बलौदा बाजार जिला के क्षेत्र क्रमांक 18 के विकास करना हे त… छाता छाप ☂️☂️ में बटन दबा के श्रीमती ममता राजेश थवाईत भारी मतों से विजयी बनाना हे।
बलौदा बाजार जिले के क्षेत्र क्रमांक 18 में श्रीमती ममता राजेश थवाईत जिला पंचायत सदस्य के लिए आपार जन समर्थन मिल रहा है,, आम जनता बढ़-चढ़कर श्रीमती ममता राजेश थवाईत को समर्थन देने पहुंच रहे हैं।
आपको बता दे कि जनहित के मुद्दों में सबसे आगे रहने वाले श्रीमती ममता राजेश थवाईत को इस बार क्षेत्र क्रमांक 18 की जनता ने जिला पंचायत सदस्य के रूप में देखने को ठान लिया है,, लगातार क्षेत्र की जनता श्रीमती ममता राजेश थवाईत पर भरोसा जताते हुए उन्हें भरपूर समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं।