Sunday, October 26, 2025
No menu items!
Home Blog Page 4

न्याय के भरोसे लौटी मुस्कान! गरियाबंद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत और प्रशासनिक संवेदनशीलता दोनों की मिसाल पेश की है।

0

न्याय के भरोसे लौटी मुस्कान! गरियाबंद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत और प्रशासनिक संवेदनशीलता दोनों की मिसाल पेश की है।

अपनी ही ज़मीन पर कथित अवैध कब्ज़े के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे एक बुजुर्ग दंपत्ति को आखिरकार मिला न्याय का भरोसा। सुबह से मौन धरने पर बैठे बुजुर्गों की फरियाद जब प्रशासन तक पहुँची — तो संवेदनशीलता से हुई त्वरित कार्रवाई ने उनके चेहरे पर लौटा दी मुस्कान।

कलेक्टोरेट के बाहर बैठे बुजुर्ग दंपत्ति के दृश्य हाथों में तख्ती — “मेरी जमीन पर कोई और मकान बना रहा है…” सुबह के सात बजे थे… गरियाबंद जिला मुख्यालय के सामने कलेक्टोरेट गेट के पास एक बुजुर्ग दंपत्ति तख्ती लेकर मौन बैठे थे। तख्ती पर लिखा था — “मेरी जमीन पर कोई और मकान बना रहा है, अगर न्याय नहीं मिला तो दे दो मृत्यु की अनुमति।” यह मार्मिक दृश्य जिसने भी देखा, रुक कर पूछने लगा कि आखिर क्या मामला है।
दरअसल, ये ग्राम पीपरहट्ठा निवासी खमतूराम नायक और उनकी पत्नी थे, जो अपनी पुश्तैनी ज़मीन पर हो रहे कथित अवैध कब्ज़े से परेशान होकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे थे।

खमतूराम नायक (पीड़ित)
“सालों से हमारी जमीन पर कोई और मकान बना रहा है… कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हम न्याय चाहते हैं।” मामला सामने आते ही प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया। एसडीएम छुरा ऋषा ठाकुर खुद मौके पर पहुँचीं, दंपत्ति से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि आज ही सीमांकन कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस संवेदनशील पहल के बाद आखिरकार दंपत्ति के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। करीब एक घंटे के भीतर उन्होंने अपना धरना समाप्त कर घर लौटने का फैसला लिया।

एसडीएम छुरा ऋषा ठाकुर
“हमने तत्काल टीम भेजकर सीमांकन की प्रक्रिया शुरू कराई है। जो भी अवैध कब्ज़ा होगा, उसे नियमानुसार हटाया जाएगा। बुजुर्ग दंपत्ति को न्याय मिलेगा।”

यह घटना एक बार फिर साबित करती है — जब आवाज़ सच्चाई की हो और प्रशासन संवेदनशील हो, तो न्याय देर से ही सही… लेकिन मिलता ज़रूर है।

पामगढ़ में “शेरगढ़ ढाबा” का भव्य शुभारंभ!

0

रिपोर्टर:- उग्रेश्वर गोपाल केवट

जांजगीर-चांपा (पामगढ़): पामगढ़ मुख्य मार्ग स्थित मधुकर पेट्रोलियम के सामने आज “शेरगढ़ फैमिली रेस्टोरेंट एंड ढाबा” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती इंदु बंजारे ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का विधिवत उद्घाटन किया। शुभारंभ के पूर्व वर्तमान विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश भी कार्यक्रम स्थल पर पहुँचीं और अनंत परिवार को इस नई पहल के लिए हार्दिक बधाई दी।

शुभारंभ अवसर पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास तथा गौतम बुद्ध के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ढाबा संचालक ने बताया कि यहाँ स्वादिष्ट व्यंजनों की उत्तम व्यवस्था की गई है। स्वच्छता, स्वाद और सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

“शेरगढ़ ढाबा” में ओपन गार्डन तथा पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन की विशेष सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि अब पामगढ़ क्षेत्र में परिवार सहित स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के लिए एक आकर्षक स्थान मिल गया है। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नंदनी अनंत ने सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

दीपावली मुहूर्त को लेकर ज्योतिषाचार्य दीनू महाराज ने दी जानकारी!

