Sunday, October 26, 2025
No menu items!
Home Blog Page 6

मां संतोषी का निकला 151 भव्य कलश यात्रा जिसमें सैकड़ो की संख्या में हुए भक्तगण हुए सम्मिलित

गौरव ग्राम सिवनी (नैला) शारदीय नवरात्र शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है सभी जगहों पर कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है
सिवनी गाँव में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया संतोषी माता मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया भक्तों ने गतवा तालाब से जलभरण किया इसके बाद गाँव के संतोषी माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापना की गई
एक सौ इक्यावन कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और पूरे गाँव का भ्रमण किया
आचार्य अमित मिश्रा ने बताया कि शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है मां दुर्गा की उपासना का पर्व साल में चार बार आता है। जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र व शारदीय नवरात्रि होती है शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है शारदीय नवरात्रि का पर्व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है, जो कि नवमी तिथि को समाप्त होंगी इसके बाद दशहरा मनाया जाएगा। प्रतिपदा तिथि के दिन घटस्थापना की जाती है। इस दिन से 9 दिन अखंड ज्योति जलाई जाती है जिसमे इस वर्ष मनोकामना ज्योति कलश में 60 घृत, 100 जवा, और 400 तेल ज्योति कलश रहेंगे
एक तरफ जहां पूजा पंडालों में मां की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर पूजा-अर्चना की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर ज्यादतर घरों में भी कलश स्थापना के साथ लोग भक्ति भावना में लीन हो गए हैं क्वार नवरात्र के मौके पर भक्तों के जयकारा के साथ नवरात्रि के प्रसिद्ध भजनों से पूरा ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान हो गया है
माँ संतोषी सेवा समिति के अध्यक्ष शरद राठौर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफल हुआ साथ में समिति के संरक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय और सहयोगी राधेश्याम राठौर, उज्जवल पाण्डेय, सुकेश शर्मा, राधेश्याम राठौर (पांडा) तिहारु यादव, धर्मेन्द्र बरेठ, एवं गाँव के सभी नागरिक उपस्थित रहें।

चांपा में जय मां बम्बलेश्वरी समिति की बैठक सम्पन्न, नवरात्रि पर्व की तैयारियों को मिला अंतिम रूप

चांपा। आगामी क्वार नवरात्रि पर्व को उत्साह और धार्मिक श्रद्धा-भाव से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जय मां बम्बलेश्वरी समिति चांपा की बैठक संरक्षक श्रीमती इंदु देवी शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर नवरात्रि पर्व के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में तय किया गया कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों और व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए तिल तेल 1500, ज्यारा कलश 951, ज्योति कलश 751, सुवासिन 151 तथा मोहल्ला सहयोग राशि 301 रुपए निर्धारित की गई। वहीं आयोजन की जिम्मेदारी भी स्पष्ट रूप से तय की गई। मुख्य बैगा के रूप में सरजू बरेठ और दासराम बरेठ की नियुक्ति की गई, जबकि मुख्य जनमान राजू कसारी होंगे। सहयोगी के रूप में गोलू, चंद्रकांत, चंद्रप्रकाश, सोनू, मुलचंद एवं मोहल्ले के अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इसके अलावा समिति ने वार्षिक सदस्यता की राशि भी निश्चित की, जो क्रमशः ₹5100, ₹3100, ₹2100 और ₹1100 रखी गई है। इस निर्णय का उद्देश्य समिति की आर्थिक मजबूती और आयोजनों की भव्यता को सुनिश्चित करना है।

नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिदिन बाहर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा जगराता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस सांस्कृतिक आयोजन से भक्तों और श्रद्धालुओं को भक्ति रस की गहराई का अनुभव होगा। भजनों और देवी गीतों की मधुर ध्वनि से वातावरण में आस्था और ऊर्जा का संचार होगा।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकार करते हुए समिति को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति की ओर से कहा गया कि नवरात्रि पर्व केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समन्वय का भी प्रतीक है। इस पर्व में सभी मोहल्लेवासी एकजुट होकर मां बमलेश्वरी की आराधना करेंगे और समाज में एकता का संदेश देंगे।

बैठक में तय किए गए निर्णयों के साथ समिति ने नवरात्रि की सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया। अब नगरवासी पूरे हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मां बम्लेश्वरी की आराधना करने को तैयार हैं। नवरात्रि महापर्व के दौरान होने वाले इस भव्य आयोजन से न केवल श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ उठा सकेंगे, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले पाएंगे।

इस प्रकार समिति की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई और चांपा नगरवासी एक ऐतिहासिक और भव्य नवरात्रि महोत्सव की प्रतीक्षा में हैं।

चांपा में जय मां बम्बलेश्वरी समिति की बैठक सम्पन्न, नवरात्रि पर्व की तैयारियों को मिला अंतिम रूप

चांपा। आगामी क्वार नवरात्रि पर्व को उत्साह और धार्मिक श्रद्धा-भाव से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जय मां बम्बलेश्वरी समिति चांपा की बैठक संरक्षक श्रीमती इंदु देवी शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर नवरात्रि पर्व के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में तय किया गया कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों और व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए तिल तेल 1500, ज्यारा कलश 951, ज्योति कलश 751, सुवासिन 151 तथा मोहल्ला सहयोग राशि 301 रुपए निर्धारित की गई। वहीं आयोजन की जिम्मेदारी भी स्पष्ट रूप से तय की गई। मुख्य बैगा के रूप में सरजू बरेठ और दासराम बरेठ की नियुक्ति की गई, जबकि मुख्य जनमान राजू कसारी होंगे। सहयोगी के रूप में गोलू, चंद्रकांत, चंद्रप्रकाश, सोनू, मुलचंद एवं मोहल्ले के अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इसके अलावा समिति ने वार्षिक सदस्यता की राशि भी निश्चित की, जो क्रमशः ₹5100, ₹3100, ₹2100 और ₹1100 रखी गई है। इस निर्णय का उद्देश्य समिति की आर्थिक मजबूती और आयोजनों की भव्यता को सुनिश्चित करना है।

नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिदिन बाहर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा जगराता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस सांस्कृतिक आयोजन से भक्तों और श्रद्धालुओं को भक्ति रस की गहराई का अनुभव होगा। भजनों और देवी गीतों की मधुर ध्वनि से वातावरण में आस्था और ऊर्जा का संचार होगा।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकार करते हुए समिति को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति की ओर से कहा गया कि नवरात्रि पर्व केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समन्वय का भी प्रतीक है। इस पर्व में सभी मोहल्लेवासी एकजुट होकर मां बमलेश्वरी की आराधना करेंगे और समाज में एकता का संदेश देंगे।

बैठक में तय किए गए निर्णयों के साथ समिति ने नवरात्रि की सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया। अब नगरवासी पूरे हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मां बम्लेश्वरी की आराधना करने को तैयार हैं। नवरात्रि महापर्व के दौरान होने वाले इस भव्य आयोजन से न केवल श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ उठा सकेंगे, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले पाएंगे।

इस प्रकार समिति की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई और चांपा नगरवासी एक ऐतिहासिक और भव्य नवरात्रि महोत्सव की प्रतीक्षा में हैं।

तुलसी गांव में भगवान विश्वकर्मा जी की स्थापना और विसर्जन

0

जांजगीर-चांपा जिले के तुलसी गांव में मां शबरी इलेक्ट्रिकल के तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा जी की स्थापना की गई। भव्य आयोजन के बाद श्रद्धालुओं ने धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा जी का विसर्जन किया। इस मौके पर ग्रामीणों और युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था।

बता बता दे कि जांजगीर-चांपा जिले के तुलसी गांव में मां शबरी इलेक्ट्रिकल की ओर से भगवान विश्वकर्मा जी की भव्य स्थापना की गई। पूरे गांव में धार्मिक माहौल रहा और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्थापना के बाद भगवान विश्वकर्मा जी का विसर्जन शोभायात्रा के रूप में किया गया, जिसमें गांव के युवा साथी और मां शबरी इलेक्ट्रिकल के सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर धनंजय यादव, युवराज, प्रमेय, महिपाल, सत्य, गोपाल, शिवेंद्र, खगेंद्र, गोलू, राहुल, रोशन, पुरुषोत्तम, दिनेश, भूपेंद्र, दुष्यंत, नितेश सहित गांव के सभी युवा साथी उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं ने इस पूरे कार्यक्रम को हरसो-उल्लास और भक्ति भाव से संपन्न किया।

