Monday, October 27, 2025
No menu items!
Home Blog Page 9

जांजगीर-चांपा के खरौद में भव्य तिरंगा यात्रा।

0

जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत खरौद में राष्ट्रीय शौर्य और सम्मान का प्रतीक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आयोजित इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जांजगीर-चांपा के नगर पंचायत खरौद में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व राष्ट्रीय शौर्य और सम्मान का प्रतीक तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े के निर्देशन और कोडाभाट मंडल अध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लक्ष्मणेश्वर मंदिर प्रांगण से शुरू हुई यात्रा मइनका दाई तिवारी पारा, महामाया चौक, मांझा पारा होते हुए शुकुल पारा अटल चौक तक पहुंची। तीस मीटर लंबे तिरंगे के साथ “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने सेना के सम्मान, शहीदों के बलिदान और देश की एकता-अखंडता के संकल्प पर जोर दिया। इस दौरान मंडल प्रभारी धनंजय सिंह ठाकुर और शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा भी बताई। यात्रा में भाजपा पदाधिकारी, मातृशक्ति, युवा और नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में पूर्व एल्डरमैन बसंत यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र मे जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की संस्था की हुए बैठक।

0

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र मे जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की संस्था की हुए बैठक।

 

श्री देवनाथ ठाकुर समाज सेवक की खास रिपोर्ट।

 

रायपुर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला क्षेत्र मे आज जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की

 

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी,प्रदेश वरिष्ठ उपध्यक्ष श्री देवनाथ ठाकुर,

 

श्रीमती सुभद्रा यादव मैडम समाज सेविका जी के द्वारा

 

सभी साथीयो को नियुक्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी,प्रदेश वरिष्ठ

 

उपध्यक्ष श्री देवनाथ ठाकुर,

श्रीमती सुभद्रा यादव मैडम समाज सेविका जी ने

 

बताया की हमारी संस्था पत्रकारों के हित और आम जनता की

 

समस्या को उजागर करने के लिए सबसे आगे रहेती है।

 

श्री अखिलेश तिवारी,श्री देवनाथ ठाकुर,श्रीमती सुभद्रा यादव,

 

श्री प्रशांत सिंह जी ने बताया की हमारी संस्था जो दुखी,प्रताड़ित, लाचर होते है।

 

उनकी मद्दत के लिए आगे रहेती है।

इस कार्यक्रम मे शामिल हुए लोग।

 

श्री अखिलेश तिवारी,श्री देवनाथ ठाकुर,श्रीमती सुभद्रा यादव,श्री प्रशांत सिंह ठाकुर,श्री महेन्द सिंह

 

ठाकुर,श्री राम सेठिया,श्रीमती सरिता सिंह,श्रीमती हेमलता ठाकुर,कुमारी गीता बघेल,श्री

 

अमर दीप सिहं भदौरिया,श्री शैलेन्द ठाकुर,श्री नितेद्र कुमार कुलदीप,श्री महाजन सिंह नागे,

 

श्री अविनाश सिंह ठाकुर,श्री रोहित कुमार पानीग्राही,श्री पुखराज ठाकुर,श्री हिमांशु

 

साहू,कुमारी रानी दीप,श्री बलराम साहू,श्री विजय

 

महापत्र,श्री मुकेश कु वर्मा,

श्री लाकेश साहू,श्री चंन्द्र कु शर्मा।

 

आदि लोग शामिल हुए है।

‘प्रेम दीवानी’ और ‘कनिहा ले बेनी झूलाये कैसे’ गाना हुआ रिलीज, लक्षित झांझी और आरवी सिन्हा का लाखों लोगों ने देखा रोमांटिक अंदाज।

