शिवरीनारायण:- नगर के प्रतिष्ठित टेंट व्यावसायिक संघ की एक अहम बैठक हाल ही में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में श्री प्रियतम सोनी (वर्षा टेंट हाउस), उपाध्यक्ष श्री कृष्णा रात्रे (कृष्णा टेंट हाउस), कोषाध्यक्ष श्री दिनेश साहू (दिनेश टेंट हाउस), सचिव श्री संतोष कौशल (सुकालु टेंट हाउस), सहसचिव श्री मनीष साहू (मनीष टेंट हाउस), मीडिया प्रभारी श्री विजय कुमार (ज्योति टेंट हाउस), तथा सलाहकार श्री सौरभ पांडेय (महाराजा टेंट हाउस) एवं श्री वासु सोनी (शबरी टेंट हाउस) की घोषणा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर संघ द्वारा भव्य एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नगरवासियों और आगंतुक श्रद्धालुओं को सामूहिकता एवं भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संघ द्वारा नगर के वरिष्ठ व्यापारियों श्री राधेश्याम सोनी, श्री शैलेंद्र टंडन, श्री विकास शर्मा, श्री प्रेमलाल सोनी एवं श्री नरेंद्र केसरवानी का पुष्पमाला एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। संघ की आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हेतु उनसे मार्गदर्शन भी लिया गया। वरिष्ठ व्यापारियों ने अपने अनुभवों से सभी को प्रेरित करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने हेतु मूल्यवान सुझाव दिए।बैठक में संघ के सर्वांगीण उत्थान और व्यवसायिक प्रगति के लिए कई विषयों पर चर्चा हुई। इनमें टेंट एवं डेकोरेशन व्यवसायियों के हितों की सुरक्षा, व्यापारिक दरों में एकरूपता, प्रशासन व शासन से प्रभावी समन्वय, कानूनी व तकनीकी मार्गदर्शन, तथा सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में सक्रिय योगदान जैसे बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया। संघ ने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में प्रशिक्षण कार्यशालाओं, रक्तदान शिविरों और आपदा राहत गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी, ताकि संगठन केवल व्यवसायिक मंच न रहकर सामाजिक दायित्व निभाने वाला अग्रणी समूह बन सके।बैठक का वातावरण उत्साहपूर्ण और भविष्य की योजनाओं के प्रति आशान्वित रहा। पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि आपसी सहयोग और वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से शिवरीनारायण टेंट संघ आने वाले समय में क्षेत्र का एक आदर्श एवं सशक्त संगठन बनकर उभरेगा।
ग्राम पंचायत केसला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

बता दे कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केसला में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि इस वर्ष 5 सितंबर को मिलाद-उन-नबी का अवकाश होने के कारण विद्यालय में यह कार्यक्रम एक दिन पहले 4 सितंबर को ही आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गीत और नाटक की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को सम्मान देते हुए उनके मार्गदर्शन और योगदान के लिए आभार जताया। वहीं विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक-स्टाफ ने भी बच्चों के उत्साहवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस तरह विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और सांस्कृतिक माहौल के बीच यादगार तरीके से मनाया गया।
राहौद में प्रथम वर्ष गणपति बप्पा उत्साह पर राहौद का राजा नवीन व्यापार उत्सव समिति राहौद के द्वारा आयोजित लकी ड्रा ने पूरे नगर में उत्साह का माहौल बना दिया।
राहौद में प्रथम वर्ष गणपति बप्पा उत्साह पर राहौद का राजा नवीन व्यापार उत्सव समिति राहौद के द्वारा आयोजित लकी ड्रा ने पूरे नगर में उत्साह का माहौल बना दिया। इस लकी ड्रा का आयोजन दोपहर दो बजे किया गया, जिसमें पहला पुरस्कार रेंजर साइकिल था। इस पुरस्कार का भाग्यशाली विजेता निकला। चंद्रिका प्रसाद (बुंदेला)
