Sunday, October 26, 2025
No menu items!

कहा पड़े हो चक्कर में श्रीमती ममता राजेश थवाईत है टक्कर में,, क्षेत्र में विकास के गंगा बहाना हे, त,, श्रीमती ममता राजेश थवाईत भैया ल भारी मतो से विजयी बनाना हे:– आम जनता की आवाज।

कहा पड़े हो चक्कर में श्रीमती ममता राजेश थवाईत है टक्कर में,, क्षेत्र में विकास के गंगा बहाना हे, त,, श्रीमती ममता राजेश थवाईत भैया ल भारी मतो से विजयी बनाना हे:– आम जनता की आवाज।

- Advertisement -

बलौदा बाजार जिले के क्षेत्र क्रमांक 18 के प्रत्याशी श्रीमती ममता राजेश थवाईत को मिल रहा आम जनता का आपार जन समर्थन,, नामांकन के दिन उमड़ा जन सैलाब, चाहने वालों की लगी लंबी कतारे,, हर घर और सबकी जुबान, पर एक ही नाम ममता राजेश थवाईत भैया आप नामांकन भरो,, हम आपके साथ हैं, क्षेत्र क्रमांक 18 में विकास के गंगा बहाना हे त,, श्रीमती ममता राजेश थवाईत भैया ल भारी मतों से विजय बनाना है।

न झुकेंगे न डरेंगे अपने जनताओं के हित में लड़ेंगे

अपने समर्थकों के बीच रहकर श्रीमती ममता राजेश थवाईत ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र की जनता मुझ पर भरोसा जताती है तो क्षेत्र क्रमांक 18 में मेरे कार्यकाल तक हर वह विकास कार्य होगा जो जनता के हित में होगा,, नाम मात्र के लिए मैं जिला पंचायत सदस्य रहूंगा बल्कि मेरे इस जीत के सफर में मैं जनता का सेवक बनाकर क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास करने की बात कहीं है। गौरतल है कि क्षेत्र की जनता केवल श्रीमती ममता राजेश थवाईत पर भरोसा जाता रही है और आने वाले जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 के चुनावी मैदान में निश्चित तौर पर जनता श्रीमती ममता राजेश थवाईत को विजयी जीत का ताज पहनाने की बात कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org