0

धर्मनगरी शिवरीनारायण में दीपोत्सव की तैयारी जोरों पर

शिवरीनारायण (उग्रेश्वर गोपाल केवट):- दीपावली पर्व को लेकर नगर में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना हुआ है। बाजारों में रोशनी और सजावट की रौनक देखने लायक है। इसी बीच नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. दीनदयाल शास्त्री दीनू महाराज ने दीपावली के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और धार्मिक महत्व की विस्तृत जानकारी साझा की है। ज्योतिषाचार्य दीनू महाराज ने बताया कि वर्ष 2025 में दीपावली का महापर्व 20 अक्टूबर (सोमवार) को मनाया जाएगा। इस दिन प्रदोष व्यापिनी तिथि और संपूर्ण अमावस्या दोनों का संयोग बन रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ देव पंचांग के अनुसार 21 अक्टूबर (मंगलवार) को भी उदय तिथि होने से दीपावली मनाई जाएगी। दोनों ही दिवस शुभ एवं सर्वमान्य हैं उन्होंने बताया कि अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर दोपहर 3:44 बजे से प्रारंभ होकर 21 अक्टूबर शाम 5:54 बजे तक रहेगी। इस अवधि में श्रद्धालु भगवान गणेश, माता सरस्वती एवं माता लक्ष्मी की आराधना कर सकते हैं। पूजा के समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके दीप प्रज्वलित करना अत्यंत शुभ माना गया है। पूजन में कुंकुम, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य का समावेश करें। घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में दीप जलाना विशेष फलदायी बताया गया है। शास्त्री दीनू महाराज ने कहा कि दीपावली की रात्रि महालक्ष्मी साधना, कनकधारा स्तोत्र पाठ और श्रीसूक्त पाठ करने से धन-धान्य, समृद्धि और सौभाग्य की वृद्धि होती है। उन्होंने सभी नगरवासियों से आग्रह किया कि वे इस पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से दीपोत्सव मनाएं।

स्वामी आत्मानंद स्कूल शिवरीनारायण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन!

0

रिपोर्ट- उग्रेश्वर गोपाल केवट

दिनांक: 11 अक्टूबर 2025

शिवरीनारायण — स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में आज विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गणेश राम पटेल, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जनसमूह को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के उद्देश्य, गठन एवं समाज में इसकी भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं, गरीबी उन्मूलन योजनाओं का क्रियान्वयन, अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO), सोशल मीडिया के दुरुपयोग, साइबर अपराध, मोटर व्हीकल एक्ट, आपराधिक कानून एवं भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बच्चों को अपराधों से दूर रहने, शिक्षा और विकास पर ध्यान केंद्रित करने तथा हमेशा कानून के दायरे में रहकर समाज में योगदान देने की प्रेरणा दी। श्री मनोज कुमार कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चांपा ने NALSA की विभिन्न योजनाओं — साथी, डॉन, जागृति — की जानकारी दी और हेल्पलाइन नंबर 15100 के उपयोग के लिए जागरूक किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.के. देवगन ने विधिक जागरूकता की आवश्यकता और समाज में बढ़ते अपराधों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर श्री जयराम गढ़ेवाल, सहदेव दास महंत (पैरा लीगल वालेंटियर), कोमल प्रसाद साहू, रमेश साहू, टी.आर. कुर्रे, घनश्याम प्रसाद साहू, हरिश्चंद्र देवांगन, सविता साहू, आर.पी. कश्यप, सी.एस. देवांगन, व्ही.एल. जलतारे, व्ही.पी. तिवारी, यू.के. शर्मा, समस्त व्याख्यातागण, प्रधान आरक्षक विजय निराला (थाना शिवरीनारायण) एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

📊 कुल लाभान्वित – 150 प्रतिभागी

धर्म एवं आध्यात्मिक की नगरी माता शबरी की जन्मस्थली टेंपल सिटी शिवरीनारायण में भव्य संघ शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का कार्यक्रम १२/१०/२५ को आयोजित होगा।

0

धर्म एवं आध्यात्मिक की नगरी माता शबरी की जन्मस्थली टेंपल सिटी शिवरीनारायण में भव्य संघ शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का कार्यक्रम १२/१०/२५ को आयोजित होगा।

 

अत्यंत हर्ष की बात है कि विजयदशमी संघ की अघेय यात्रा की १०० वर्ष है , या हम सभी जनों के लिए गर्व का क्षण है इस शुभ घड़ी में धर्म एवं आध्यात्म की नगरी टेंपल सिटी सिटी शिवरीनारायण में भव्य शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का कार्यक्रम दिनांक 12/ 10 /2025 दिन- रविवार समय – ०२:०० दोपहर को आयोजित किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे एवं शिवरीनारायण नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संघ शताब्दी वर्ष की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है।

कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता के रूप में श्री नागेंद्र वशिष्ठ जी (क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मध्य क्षेत्र) होंगे ।

*संभागीय संवाददाता दीपक सोनी की रिपोर्ट*

फर्जी शिक्षक का खेल – शिक्षा विभाग की साजिश या मिलीभगत?

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

फर्जी शिक्षक का खेल – शिक्षा विभाग की साजिश या मिलीभगत?

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां शिक्षा के मंदिर में खुद शिक्षक फर्जी निकला! जी हां, जिस व्यक्ति से मासूम बच्चों को सच्चाई और ईमानदारी का पाठ सीखना चाहिए, वही झूठ और फरेब की किताब लेकर 18 सालों से नौकरी कर रहा है।

नाम है – चंदराम यादव, और इसने फर्जी मार्कशीट के दम पर शासन को गुमराह कर सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली। अब सवाल ये उठता है कि — क्या शिक्षा विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर इस फर्जीवाड़े को बचा रहे हैं।

“यह मामला बलौदा बाजार जिले के कसडोल विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय डालडानी का है। यहां पिछले 17 से 18 सालों से वर्ग-2 शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं चंदराम यादव।

इन पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी बी.एस.सी. मार्कशीट लगाकर शासन को धोखा दिया और सरकारी नौकरी हासिल की। सूचना के अधिकार के तहत जब जांच हुई — तो सच्चाई रोंगटे खड़े कर देने वाली निकली। जहां नियुक्ति के समय चंदराम यादव ने दावा किया था कि उन्होंने 1800 में से 1210 अंक यानी 67.22% हासिल किए हैं, वहीं असली रिकॉर्ड में उनके पास सिर्फ 880 अंक यानी 48.88% ही निकले!

जानकारी के मुताबिक यह मामला खुद चंदराम यादव के भतीजे राजेंद्र यादव की आरटीआई शिकायत के बाद खुला। राजेंद्र ने जब पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से असली अंक तालिका मंगाई, तो पाया कि नियुक्ति में दी गई मार्कशीट फर्जी थी! लेकिन हैरानी की बात ये है कि — शिकायत हुए पूरा दो साल गुजर चुका है, फिर भी शिक्षा विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की! बल्कि विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर टालमटोल कर रहे हैं।

जब शिक्षक ही फर्जी हो तो बच्चों को क्या शिक्षा देगा? शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। जिन पर बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी है, वही फर्जी शिक्षकों को संरक्षण दे रहे हैं।” अब सोचिए —

जब सरकारी स्कूलों में फर्जी शिक्षक पढ़ा रहे हों, तो वहां से निकलने वाले बच्चों का भविष्य क्या होगा? क्या ऐसे फर्जी शिक्षक हमारे समाज के भविष्य को गढ़ सकते हैं? या फिर यह शिक्षा विभाग की सुनियोजित साजिश है — जहां अधिकारी चुप रहकर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं?”

अब बड़ा सवाल उठता है —

आखिर कौन हैं वो जिम्मेदार अधिकारी, जो 18 साल से फर्जी शिक्षक को संरक्षण दे रहे हैं?

 

क्या शिक्षा विभाग में बैठी कोई बड़ी ‘डील’ इस फर्जीवाड़े को बचा रही है? जनता जवाब चाहती है, और शासन को अब जवाब देना ही होगा।

फर्जी शिक्षक को बचाने वाले अधिकारी अगर नहीं जागे,

तो यह मामला सिर्फ शिक्षा का नहीं — भविष्य की हत्या का बन जाएगा।

भ्रष्टाचार और प्रताड़ना के आरोपों में घिरे रेंजर सुनीत साहू अंततः हटाए गए,,,,,

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

भ्रष्टाचार और प्रताड़ना के आरोपों में घिरे रेंजर सुनीत साहू अंततः हटाए गए,,,,,

बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर 2025

बलौदाबाजार जिले के सोनाखान वनमण्डल में पिछले कुछ समय से जारी असंतोष और आरोपों के बीच आखिरकार विवादित वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) सुनीत साहू को उनके पद से हटा दिया गया,,,, उन्हें 9 अक्टूबर की शाम को तत्काल प्रभाव से भारमुक्त कर गरियाबंद वनमण्डल में स्थानांतरित कर दिया गया है,,,,, और ये अपनी तरह का पहला मामला है जब वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायत को देखते हुए इस तरह की कारवाई की,,,,

*17 सितंबर से जारी है वन कर्मियों का धरना प्रदर्शन,,,*

 