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

छॉलीवुड :- अखिलेश कोमल कृत BTS फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मर जाहुँ तोर मया म’ हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा आशाजनक होती जा रही है। कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुए अपने पहले गाने ‘कनिहा ले बेनी झूलाये कैसे’ का आकर्षक धुन ने ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था, और लक्षित के साथ आरवी की नई जोड़ी ने अपने पहले ट्रैक ‘कनिहा ले बेनी झूलाये कैसे’ से अपनी चमक साबित कर दी है, अब निर्माताओं ने अपना दुसरा गाना ‘प्रेम दीवानी’ रिलीज कर दिया है, दर्शकों को ‘प्रेम दीवानी’ गाने ने सभी को चौंका दिया है जिसमे दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री की झलक दिखाई दे रही है। लक्षित और आरवी दोनों ही गाने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इस जोड़ी को ‘प्रेम दीवानी’ उनकी ऑन-स्क्रीन साझेदारी में एक और मजबूत परत जोड़ता है. ‘मर जाहुँ तोर मया म’ के लिए प्रत्याशा बढ़ती जा रही है, ‘प्रेम दीवानी’ गाने को अनुराग शर्मा और चम्पा निषाद के मधुर गायकी के जरिए, आरवी सिन्हा के डान्स,अदाकारी व्यक्तित्व और प्रभुत्व को पूरी तरह से दर्शाता है। सुन्दर दृश्य से सजा है यह गाना जो की प्रेम दीवानी के काबिले तारीफ बनाता हैं। लक्षित झांझी की स्क्रीन पर मौजूदगी और आरवी सिन्हा का मजबूत, आत्मविश्वासी अंदाज गाने की मनमोहक अदाकारी से पूरी तरह मेल खाता है। प्रशंसको के साथ यह उम्मीद बढ़ रही है कि दोनों प्रमुख नायक नायिका के लिए यह एक गेम-चेंजिंग फिल्म हो सकती है। ‘मर जाहुँ तोर मया म’ फिल्म की 31 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है।

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और सुपरस्टार अभिनेता रजनीश झाँजी बंधे परिणय सूत्र में।

0

भोजपुरी:- जी हां आपने सही पड़ा कल ही यह सुखद संयोग हुआ जब भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और सुपरस्टार अभिनेता रजनीश झाँजी फिल्म के एक दृश्य में परिणय सूत्र में बंध गये । यह सब हुआ फिल्म इमरती दीदी के सेट में जब फिल्म के नायक रजनीश झाँजी और नायिका रानी चटर्जी के विवाह के दृश्य को फिल्माया जाना था, आपको बता दे की इन दिनों भोजपुरी फिल्म “इमरती दीदी” की शूटिंग बनारस के पास सोनभद्र में जोर शोर से चल रही है , फिल्म के निर्माता श्री संदीप सिंह एवं कुणाल तिवारी है और निर्देशक श्री अजय झा जी है जिन्होंने कई हिट फिल्मस् दर्शकों को दी है, फिल्म में और भी कई स्टार कलाकारों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है जिनमे विनोद मिश्रा, सुजान सिंह, जागृति गुप्ता, रिंकू आयुषी, ख़ुशी, गरिमा वा अन्य हैं । ये जबरदस्त फेमिली ड्रामा जल्दी ही आपके सामने आएगा । आशा करते है की इस फिल्म को आपका स्नेह प्यार दुलार ज़रूर मिलेगा ।

मड़वा प्लांट में श्रमिकों और प्रबंधन के बीच सुलह, सर्कुलर रेट को लेकर हुआ था विवाद

जांजगीर-चांपा जिले के मड़वा में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पावर प्लांट (मड़वा) में कार्यरत हेम्स कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिकों और प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद का अंत अब समझौते के साथ हो गया है। लगभग चार दर्जन श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर शोषण और सर्कुलर रेट नहीं देने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्लांट प्रबंधन और श्रम विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

श्रमिकों का कहना था कि उन्हें निर्धारित सर्कुलर रेट के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा था। इसके विरोध में श्रमिकों ने प्रदर्शन भी किया था और काम बंद कर दिए थे।

इस विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को हेम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि विनय सिंह और एचआर अजय साहू की श्रमिकों के साथ बैठक हुई। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी और विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।

हेम्स कॉर्पोरेशन के एचआर अजय साहू ने बताया कि अब सर्कुलर रेट को लेकर कोई भ्रम नहीं है और सभी बिंदुओं पर सहमति बन गई है। श्रमिकों ने भी समझौते पर संतोष जताते हुए पूर्व में की गई शिकायत को वापस लेने की बात कही है।

