Friday, March 14, 2025

क्षेत्र क्रमांक 18 की जनता ने श्रीमती ममता राजेश थवाईत का किया जीत का दावा,, जनसंपर्क के दौरान मिल रहा जनता का आपार जन समर्थन..!

क्षेत्र क्रमांक 18 की जनता ने श्रीमती ममता राजेश थवाईत का किया जीत का दावा,, जनसंपर्क के दौरान मिल रहा जनता का आपार जन समर्थन..!

- Advertisement -

 

बालौदाबाजार जिले के क्षेत्र क्रमांक 18 की जनता ने श्रीमती ममता राजेश थवाईत का किया जीत का दावा,, जनसंपर्क के दौरान मिल रहा जनता का आपार जन समर्थन,, जिला पंचायत सदस्य के लिए लगातार कर रहे लोगों से जनसंपर्क एक के बाद एक करके हजारों की कड़ी में जुड़े लोग एक साथ मिलकर कर रहे है ममता राजेश थवाईत का जीत का दावा,,

आपको बता दे कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ आते जा रही है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी गरमाते जा रहा है,, इसी कड़ी में ममता राजेश थवाईत लगातार क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क कर रहे है, जहां क्षेत्र की जनता का आपार समर्थन मिला रहा है,,,।

बलौदाबाजार जिले के क्षेत्र क्रमांक 18 से जिला पंचायत सदस्य के लिए भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्यासी श्रीमति ममता राजेश थवाईत ने क्षेत्र की जनता से छाता ☂️☂️ में मोहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए,, क्षेत्र में विकास करने की बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org