इसके अतिरिक्त, दूसरे पुरस्कार 5G मोबाइल के रूप में कमलेश श्रीवास और तीसरे पुरस्कार के तौर पर एलइडी टीवी प्रकार साहू बिलारी.के नाम से निकली। इस तरह अन्य कई पुरस्कारों के विजेताओं के नाम भी विभिन्न लोगों के लिए निकाले गए इनामों के वितरण की प्रक्रिया 3 तारीख को दोपहर दो बजे शुरू की गई, जिसमें गणेश उत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा दीपक कश्यप अध्यक्षता रामप्रसाद बधेल अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष गयाराम चंदेल विधायक प्रतिनिधि पहलाद देवांगन नगर पंचायत सभापति संतोष यादव अमित अनंत सुनील गुप्ता नरसिंह गोंड विमल मनहर राजेश यादव परम शिवधन भवानी चंदेल एवं नगर पंचायत पार्षद गण ने पुरस्कार वितरण का कार्य किया। पंडाल में विजेताओं की भीड़ लगी रही, और लोग अपने पुरस्कारों को गणपति बप्पा का आशीर्वाद मानकर खुशी-खुशी घर ले गए।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में राहौद का राजा गणेश उत्सव समिति नवीन बस स्टैंड
शिवरीनारायण में टेंट व्यवसायियों की बैठक 5 सितंबर को होगी, संघ के गठन पर होगा महत्वपूर्ण निर्णय।
शिवरीनारायण:- शिवरीनारायण नगर के टेंट व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 5 सितंबर दिन शुक्रवार को शिवरीनारायण नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित कैफेटेरिया हॉल में आयोजित की गई है। बैठक दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य टेंट व्यवसायियों का एक संघ (एसोसिएशन) बनाना और उसकी कार्यकारिणी की रूपरेखा तय करना है। बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी जैसे पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। बैठक में शिवरीनारायण के वरिष्ठ टेंट व्यवसायियों के साथ-साथ जिले भर और आसपास के क्षेत्रों से आए टेंट हाउस संचालक भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, टेंट व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा उनके समाधान हेतु एक रणनीति भी तैयार की जाएगी। इस पहल से टेंट व्यवसायियों को संगठित होकर अपने व्यवसाय को मजबूती देने का अवसर मिलेगा एवं टेंट डेकोरेशन का स्तर बढ़ाने का प्रोत्साहन मिलेगा। यह बैठक टेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
छत्तीसगढ़ विद्युत ठेकेदार जांजगीर चांपा के समस्त ठेकेदारों द्वारा अधीक्षण अभियंता जांजगीर को आगामी होने वाली निविदा निरस्त करने के लिए और ठेकेदारों को हो रही समस्याओं के लिए आज अवैध सौंपा,
जांजगीर चांपा – छत्तीसगढ़ विद्युत ठेकेदार जांजगीर चांपा के समस्त ठेकेदारों द्वारा अधीक्षण अभियंता जांजगीर को आगामी होने वाली निविदा निरस्त करने के लिए और ठेकेदारों को हो रही समस्याओं के लिए आज अवैध सौंपा, जांजगीर चांपा , शक्ति एसोसिएशन के द्वारा अवगत कराया गया इस अवसर पर जिले के तमाम विद्युत ठेकेदार उपस्थित रहे।

जिसमें अध्यक्ष शरद जायसवाल (संजू) और उपाध्यक्ष धनंजय यादव,अकलतरा संभाग के लिए पिंटू शर्मा और प्रमेय कुमार साव ,चांपा संभाग के लिए महिपाल साहू और पीयूष शर्मा और सक्ती संभाग के लिए बलराम भारद्वाज और योगेश कमलेश इस अवसर पर,अजित साहू, मोहन लाल साहू,रूपेश झा ,सत्यप्रकाश बरेठ, मनोज राठौर,काजू राठौर,आशीष स्वर्णकार,गोपाल देवांगन ,युवराज,मुकेश झा , सक्ति ,अकलतरा के सभी ठेकेदार उपस्थित रहे।
स्वयंभू लक्ष्मणेश्वर महादेव आस्था विश्वास विकास का समन्वय।
स्वयंभू लक्ष्मणेश्वर महादेव आस्था विश्वास विकास का समन्वय।