वन विभाग के कर्मचारियों ने 17 सितंबर से रेंजर साहू के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया था,, आरोप थे कि वह कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ना कर रहे थे, साथ ही उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे हैं,,,,,

 

*DFO की भूमिका पर उठ रहे सवाल,,*

 

धरने में शामिल कर्मियों का कहना है कि उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,, इससे नाराज होकर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था,,विभागीय कार्य प्रभावित होते देख आखिरकार प्रशासन को हरकत में आना पड़ा,,,, सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस पूरे प्रकरण में डीएफओ बलौदा बाजार द्वारा सही निर्णय समय रहते नहीं लिया गया,,,, समय रहते कोई निर्णय ले लेते तो इस तरह विभाग की किरकिरी नहीं होती,,,,, इसके चलते पूरे प्रकरण में बलौदाबाजार डीएफओ की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है,, जो लाजमी भी है,,,वनकर्मियों का कहना है कि उन्होंने कई बार रेंजर साहू के खिलाफ लिखित व मौखिक शिकायतें की थीं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया,,, इससे यह संदेह गहरा गया है कि कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों की शह रेंजर को प्राप्त थी,,,,,

 

हमने डीएफओ से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करना चाहा लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया,,,,

 

*रात में ही कर दिया गया भारमुक्त,,*

 

9 अक्टूबर को बलौदाबाजार के वनमण्डलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश (क्रमांक /स्था./2320) के अनुसार, शासन के निर्देशानुसार सुनीत साहू को बलौदाबाजार से स्थानांतरित कर धवलपुर परिक्षेत्र, गरियाबंद भेजा गया है,,,, आदेश के अनुसार, उन्हें उसी दिन अपराह्न से ही भारमुक्त कर दिया गया,,,,

 

*विभागीय जांच अब भी जारी,,,*

 

सुनीत साहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की विभागीय जांच अब भी जारी है,,,, सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताओं के संकेत मिले हैं, जिसकी विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं,,,,

टेंपल सिटी शिवरीनारायण में दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित लकी ड्रा — 201 श्रद्धालुओं को मिला मां का उपहार!

0

रिपीर्टर:- उग्रेश्वर गोपाल केवट

शिवरीनारायण। धर्म एवं आध्यात्म की पवित्र नगरी शिवरीनारायण में आयोजित शारदीय नवरात्र महोत्सव एवं दुर्गा पूजा उत्सव में इस वर्ष भी भक्तिमय वातावरण के बीच श्री दुर्गा पूजा समिति, शिवरीनारायण द्वारा भव्य लकी ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 201 प्रतिभागियों को विभिन्न आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। पहला इनाम कार अमर रूपेश साहू (शिवरीनारायण) को मिला, दूसरा इनाम कार श्यामलाल यादव (पवनी) को, तीसरा इनाम बाइक निधि चौहान (सक्ति), चौथा इनाम बाइक संतोष केवट (अमलडीहा), पांचवां इनाम बाइक निखिल अग्रवाल (सक्ति), और छठवां इनाम बाइक नेहा केवट (केसला) को मिला। सातवें से लेकर 201वें क्रम तक के विजेताओं को भी अलग-अलग उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम लगभग 6 घंटे तक लगातार चला, जिसमें हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। यह आयोजन श्री दुर्गा पूजा समिति, शिवरीनारायण द्वारा लगातार तीसरे वर्ष मेला ग्राउंड में भव्य रूप से संपन्न हुआ। अक्षरधाम तर्ज पर बने विशाल पंडाल में मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की भव्य प्रतिमाएं विराजमान थीं। छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने पहुंचे और नवरात्रि के इस पावन पर्व में सहभागी बने। समिति द्वारा “मां का उपहार लकी ड्रा” कार्यक्रम पहले 6 अक्टूबर, शरद पूर्णिमा की रात को आयोजित किया जाना था, परंतु भारी बारिश और खराब मौसम के कारण इसे अगले दिन 7 अक्टूबर दोपहर में डोम पंडाल में संपन्न किया गया। लकी ड्रा पूरी पारदर्शिता के साथ बाल सिस्टम में किया गया, जिसमें प्रत्येक बार 5 बच्चों और 5 बुजुर्गों द्वारा ड्रॉ निकाले गए। कार्यक्रम संचालन संदीप सुल्तानिया और के.पी. सिंह चौहान ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन राहुल सुल्तानिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के सभी प्रमुख सदस्य, सहयोगीगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विजेताओं ने मां दुर्गा के आशीर्वाद और समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन आगे भी निरंतर होते रहें।

शबरी धाम में नतमस्तक हुए पूर्व मंत्री शर्मा और मैडम मेक्लाउड, किया पूजन-अर्चन!

