Sunday, October 26, 2025
No menu items!

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी हुए सम्मिलित.

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी ग्राम कुरदा में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सक्ति विधानसभा के लोकप्रिय विधायक, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ शासन माननीय चरण दास जी महंत जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी धीरेंद्र बाजपेई जी डी. बी. वेंचर्स चाम्पा, कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत कुरदा के यशस्वी सरपंच एवं बलौदा ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष नरसिंह साहू जी उपस्थित रहे.. सर्वप्रथम माननीय नेता प्रतिपक्ष के द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा,अर्चना कर क्षेत्र के विकास एंव सुख समृद्धि मांगा गया, तत्पश्चात सर्वप्रथम माननीय नेता प्रतिपक्ष का स्वागत फूलों की माला से ग्राम पंचायत के सरपंच नरसिंह साहू जी ने किया.. पुनः उसके बाद कुरदा कलस्टर के FLCRP श्रीमती विमला साहू, साथ मे कुरदा के भारत माता ग्राम संगठन के अध्यक्ष आशा साहू, सक्रिय महिला बसंती साहू साथ मे ग्राम संगठन के समस्त समूह की महिलाएं माननीय नेता प्रतिपक्ष का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया, और ग्राम कुरदा मे ग्राम संगठन की महिलाओं के लिए भवन की मांग की,उसके बाद ग्राम के युवाओं के साथ सभी क्रिकेट टीम के सदस्यों ने आदरणीय महंत जी का स्वागत कर खेल भवन की मांग किया.. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में, जनपद पंचायत सक्ति के पूर्व सीईओ रुद्र शरण साहू जी, विश्व हिंदू परिषद के जिला समरसता प्रमुख योगेश साहू, नरेंद्र साहू, रामसिंह क्षत्री,सदन नेताम,भीमसेन यादव प्रेमनाथ बरेठ, कृष्णा यादव, धनराज साहू, दीपक साहू, प्रकाश बरेठ, पंकज बरेठ, हेमंत यादव, अतुल देवांगन, युगल यादव, राहुल बरेठ, सन्नी बरेठ, सन्नी नेताम, बब्बू धीवर, अजेश यादव, सम्मे लाल यादव,गोविंद यादव, पूनम यादव, तुलेश यादव, मोनू यादव, अजय यादव, कमलेश बरेठ, नरेंद्र बरेठ, रैंबो बरेठ, सोमदास महंत, लखन यादव, कीर्तन बरेठ, रामकुमार यादव, धनंजय साहू, बलदेव बरेठ, ग्राम पंचायत महूदा के सरपंच प्रतिनिधि लाला साहू, भवानी श्रीवास ,ग्राम उचभिट्टी के सरपंच, ग्राम पंचायत बालपुर के सरपंच की गरिमामयी उपस्थिति रही…

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org