यह समझौता प्लांट में कार्यरत श्रमिकों और प्रबंधन के बीच सामंजस्य की मिसाल पेश करता है। इससे न केवल उत्पादन कार्य सामान्य रूप से जारी रहेगा बल्कि औद्योगिक शांति भी बनी रहेगी।

मड़वा प्लांट में श्रमिकों और प्रबंधन के बीच सुलह, सर्कुलर रेट को लेकर हुआ था विवाद

जांजगीर-चांपा जिले के मड़वा में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पावर प्लांट (मड़वा) में कार्यरत हेम्स कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिकों और प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद का अंत अब समझौते के साथ हो गया है। लगभग चार दर्जन श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर शोषण और सर्कुलर रेट नहीं देने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्लांट प्रबंधन और श्रम विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

श्रमिकों का कहना था कि उन्हें निर्धारित सर्कुलर रेट के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा था। इसके विरोध में श्रमिकों ने प्रदर्शन भी किया था और काम बंद कर दिए थे।

इस विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को हेम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि विनय सिंह और एचआर अजय साहू की श्रमिकों के साथ बैठक हुई। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी और विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।

हेम्स कॉर्पोरेशन के एचआर अजय साहू ने बताया कि अब सर्कुलर रेट को लेकर कोई भ्रम नहीं है और सभी बिंदुओं पर सहमति बन गई है। श्रमिकों ने भी समझौते पर संतोष जताते हुए पूर्व में की गई शिकायत को वापस लेने की बात कही है।

यह समझौता प्लांट में कार्यरत श्रमिकों और प्रबंधन के बीच सामंजस्य की मिसाल पेश करता है। इससे न केवल उत्पादन कार्य सामान्य रूप से जारी रहेगा बल्कि औद्योगिक शांति भी बनी रहेगी।

बाइट/हेम्स कारपोरेशन लिमिटेड विनय सिंह

बाइट /श्रमिक

संस्कार भवन बिलासपुर में पं. अमृतलाल दुबे जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन।

जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती, लेखिका,कवियत्री,मंच सचालिका डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी एवं शिक्षक साहित्यकार मंच संचालक डॉ. रविन्द्र द्विवेदी हुए सम्मानित।

प्रख्यात लोक साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रथम ईसुरी पुरस्कार से सम्मानित साहित्य साधक पंडित अमृतलाल दुबे जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ (छत्तीसगढ़ शासन) एवं पं. अमृतलाल दुबे जन्म शताब्दी समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक राज्य स्तरीय संगोष्ठी, विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन संस्कार भवन, पुराना सरकंडा, बिलासपुर में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

इस गरिमामयी अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले की सुविख्यात कवियत्री, लेखिका, मंच संचालिका एवं जिला शिक्षा अधिकारी (सक्ती) डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी तथा शिक्षक, साहित्यकार एवं मंच संचालक डॉ. रविन्द्र द्विवेदी को अनवरत साहित्य सेवा एवं सृजनशील योगदान के लिए मुख्य अतिथि श्री शरद शर्मा, सदस्य, साहित्य अकादमी भारत सरकार, रायपुर समारोह भूषण न्यायमूर्ति श्री चन्द्रभूषण वाजपेयी अध्यक्षता डॉ. विनय कुमार पाठक, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य भाषा आयोग
शताब्दी समारोह के संयोजक डॉ. राघवेन्द्र दुबेन शताब्दी विशेषांक के संपादक डॉ. विवेक तिवारी के करकमलों से डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी एवं डॉ. रविन्द्र द्विवेदी को कौशेय वस्त्र,पुष्पगुच्छ एवं “साहित्य साधना सम्मान-पत्र” भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राज्य भर से वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, लेखिकाएँ एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। साहित्यिक वातावरण से परिपूर्ण इस आयोजन में ‘तुलसी के बिरवा जगाय’ जैसे कालजयी लोक साहित्य के सर्जक पं. अमृतलाल दुबे जी के अवदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी एवं डॉ. रविन्द्र द्विवेदी के सम्मान पर निराला साहित्य मंडल चांपा, के मुख्य संरक्षक पं हरिहर प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष पं धीरेन्द्र बाजपेयी, डॉ घनश्याम दुबे घनश्याम शर्मा व, अखिलेश कोमल पाण्डेय,नागेन्द्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी निराला साहित्य महिला मंडल चांपा के अध्यक्ष डॉ भारती शर्मा, सचिव संगीता अग्रवाल,मीरा मिहिर पत्की, डॉ इन्दु साधवानी,रीतू तिवारी,अक्षर साहित्य समिति, महादेव महिला साहित्य समिति सहित जिले के अनेक साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने हर्ष और गौरव व्यक्त किया है।

भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट पदाधिकारियों का जिंदल स्टील प्लांट दौरा

0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट का दौरा करने पहुंचे। जहां रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील पावर प्लांट में पहुंचे भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजूलता टंडन और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। प्लांट परिसर में पहुंचकर उन्होंने कंपनी के कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक दायित्वों को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान संगठन ने मजदूरों की सुरक्षा, श्रमिक हितों की रक्षा, और स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कंपनी प्रबंधन से चर्चा की। साथ ही यह सुनिश्चित करने की बात कही गई कि कंपनी मानवीय अधिकारों के उल्लंघन से जुड़े मामलों में सजग रहे।

तो वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजूलता टंडन ने कहा कि –

“हमारा मकसद यही है कि हर मजदूर सुरक्षित रहे, और कंपनियां मानवाधिकारों का पूर्ण पालन करें। यदि कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई, तो हम उचित कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे। साथ ही साथ भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट की यह पहल श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है। ट्रस्ट ने आने वाले समय में अन्य औद्योगिक क्षेत्रों का भी निरीक्षण करने की बात कही है।

युवाओं की सराहनीय पहल – लोहर्षी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, संकट मोचन ब्लड सेंटर के संचालक गोविंद साहू तत्वावधान में हुआ सम्पन्न।

0

जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर युवाओं ने एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। संकट मोचन ब्लड सेंटर के संचालक गोविंद साहू तत्वावधान में ग्राम पंचायत लोहर्षी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बता दे कि जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहारसी में 1 अगस्त को संकट मोचन ब्लड सेंटर के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया और समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। रक्तदान करने पहुंचे युवाओं ने बताया कि यह एक मानवीय कर्तव्य है और हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी से भी इस अभियान में जुड़ने की अपील की।

शिविर के सफल आयोजन में संकट मोचन ब्लड सेंटर के संचालक गोविंद साहू , रामनरेश साहू ( प्रबंधक ), संजीव प्रधान , खगेश यादव ,यशवंत यादव, नरोत्तम पटेल, चंद्र कुमार श्रीवास , मुमताज बानो सहित ग्राम पंचायत, स्थानीय युवाओं और स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की बात कही है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों के जरिए ना केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल भी की जा सकती है। लोहारसी के युवाओं की यह पहल निश्चित रूप से अनुकरणीय है।

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत तुसली में नागपंचमी के पावन अवसर पर आस्था और सेवा का सुंदर संगम देखने को मिला। यहां मेसर्स मां शबरी इलेक्ट्रिकल तुलसी के तत्वावधान में स्थानीय युवाओं द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

0

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत तुसली में नागपंचमी के पावन अवसर पर आस्था और सेवा का सुंदर संगम देखने को मिला। यहां मेसर्स मां शबरी इलेक्ट्रिकल तुलसी के तत्वावधान में स्थानीय युवाओं द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

ग्राम पंचायत तुसली में नागपंचमी पर्व को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर मेसर्स मां शबरी इलेक्ट्रिकल तुलसी के सौजन्य से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस आयोजन में धनंजय यादव, युवराज, राहुल, भानु, पुष्पेंद्र, बोला, दुष्यंत, शनिराम यादव, पुरुषोत्तम, रोशन, सनत, शिवेंद्र, गोलू यादव, बलराम, पालेश्वर कश्यप, राजा सहित अन्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही, यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भावना का भी उदाहरण पेश करता है।

नागपंचमी जैसे पारंपरिक पर्व जब समाज सेवा के रंग में रंगे नजर आते हैं, तो यह हमारी संस्कृति की जीवंतता को और भी मजबूती प्रदान करते हैं।