहां उनके सरल स्वभाव से लोग काफी प्रभावित है,,, खास तौर पर बात करे क्षेत्र क्रमांक 04 की जनता रामेश्वर साहू जी को शुरुआत से पसंद करते आ रहे हैं।

देश प्रेमी होने के साथ अच्छे समाजसेवी भी है रामेश्वर साहू,, समाज में सरल स्वभाव स्वच्छ छवि के रूप में जाने जाते हैं रामेश्वर (रमेश) साहू….!

आपको बता दे कि देश प्रेमी होने के साथ-साथ रमेश्वर साहू एक अच्छे समाजसेवी भी है लगातार समाज के कई छोटे-बड़े कार्यो निरंतर उनका योगदान रहा है,, सामाजिक स्तर की बात करें तो साहू समाज सहित अन्य समाज व आम जनता के बीच उनका स्वभाव सरल, सहज, मिलनसार, स्वच्छ छवि का रहा है,,, हमेशा से ही बड़े-छोटों का सम्मान करते हुए सबके बीच में रहने वाले रामेश्वर साहू को लोग आज क्षेत्र की बढ़-चढ़कर समर्थन देने पहुंच रहे हैं,,, साथ ही साथ क्षेत्र क्रमांक 04 की जनता रामेश्वर साहू के जीत का दावा कर रहे है।

मोदी सरकार के बजट से सपने होंगे सकार मंजू लता टंडन 

0
Oplus_131072

मोदी सरकार के बजट से सपने होंगे सकार मंजू लता टंडन 

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महिला सह प्रभारी एवं भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट के रास्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू लता टंडन ने कहा केंद्रीय बजट से देश भर में हर वर्ग के लोगों का होगा सपना सकार यह बजट गरीब युवा,महिलाओं,पर विशेष ध्यान गया है स्वास्थ्य, रोजगार हमारा भारत देश में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की शुरुआत की जाएगी किसानों को कृषि के क्षेत्र में और बेहतर सुविधा के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाया गया है जिसमें पूरे देश भर में इस बजट से खुशी का माहौल है केंद्रीय वित्त मंत्री माननीय सीतारमण द्वारा पेश बजट से मंजू लता टंडन ने धन्यवाद दी और आभार व्यक्त की

वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी अंजली देवांगन को पुर्व में किए गए कार्यों का मिल रहा लाभ मतदाता का मिल रहा अपार जनसमर्थन

चांपा नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 में पूर्व पार्षद अंजली देवांगन द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। अंजली देवांगन ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए, जिनमें नये सड़कों की निर्माण एवं मरम्मत, नये नालियों की निर्माण और सफाई, जल निकासी व्यवस्था, विभिन्न स्थानों पर हैंड पम्प, मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट का सुविधा उपलब्ध कराना और स्थानीय सुविधाओं में सुधार प्रमुख हैं। उनके द्वारा किए गए इन कार्यों ने वार्ड की तस्वीर बदल दी है और आज भी लोग उनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं।

अंजली देवांगन का प्रयास हमेशा से यह रहा है कि वार्ड के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिलें। उनके द्वारा किए गए कार्यों से क्षेत्र की जनता को विशेष लाभ हुआ है और आज भी लोग उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं। उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण ही मतदाता उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं।

अंजली देवांगन की सक्रियता और क्षेत्रवासियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें वार्ड में एक मजबूत पहचान दिलाई है। उनके कार्यों के प्रभाव से ही यह साफ नजर आ रहा है कि आगामी चुनाव में उन्हें व्यापक समर्थन मिलेगा। उनकी कार्यशैली और निष्ठा से वार्ड के नागरिकों में विश्वास बढ़ा है, और इसी विश्वास के कारण अंजली देवांगन को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

वार्ड नंबर 1 में अंजली देवांगन के योगदान को लेकर मतदाता उनके प्रति अपनी सराहना व्यक्त करते हैं। उनके कार्यों की वजह से ही लोग उन्हें फिर से जीत हासिल करने की उम्मीद जता रहे हैं।

केंद्र सरकार का बजट मिडिल क्लास का बजट : प्रशांत सिंह ठाकुर

0
Oplus_131072

केंद्र सरकार का बजट मिडिल क्लास का बजट : प्रशांत सिंह ठाकुर

जांजगीर .केंद्र सरकार का आज प्रस्तुत बजट किसान, युवा, गरीब और महिला सभी की उन्नति का पक्का खाका है । इस कल्याणकारी बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकता राष्ट्र के हर व्यक्ति को संपन्न बनाने की है।

 

केंद्र सरकार का बजट इंफ्रास्ट्रक्टर, निवेश, कृषि विकास, शिक्षा, रिसर्च, नवाचार, ऊर्जा, कारोबार और देश के मध्यमवर्ग की उन्नति का ब्लूप्रिंट है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

केन्द्रीय सरकार ने बजट में कृषि और महिलाओं पर फोकस, पीएम धन धान्य योजना का प्रस्ताव, किसानों को KCC की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 लाख किया गया, इससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए लाभ होगा।

 

