छत्तीसगढ़ राज्य चतुर्थ कुडो चैंपियनशिप में रायपुर के 7 खिलाड़ियों ने जीता पदक
22 से 24 अगस्त इनडोर हॉल विवेकानंद भवन में आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय कुडो चैंपियनशिप आयोजक :कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संघ द्वारा आयोजन किया गया इशांत ईश्वरदास महंत में प्रेस में जानकारी देते हुए कहा
कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ फाउंडर प्रेसिडेंट राजा कौशल सोनी हेड ने कहा 18 जिले से 350 खिलाड़ियों बढ़ चढ़ कर भाग लिया सेंसाईं नीलिमा सोनी मैंम सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी गुजरात में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के सलेक्शन खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी एक ही परिवार के
रायपुर जिले के 7 खिलाड़ियों ने जीता 7 पदक 3 खिलाड़ी
बेटी माता पिता बना चैंपियन द आरम्भ स्कूल के बेटी अतीक्षा महंत ने सिल्वर मेडल जीता ( माता )दिव्या महंत ने गोल्ड मेडल जीता ( पिता ) इशांत महंत ने ब्रांस मेडल जीता!! तनिष पटेल ने गोल्ड मेडल दामिनी साहू ने सिल्वर मेडल नेहा तुर्काने ने सिल्वर मेडल राधिका धीवर ब्रांस मेडल टिकेश्वर पटेल ने सिल्वर मेडल खिलेंद्र महंत ने सिल्वर मेडल यश दीवान ब्रांस मेडल मुस्कान महंत ब्रांस मेडल साक्षी साहू ने ब्रांस मेडल रीतू महंत ने ब्रांस मेडल भूपेश महंत ने ब्रांस मेडल जीता शांति महंत टीम मैनेजर सभी खिलाड़ियों को आरंग विधान सभा के छत्तीसगढ़ युवा कैबिनेट मंत्री मा. राजगुरु खुशवंत साहेब ने बधाई शुभकामनाएं आशीर्वाद दिए
दो चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ शासन ने भी बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया


अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “जोहार छत्तीसगढ़” और “जय छत्तीसगढ़ महतारी” के नारों के साथ बैठक का समापन किया।








पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता और वार्डवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिनीमाता के जीवन संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और सदैव गरीब, वंचित और पिछड़े वर्ग की आवाज बनकर खड़ी रहीं।