खरौद/छत्तीसगढ़ की काशी के रूप में विख्यात स्वयंभू लक्ष्मणेश्वर महादेव आस्था भक्ति और विश्वास का महत्वपूर्ण केंद्र है यह स्थान न सिर्फ धार्मिक महत्व रखते हुए पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसी विषय को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव उपाध्यक्ष महेश्वर यादव एवं पार्षदों द्वारा मंदिर विकास समिति बनाए जाने को लेकर मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा के निवास स्थान पर बैठक आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय एवं राज्य पुरातत्व विभाग के जानकार कोड़ाभाट मडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुबोध शुक्ला मुरारी यादव मंडल महामंत्री उत्तम सोनीअध्यात्म समिति से प्रमोद सोनी शिवरात्रि यादव शरद चंद्र शर्मा बसंत यादव द्वारा बताया गया कि देश के समस्त धार्मिक स्थल की व्यवस्थित संचालन के लिए एक समिति गठन किया जाना अत्यंत आवश्यक होती है। यह लक्ष्मणेश्वर स्वयंभू महादेव एक प्राचीर धरोहर के रूप में केंद्रीय एवं राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है शिलालेख में इसका उल्लेख विभिन्न तरह से मिलता है 27 सौ साल पुराना आठवीं शताब्दी में उन्नयन त्रेता युग द्वापर युग से लेकर अब तक जिस तरह से मां शबरी छोटी सी अवस्था से इस खरौदगढ में राम केआने का बाट जोह रही थी ठीक इसी तरह स्वयंभू लक्ष्मणेश्वर महादेव का यह स्थान पूरे राष्ट्र में पुरातात्विक ऐतिहासिक भौगोलिक शैक्षणिक राजनीतिक क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखते हुए भी अपनी पहचान के लिए राह देख रही है। यह स्थान सिर्फ धार्मिक स्थल के रूप में ही नहीं पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा सकता है समिति का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि मंदिर में आवश्यकता अनुसार विकास करते हुए मंदिर के मूल संरचना के साथ ऐतिहासिक पहचान को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे परंपरा और आधुनिकता का संतुलन बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होगी साथ ही दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े यह शिव मंदिर पूजनीय स्थल के साथ पर्यटन सामाजिक आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रीय पुरातत्व विभाग एवं राज्य पुरातत्व विभाग जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार समिति गठन किया जावे।इसअवसर पर पार्षद गण नेहरू राही हुलास राम साहू हे कृष्णा साहू परमानंद राही रुपेश यादव गेंद बाई आदित्य अमरिक बाई मंगली सुदर्शन देवांगन नीलम यादव सत्यम सिदार रामसहाय यादव राजेश यादव हेमलाल यादव महेश सोनी धनसाय यादव योगेन्द्र सोनी बद्री यादव राहुल यादव पुजारी विजय मिश्रा नागेंद्र मिश्रा संतोष मिश्रा धनंजय मिश्रा बाबा मिश्रा चंद्रवती सोनी धनेश्वरी आदित्य महिला कमांडो टीम गोविंद घृतलहरे महात्मा सोनी ईदल देव समिति कृष्ण कुमार आदित्य हेमंत साहू शेखर यादव अधिवक्ता रमा यादव सोनू यादव धरम यादव लकी सोनी के साथ बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्धगण शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली प्रवास जांजगीर चांपा पहुंचे देवेश वर्मा।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली प्रवास जांजगीर चांपा पहुंचे देवेश वर्मा।
शिवरीनारायण में अवैध रेत डंप पर कार्रवाई।
जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण परिक्षेत्र में भारी पैमाने में हुए अवैध रेत डंप के मामले में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर जनमजेय मोहबे के निर्देश पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रेत डंप को जब्त कर वापस महानदी में डाल दिया। इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बता दे कि जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया था। मामले की शिकायत पर जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए खनिज विभाग की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए टीम ने अवैध तरीके से जमा की गई रेत को महानदी में पुनः डाल दिया। इस कार्यवाही के बाद जहां रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं नगर की जनता जिला प्रशासन की इस तत्परता की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर और खनिज विभाग का धन्यवाद जता रही है।
अधिकारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिजली समस्या बना अभिशाप,,, ,दिन रात बिजली की आंख मिचौली। बिजली कहे टाटा बाय-बाय
पप्पू अली की खास खबर
बिलासपुर जिले के एनटीपीसी सीपत के समीप ग्राम पंचायत मचखंड़ा, निपनिया में व्याप्त बिजली समस्या बनी हुई है ग्रामीण क्षेत्रवासी हर दिन पल-पल बिजली समस्या को लेकर शिवाय विद्युत मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोसने के अतिरिक्त कुछ कर पाने में असफल हो चुके हैं,इन दिनों जिस तरह से
दिन रात बिजली की आंख मिचौली बिजली आपूर्ति बाधित हो रहा है उसे लेकर अब ग्रामीण क्षेत्र वासीयों में आंदोलन के मूड कभी भी आ सकते हैं, जो अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को व्यवस्थित नहीं बना पाया अब उन्हें पहले से बदहाल स्थिति वाला ग्राम पंचायत मचखड़ा निपनिया क्षेत्रों में पदस्थ कर दिया गया है, ऐसे अधिकारी के निष्क्रियता एवं लापरवाहियों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रवासी कभी भी आंदोलन रत हो सकते हैं, अच्छा हो की जनता उग्र होने के पहले ग्रामीणों क्षेत्रों की बिजली समस्या का समाधान निकाल ले नहीं तो जिस दिन बिजली उपभोक्ता सड़कों पर उतर आएंगे तो उन्हें शिवाय पछतावे के कुछ हाथ नहीं लगने वाला है,,,।
मंडल के उच्च अधिकारियों के द्वारा इस समस्या पर कोई संज्ञान नहीं लेने से समस्या और विकराल होती जा रही है।
चांपा में हरितालिका तीज का हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन
नगर के वार्ड क्रमांक 1 स्थित देवांगन धर्मशाला में हरितालिका तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस धार्मिक आयोजन में वार्ड की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर पूरे वातावरण को भक्ति और आस्था से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम की अगुवाई वार्ड पार्षद अंजली देवांगन ने की, वहीं आयोजन में कविता देवांगन और भरत देवांगन का विशेष सहयोग रहा। पहली बार इस तरह के सामूहिक आयोजन से वार्डवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य और परिवार की सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएं कीं।
पूजा-अर्चना के पश्चात देर रात तक भक्ति मय जागरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि से पूरा धर्मशाला प्रांगण गूंज उठा। भक्तिमय माहौल में उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और एक-दूसरे के साथ भक्ति रस में सराबोर होकर झूम उठे।
हरितालिका तीज पर्व का विशेष महत्व है, इसे महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य और वैवाहिक सुख के लिए करती हैं। इस अवसर पर वार्ड की महिलाओं ने व्रत-उपवास रखकर माता पार्वती की आराधना की और पूरे दिन धार्मिक परंपराओं का पालन किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन से वार्डवासियों में सामाजिक एकता और धार्मिक भावना को नया आयाम मिला। उपस्थित लोगों ने वार्ड पार्षद अंजली देवांगन सहित सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के आयोजन को प्रतिवर्ष करने की इच्छा जताई।