इस बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए टैक्स में छूट, घर खरीदी पर सहूलियत और बचत को बढ़ावा दिया गया है,जो आर्थिक मजबूती की ओर एक और बड़ा कदम है । अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

 

बजट में कैंसर की दवा, मेडिकल उपकरण, ईवी वाहन, मोबाइल फोन बैटरी सस्ता हुआ है, जिसका सीधा असर बचत पर होगा।

मध्यम वर्ग को केंद्र में रखकर बने यह बजट सर्वहितकारी अमृत बजट है।

चांपा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 17 में भीषम राठौर को मिल रहा जबरदस्त जन समर्थन

नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 17 में पूर्व पार्षद भीषम राठौर को इस बार जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। “सबका साथ, हमारा प्रयास, आओ मिलकर करें वार्ड का विकास” के नारे के साथ वे वार्ड में अपने प्रचार-प्रसार को गति दे रहे हैं। उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और वे वार्ड के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

भीषम राठौर का कहना है कि वे हमेशा से ही क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे हैं और इस बार भी जनता के बीच वही निष्ठा और समर्पण लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना, सफाई व्यवस्था को सुधारना और स्वास्थ्य सेवाओं को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही वे सड़कें, नालियां, जल निकासी व्यवस्था के क्षेत्र में सुधार करने का वादा भी कर रहे हैं।

भीषम राठौर की टीम द्वारा आयोजित की जा रही जनसभाओं में स्थानीय लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उनके कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और सभी ने यह माना है कि उनके नेतृत्व में वार्ड में असल विकास हुआ है। उनके साथ कई समाजसेवी, युवा और वरिष्ठ नागरिक जुड़े हुए हैं, जो उनके काम की सराहना कर रहे हैं।

वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने भीषम राठौर के प्रति अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि भीषम राठौर ने हमेशा जनहित में काम किया है और उनकी वापसी से वार्ड में फिर से विकास की लहर आएगी। उनके इस जनसमर्थन से यह साफ नजर आ रहा है कि आगामी चुनाव में वे बड़े मतों से जीत हासिल करने की स्थिति में होंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी शिवनंदन (शिवा) साहू को वार्ड में मिल रहा अपार जनसमर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी शिवनंदन (शिवा) साहू को वार्ड में मिल रहा अपार जनसमर्थन

चांपा नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 के पूर्व पार्षद और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शिवनंदन (शिवा) साहू को आगामी चुनाव में वार्डवासियों से अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उनके द्वारा किए गए पूर्व कार्यों के कारण जनता में जबरदस्त उत्साह और विश्वास देखा जा रहा है।

शिवनंदन साहू ने अपने कार्यकाल के दौरान वार्ड में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें सड़क निर्माण, नाली-नलकूप व्यवस्था, जल आपूर्ति, और सफाई व्यवस्था शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के लिए कई योजनाएं शुरू की थीं, जिससे उन वर्गों के बीच उनकी लोकप्रियता में वृद्धि हुई है।

उनके द्वारा किए गए इन कार्यों का आज के दिन भी बड़ा लाभ वार्डवासियों को मिल रहा है। लोग उनकी ईमानदारी और समर्पण को सराहते हैं, और अब वे फिर से शिवनंदन साहू को अपनी आशा की किरण मानते हुए उन्हें चुनाव में समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

चांपा नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 में हो रहे चुनावी माहौल में शिवनंदन (शिवा) साहू की सक्रियता और जनता से जुड़ाव की वजह से उनके पक्ष में जबरदस्त माहौल बन रहा है। यह साफ दर्शाता है कि यदि शिवनंदन साहू को फिर से मौका मिला , तो वह अपने कार्यों के माध्यम से वार्ड के विकास को नई दिशा देंगे।

इस बार भी वार्डवासियों का विश्वास शिवनंदन साहू में गहरा हो गया है, और उनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करने से उनका क्षेत्र और भी प्रगति करेगा।

कहा पड़े हो चक्कर में श्रीमती ममता राजेश थवाईत है टक्कर में,, क्षेत्र में विकास के गंगा बहाना हे, त,, श्रीमती ममता राजेश थवाईत भैया ल भारी मतो से विजयी बनाना हे:– आम जनता की आवाज।

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

कहा पड़े हो चक्कर में श्रीमती ममता राजेश थवाईत है टक्कर में,, क्षेत्र में विकास के गंगा बहाना हे, त,, श्रीमती ममता राजेश थवाईत भैया ल भारी मतो से विजयी बनाना हे:– आम जनता की आवाज।

बलौदा बाजार जिले के क्षेत्र क्रमांक 18 के प्रत्याशी श्रीमती ममता राजेश थवाईत को मिल रहा आम जनता का आपार जन समर्थन,, नामांकन के दिन उमड़ा जन सैलाब, चाहने वालों की लगी लंबी कतारे,, हर घर और सबकी जुबान, पर एक ही नाम ममता राजेश थवाईत भैया आप नामांकन भरो,, हम आपके साथ हैं, क्षेत्र क्रमांक 18 में विकास के गंगा बहाना हे त,, श्रीमती ममता राजेश थवाईत भैया ल भारी मतों से विजय बनाना है।