चांपा नगर में श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना

जांजगीर-चांपा जिले के चांपा नगर के वार्ड नंबर 1 हनुमान धारा रोड पर धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब स्थानीय निवासी शहदेव यादव एवं नन्हा यादव ने श्रद्धा भाव से भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर आसपास के मोहल्लेवासी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और भगवान विश्वकर्मा जी की जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार और वास्तुकला का जनक माना जाता है। मान्यता है कि उन्होंने ही स्वर्गलोक, इंद्रप्रस्थ, द्वारका नगरी, भगवान शिव का त्रिशूल और भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र जैसे दिव्य शस्त्रों का निर्माण किया था। इसी वजह से विश्वकर्मा जयंती का दिन विशेष रूप से कारीगरों, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों और निर्माण कार्य से जुड़े समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

स्थानीय स्तर पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। सबसे पहले प्रतिमा स्थापना के लिए शुद्धिकरण और पूजन सामग्री की तैयारी की गई। पंडितजी के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा को विधिवत स्थापित किया गया। शहदेव यादव और नन्हा यादव ने पूरे परिवार सहित पूजा-अर्चना की और नगर के लोगों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

पूजन के दौरान भक्ति गीत और आरती की गूंज ने वातावरण को और अधिक पवित्र बना दिया। महिलाएं मंगलगीत गाती रहीं, वहीं युवाओं ने मिलकर पूजा स्थल की सजावट और प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी संभाली। पूजा उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और सबने एक-दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा से न केवल कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है, बल्कि घर-परिवार में भी सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। कई श्रद्धालुओं ने यह भी साझा किया कि विश्वकर्मा जी की आराधना से नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्राप्त होता है।

पूरे आयोजन के दौरान भक्तों की आस्था और सहभागिता देखते ही बन रही थी। चांपा नगर में आयोजित यह प्रतिमा स्थापना और पूजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि इससे सामाजिक एकता और भाईचारे का भी संदेश मिला। शहदेव यादव और नन्हा यादव का यह प्रयास नगरवासियों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ, जिसमें सबको मिलकर परंपराओं को जीवित रखने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर मिला।

इस प्रकार चांपा नगर के वार्ड नंबर 1 हनुमान धारा रोड पर आयोजित भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना और पूजन ने पूरे क्षेत्र को भक्ति, उत्साह और उल्लास से भर दिया। यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और सामूहिक सहयोग का अनुपम उदाहरण बना।

“विश्वकर्मा जयंती पर टेंट संघ शिवरीनारायण का ऐतिहासिक भंडारा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़”

0

शिवरीनारायण। विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर शिवरीनारायण टेंट संघ द्वारा भंडारे का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। श्रद्धा और उत्साह से सम्पन्न इस आयोजन में नगर सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाएँ संतोषजनक रहीं, वहीं पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का माहौल व्याप्त रहा।

कार्यक्रम की सफलता पर टेंट संघ ने इसे सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बताते हुए नगरवासियों एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ जनों एवं व्यापारी वर्ग की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान संघ ने भविष्य में भी सामाजिक और धार्मिक आयोजनों की निरंतरता का संकल्प लिया। साथ ही टेंट व्यवसायियों के हितों की रक्षा हेतु सभी टेंट सामग्रियों पर एक समान दर निर्धारित करने का निर्णय लिया। संघ ने स्पष्ट किया कि ग्राहकों को सामग्री अब केवल तय दर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

📌 टेंट संघ शिवरीनारायण – पदाधिकारी सूची

-संरक्षक-

1) राधेश्याम सोनी जी (वर्षा टेंट शिवरीनारायण)

2) शैलेन्द्र टंडन जी (ज्योति टेंट शिवरीनारायण)

3) विकास शर्मा जी (शर्मा टेंट शिवरीनारायण)

4) भूपेंद्र पाण्डेय जी (महाराजा टेंट शिवरीनारायण)

5) राजकुमार जायसवाल जी (राज टेंट कसडोल)

6) प्रेमलाल सोनी जी (शबरी टेंट शिवरीनारायण)

