Thursday, March 13, 2025

मोदी सरकार के बजट से सपने होंगे सकार मंजू लता टंडन 

मोदी सरकार के बजट से सपने होंगे सकार मंजू लता टंडन 

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महिला सह प्रभारी एवं भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट के रास्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू लता टंडन ने कहा केंद्रीय बजट से देश भर में हर वर्ग के लोगों का होगा सपना सकार यह बजट गरीब युवा,महिलाओं,पर विशेष ध्यान गया है स्वास्थ्य, रोजगार हमारा भारत देश में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की शुरुआत की जाएगी किसानों को कृषि के क्षेत्र में और बेहतर सुविधा के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाया गया है जिसमें पूरे देश भर में इस बजट से खुशी का माहौल है केंद्रीय वित्त मंत्री माननीय सीतारमण द्वारा पेश बजट से मंजू लता टंडन ने धन्यवाद दी और आभार व्यक्त की

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org