न झुकेंगे न डरेंगे अपने जनताओं के हित में लड़ेंगे

अपने समर्थकों के बीच रहकर श्रीमती ममता राजेश थवाईत ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र की जनता मुझ पर भरोसा जताती है तो क्षेत्र क्रमांक 18 में मेरे कार्यकाल तक हर वह विकास कार्य होगा जो जनता के हित में होगा,, नाम मात्र के लिए मैं जिला पंचायत सदस्य रहूंगा बल्कि मेरे इस जीत के सफर में मैं जनता का सेवक बनाकर क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास करने की बात कहीं है। गौरतल है कि क्षेत्र की जनता केवल श्रीमती ममता राजेश थवाईत पर भरोसा जाता रही है और आने वाले जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 के चुनावी मैदान में निश्चित तौर पर जनता श्रीमती ममता राजेश थवाईत को विजयी जीत का ताज पहनाने की बात कर रहे हैं।

कहा पड़े हो चक्कर में मधु धीरेंद्र उपाध्याय है टक्कर में,, नगर में विकास के गंगा बहाना हे, त,, मधु धीरेंद्र उपाध्याय ल सेब 🍎 छाप में मोहर लगा के जीताना हे,, 

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

कहा पड़े हो चक्कर में मधु धीरेंद्र उपाध्याय है टक्कर में,, नगर में विकास के गंगा बहाना हे, त,, मधु धीरेंद्र उपाध्याय ल सेब 🍎 छाप में मोहर लगा के जीताना हे,, 

न झुकेंगे न डरेंगे, अपने जनताओं के हित में लड़ेंगे 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही – नगर पंचायत मरवाही से निर्दलीय निर्भीक जुझारू प्रत्याशी जो अच्छे अच्छों को टक्कर देने से पीछे नहीं हट रही हैं।

श्री मति मधु धीरेन्द्र उपाध्याय जो कि भूतपूर्व पंचायत उप सरपंच रह चुके हैं। जो अच्छे अच्छे रसूखदारों के चुनौतियों को स्वीकार कर अध्यक्ष पद के लिए राजनीति की रणभूमि में उतर गए हैं। जिनकी कर्मनिष्ठा और गांव के लोगों के प्रति स्नेह प्रेम उन्हें अध्यक्ष पद में लड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। श्री मति मधु धीरेंद्र उपाध्याय पढ़ी लिखी शिक्षित मिलनसार प्रत्याशी होने के साथ अपने जनताओं के प्रति कही भी जूझने का समर्थ रखती हैं।

 

जो कि अच्छे अच्छे नामी ग्रामी रसूखदारों को चुनौती देने की काबिलियत कबीले तारीफ है।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}
उनसे खास बात चीत के दौरान उन्होंने अपने कर्म निष्ठा के साथ निस्वार्थ सेवा भाव को प्रकट किया। साथ ही उन्होंने बताया कि जनताओ के प्यार और उनकी मांग ने मुझे इस पद हेतू लड़ने पर विवश किया है। श्री मति मधु धीरेन्द्र उपाध्याय जी को अपने जनताओ पर पूर्ण विश्वाश है। गौरतलब वाली बात यह होगी कि रसूखदारों द्वारा रची गई रणनीति या जनताओं के लिए उनका अटूट भरोसा कितना साथ देगा।

सबका विकास सबका साथ श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय करेंगे विकास की बात,,, नगर पंचायत मरवाही में विकास के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रबल उम्मीदवार श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय…!

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

सबका विकास सबका साथ श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय करेंगे विकास की बात,,, नगर पंचायत मरवाही में विकास के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रबल उम्मीदवार श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय…!

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के नगर पंचायत मरवाही में नगरी निकाय चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां गर्मा चुकी है, जहां में अध्यक्ष पद हेतु प्रबल उम्मीदवार श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय के चुनावी मैदान में कदम रखते ही नगर में लोगों के अंदर विकास और भरोसे कि एक नई उम्मीद की किरण जाग उठी है,,,, जहां चौक चौराहों में श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय को नगर की जनता चुनावी जीत का ताज पहनाने की बात कर रहे है,,, नगर हर वार्ड से लेकर हर घर से श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय को लोग समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं।

सबका विकास सबका साथ श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय करेंगे केवल विकास की बात।

सबका विकास सबका साथ श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय का यह सोच आज लोगों के दिल में ऐसा घर कर चुका है, कि लोग नगर के विकास के लिए श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय को उम्मीद कि एक नई किरण मान रहे हैं,,, तो वही श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय नगर की जनता के इस भरेसों पर अमल का मोहर लगाते हुए सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कर रहे हैं उनकी जो रणनीति है वो केवल नगर कि जनता के हित में गांव के विकास को लेकर है।

 

अगर नगर की जनता उन्हें समर्थन देते हुए चुनावी जीत का ताज पहनती है तो वे नगर अध्यक्ष नहीं बल्कि आम जनता के बीच एक सेवक बनाकर नगर का विकास करना चाहते हैं।