सबका विकास सबका साथ, श्रीमती ममता राजेश थवाईत करेंगे विकास की बात,,, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 में विकास के लिए जिला पंचायत सदस्य पद हेतु प्रबल उम्मीदवार श्रीमती ममता राजेश थवाईत…!
बलौदा बाजार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां गर्मा चुकी है, जहां बलौदाबाजार जिले में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 से प्रबल उम्मीदवार श्रीमती ममता राजेश थवाईत के चुनावी मैदान में कदम रखते ही क्षेत्र में लोगों के अंदर विकास और भरोसे की एक नई उम्मीद की किरण जाग उठी है,,,, चौक चौराहों में श्रीमती ममता राजेश थवाईत को क्षेत्र की जनता चुनावी जीत का ताज पहनाने की बात कर रहे है,,, गांव की गलियों से लेकर हर घर से श्रीमती ममता राजेश थवाईत को लोग समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं।
सबका विकास सबका साथ श्रीमती ममता राजेश थवाईत करेंगे केवल विकास की बात।
सबका विकास सबका साथ श्रीमती ममता राजेश थवाईत का यह सोच आज लोगों के दिल में ऐसा घर कर चुका है, कि लोग क्षेत्र के विकास के लिए श्रीमती ममता राजेश थवाईत को उम्मीद कि एक नई किरण मान रहे हैं,,, तो वही श्रीमती ममता राजेश थवाईत क्षेत्र की जनता के इस भरोसे पर अमल का मोहर लगाते हुए सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कर रहे हैं। उनकी जो रणनीति है वो केवल क्षेत्र कि जनता के हित में गांव के विकास को लेकर है।
अगर क्षेत्र कि जनता उन्हें समर्थन देते हुए चुनावी जीत का ताज पहनती है तो वे एक नेता नहीं बल्कि आम जनता के बीच एक सेवक बनाकर क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं।