Thursday, March 13, 2025

मरवाही नगर के जनता की आवाज बनकर अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय ठोकी ताल,, सैकड़ो लोगों के साथ मधु धीरेन्द्र उपाध्याय ने नगर पंचायत मरवाही में अध्यक्ष पद के निर्दलीय भरा नामांकन,,

मरवाही नगर के जनता की आवाज बनकर अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय ठोकी ताल,, सैकड़ो लोगों के साथ मधु धीरेन्द्र उपाध्याय ने नगर पंचायत मरवाही में अध्यक्ष पद के निर्दलीय भरा नामांकन,,

नगरी निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है, चुनाव की तारीखे भी तय हो चुकी है, नगरीय निकाय के चुनाव में सभी प्रत्याशी है मैदान में,, इसी कड़ी में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के नगर पंचायत मरवाही में अध्यक्ष पद के आम जनता की आवाज बनकर मधु धीरेन्द्र उपाध्याय ने निर्दलीय भरा नामांकन,, सैकड़ो की सैकड़ो की तादाद में लोग रहे मौजूद,,,

- Advertisement -

आम जनता का मिल रहा आपार समर्थन

आपको बता दे कि लगातार जनहित के मुद्दों व जन समस्या को लेकर श्रीमती मधु धीरेन्द्र उपाध्याय आम लोगों के बीच रही और उनकी हर समस्या सुलझाते रहे है,,, इसी कड़ी में आम जनता की आवाज बनकर नगर कि जानता के ऊपर भरोसा जताते हुए निर्दलीय भरा नामांकन,, जिसके बाद नगर में लगातार खुशी का महौल है,, चौक चौराहों में बाजे-गाजे के साथ आम जनता श्रीमती मधु धीरेन्द्र उपाध्याय को समर्थन देते हुए नजर आ रहे है,, जहां नगर के सैकड़ो लोगों के साथ श्रीमती मधु धीरेन्द्र उपाध्याय ने अध्यक पद के लिए निर्दलीय भरा नामांकन,,, नामांकन भरने के बाद लोगों में काफी खुशी का महौल है और नगर के लोग एकजुट होकर मधु धीरेन्द्र उपाध्याय को विजय जीत का ताज पहनाने का दावा कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org