अध्यक्ष – श्री प्रियतम सोनी (वर्षा टेंट शिवरीनारायण)

उपाध्यक्ष – श्री कृष्णा रात्रे (कृष्णा टेंट पामगढ़)

कोषाध्यक्ष – श्री दिनेश साहू (दिनेश टेंट पवनी)

सचिव – श्री संतोष कौशल (सुकालु टेंट बलौदाबाजार)

सहसचिव – श्री मनीष साहू (मनीष टेंट तुस्मा)

मीडिया प्रभारी – श्री विजय कुमार (ज्योति टेंट शिवरीनारायण)

सलाहकार- श्री सौरभ पांडेय (महाराजा टेंट शिवरीनारायण)

श्री वासु सोनी (शबरी टेंट शिवरीनारायण)

श्री कुणाल शर्मा (शर्मा टेंट शिवरीनारायण)

नगर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में टेंट संघ की सक्रिय भागीदारी रही। विभिन्न क्षेत्रों से आए टेंट व्यवसायियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में मंगलम टेंट डेकोरेशन (शिवरीनारायण), गोपाल इवेंट्स (शिवरीनारायण), गोलू टेंट (कुम्हारी), प्रधान टेंट (नरधा), नेतराम आदित्य (खरोद), आत्मा टेंट (सलखन), आकाश टेंट (रहोद), शिवम् टेंट (खोखरी), प्रदीप टेंट हाउस (टुण्ड्रा), दीपक टेंट (मुलमुला), चिन्ता राम आदित्य, गिरजा टेंट (खोरसी), यश टेंट (खरौद), निर्मल टेंट (तुस्मा), सुजीत टेंट (तनोद), गौरी टेंट (खोरशी), रिमझिम टेंट (तनोद), युवराज टेंट (पुरगॉव), नूतन टेंट (सरशिवा), यादव टेंट (खरोद), अक्कू टेंट (दूरपा), शिव टेंट (खरोद), राज टेंट (कसडोल), माँ शारदा टेंट (पुरगाव) तथा नागेंद्र टेंट (शिवरीनारायण) सहित अनेक टेंट संघ के सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया।

विश्वकर्मा जयंती पर टेंट संघ शिवरीनारायण का ऐतिहासिक भंडारा, महंत रामसुंदर दास जी महराज को दिया विशेष निमंत्रण!

0

शिवरीनारायण। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य भंडारे की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इसी कड़ी में टेंट संघ शिवरीनारायण के पदाधिकारी महंत रामसुंदर दास जी महाराज के निवास पहुंचे और उन्हें ससम्मान निमंत्रण दे कर आयोजन में आमंत्रित किया।

महंत रामसुंदर दास जी महाराज जी ने टेंट संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता, सहयोग और सद्भाव का संदेश देते हैं। वहीं संघ पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार का आयोजन ऐतिहासिक स्वरूप में होगा और इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

टेंट संघ ने शिवरीनारायण के विशेष एवं वरिष्ठ जनों को भी आमंत्रण दिया है। संघ का मानना है कि वरिष्ठजनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन इस आयोजन की सबसे बड़ी धरोहर होगी। यह भव्य आयोजन 17 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सत्संग भवन, शिवरीनारायण में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की गई है।

ग्राम देवरी के साहू समाज की बागडोर संभालेंगे राजेश्वर साहू समाज ने सर्वसम्मति से चुना अध्यक्ष, नई ऊँचाइयों की उम्मीद!

0

 

जांजगीर चांपा:- ग्राम देवरी के साहू समाज ने सर्वसम्मति से राजेश्वर साहू को समाज का अध्यक्ष चुना है। इस अवसर पर समाज के लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश्वर साहू ने कहा कि वे समाज की एकता और प्रगति के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने पर जोर देने की बात कही। समाज के वरिष्ठजन और कार्यकर्ताओं ने भी विश्वास जताया कि राजेश्वर साहू के नेतृत्व में ग्राम देवरी का साहू समाज नई ऊँचाइयों को छुएगा। समाज के लोगों ने बताया कि उनकी मेहनत, समर्पण और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता निश्चित ही आने वाले समय में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी।

देहदान के लिए सांसद विजय बघेल ने भोजपुरी,छत्तीसगढ़ी और हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी का किया सम्मान!