0

रिपोर्टर -उग्रेश्वर गोपाल केवट

शिवरीनारायण। अभिभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा एवं पूर्व सांसद मैडम मेक्लाउड ने आज शिवरीनारायण पहुंचकर भगवान नर-नारायण का दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर पामगढ़ विधायक श्री जनक राम ध्रुव भी उनके साथ उपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री शर्मा का दोपहर लगभग 1:00 बजे अपने सहयोगियों सहित शिवरीनारायण आगमन हुआ। उन्होंने मठ-मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुन्दर दास जी महाराज ने उन्हें रोहिणी कुंड एवं मठ-मंदिर में विराजमान भगवान जगन्नाथ जी तथा लंका दहन हनुमान जी के दर्शन कराए।

दर्शन उपरांत श्री शर्मा ने कहा कि “शिवरीनारायण एक अति प्राचीन और पवित्र धार्मिक स्थल है। यहाँ भगवान के दर्शन से न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि आत्मिक शांति की अनुभूति भी होती है।”

इस अवसर पर रवि शेखर भारद्वाज, निरंजन लाल अग्रवाल, नारायण खंडेलिया, बृजेश केसरवानी, रामचरण कर्ष, देबू सेठ, शिवशंकर सोनी, सुखराम दास, त्यागी जी महाराज, पुरेन्द्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नगर में प्रसिद्ध जड़ी-बूटी की दुकान का हुआ भव्य उद्घाटन

चांपा। नगर की प्रसिद्ध जड़ी-बूटी की दुकान, जो पिछले एक शताब्दी से हटरी बाजार में संचालित हो रही थी, अब नए स्वरूप में हटरी बाजार रोड स्थित सेंट्रल बैंक के बगल और शिशु मंदिर के सामने प्रारंभ हो गई है। उद्घाटन समारोह में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारियों और स्थानीय जनों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूजा-अर्चना कर नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया।

यह दुकान चांपा नगर ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी अपने आयुर्वेदिक औषधियों और पूजन सामग्रियों के लिए प्रसिद्ध है। लगभग 100 वर्षों से यह प्रतिष्ठान लोगों के स्वास्थ्य और श्रद्धा दोनों की सेवा कर रहा है। दुकान की स्थापना स्वर्गीय मालिकराम बानी ने की थी, जिन्होंने अपने समय में इसे जनसेवा का माध्यम बनाया। उनके पश्चात नारायण प्रसाद बानी और कमल प्रसाद बानी ने पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए व्यवसाय को नए स्तर तक पहुँचाया। वर्तमान में गिरधारी बानी इस दुकान का संचालन कर रहे हैं और उन्होंने आधुनिक सुविधाओं के साथ इस परंपरागत दुकान को नया रूप देने का संकल्प लिया है।

नए प्रतिष्ठान में अब डाबर, वैद्यनाथ, पतंजलि जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों की आयुर्वेदिक दवाइयाँ उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही देवी-देवताओं की पूजन सामग्री जैसे रक्षासूत्र, वस्त्र, माला, अगरबत्ती, हवन सामग्री और धार्मिक वस्तुएँ भी बड़ी संख्या में रखी गई हैं। गिरधारी बानी ने बताया कि दुकान में पुराने ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखते हुए नए उत्पादों को भी जोड़ा गया है ताकि ग्राहकों को एक ही स्थान पर संपूर्ण सुविधा मिल सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दुकान न केवल औषधि और पूजा सामग्री का केंद्र है, बल्कि यह नगर की संस्कृतिक और पारंपरिक विरासत का प्रतीक भी है। पुरानी पीढ़ी के लोग बताते हैं कि इस दुकान से उन्होंने अपने दादा-परदादा के समय से जड़ी-बूटियाँ ली हैं और यह दुकान वर्षों से लोगों के विश्वास की पहचान बनी हुई है।

नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन के अवसर पर नगरवासियों ने बानी परिवार को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि यह दुकान आने वाले समय में भी लोगों के स्वास्थ्य, आस्था और परंपरा को बनाए रखते हुए और अधिक ऊँचाइयाँ छुएगी।

इस प्रकार, चांपा की यह सौ वर्ष पुरानी जड़ी-बूटी की दुकान अब आधुनिकता और परंपरा के संगम के रूप में नगर में एक नई पहचान के साथ स्थापित हो गई है।