0

दुर्ग/भिलाई। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग-भिलाई सांसद विजय बघेल ने शुक्रवार को देहदान का संकल्प लेने वाले लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी को सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि देहदान समाज के लिए प्रेरणादायी कार्य है और इससे आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा मिलती है।

सम्मान प्राप्त करते हुए रजनीश झांझी ने बताया कि मृत्युपरान्त उनके अंगों को किसी भी जीवित ज़रूरतमंद इंसान पर प्रत्यारोपित किया जाये, उन्हें इस कार्य की प्रेरणा स्वर्गीय आनंद अतृप्त जी से मिली थी तत्पश्चात उन्होंने वर्ष 2016 में आस्था संस्था के माध्यम से देहदान का संकल्प लिया था। इस अवसर पर उन्होंने आस्था संस्था के प्रमुख और समाजसेवी श्री प्रकाश गेदाम और निशु पांडे का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस अभियान में सहयोग दिया।

समारोह में उपस्थित जनों ने देहदान को मानवता की सच्ची मिसाल बताया। झांझी जी के मार्गदर्शन और आह्वान से अब तक विभिन्न्न् संस्थाओं के माध्यम से ढाई सौ से ज़्यादा लोगों ने देहदान का संकल्प लिया हैं। सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि झांझी जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर लोग आगे आ रहे हैं। रजनीश झांझी का मानना है कि देहदान से चिकित्सा जगत को सहयोग मिलता है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

“कनिहा म बेनी झुलाये कइसे” मचाइस हल्ला, 2 मिलियन व्यू पार

0

रायपुर:- छत्तीसगढ़ी गाना-जगत म आजकल “कनिहा म बेनी झुलाये कइसे” भारी हल्ला मचाय हवय। रिलीज होत ही गाना मनखे मन के पहिली पसिंदा बन गे हवय अउ सिरिफ कुछ दिन म 2 मिलियन ले ज्यादा व्यू पा ले हवय। ए गाना ला अपन मधुर सुर म गाइस हे सुनील सोनी अउ कंचन जोशी, संगवारी मन ला बता देत हन की संगीत के जादू बिखेरिस हे प्रसिद्ध संगीतकार घनश्याम गंधर्व। गाना के ताजगी भरी धुन अउ छत्तीसगढ़ी संस्कृति के झलक सुनइया मन ला खूब भा जात हवय। सोशल मीडिया म लोगन मन ए गाना म रील अउ वीडियो बनाके शेयर करत हवय। खास करके युवा मन ए गाना के लोकप्रियता बढात हवय अउ ए गाना ला बहुतच सुने हवय अब्बड़ पसंद करत हवय अउ अपन संगवारी ला घलो बतावत हवय। गाना म लक्षित झांझी अउ आरवी सिन्हा के जोरदार अदाकारी अउ दुनो के केमिस्ट्री देखइया मन ला खूब भा जावत हवय। ए गाना के दृश्यांकन म छत्तीसगढ़ी लोक-संस्कृति अउ गाँव के जिनगी के साफ झलक देखे ला मिलथे, जऊन ले गाना अउ ज्यादा खास बन गे हवय। संगीत प्रेमी मन के कहना हे के आगू के दिन म ए गाना नवा-नवा रिकॉर्ड बनाही अउ छत्तीसगढ़ी म्यूजिक जगत ला नवा उचाई मं पहुंचाही।

“मर जाहूँ तोर मया मं” ले चर्चित बने निर्माता-निर्देशक अखिलेश कोमल

एही बीच छत्तीसगढ़ी फिल्म-जगत म रोमांटिक फिल्म “मर जाहूँ तोर मया म” घलो भारी चर्चित होवत हवय। ए फिल्म के निर्माता अउ निर्देशक अखिलेश कोमल हवय, जऊन अपन बढ़िया सोच अउ अलग अंदाज बर पहचाने जाथें। फिल्म के कहानी म रोमांस संग-संग छत्तीसगढ़ी माटी के खुशबू अउ समाजिक संदेश के अनोखा मेल देखे ला मिलही। अखिलेश कोमल के निर्देशन अउ ठोस प्रस्तुति देखइया मन ला नवा अउ यादगार सिनेमा अनुभव देबर वादा करत हवय।