Sunday, October 26, 2025
No menu items!

कौन है ओ मास्टर माइंड खिलाड़ी जो अन्य जिलों के भोले भाले ग्रामीणो को शेयर मार्केट में पैसा जल्द डबल करने का झासा देकर जमकर कर रहा वसुली।

जांजगीर-चांपा जिले में एक ऐसा रहस्यमयी चेहरा सक्रिय है, जो खुद को शेयर मार्केट का जानकार बताकर दूसरे जिलों के भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने में जुटा है। “पैसा जल्दी डबल होगा” – इसी झूठे वादे की आड़ में यह मास्टर माइंड ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल कर रहा है। लेकिन उसकी असली पहचान अभी तक एक पहेली बनी हुई है।
इस खिलाड़ी का काम करने का तरीका बेहद चतुर है। सबसे पहले वह ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच बनाता है, खुद को निवेश सलाहकार या ब्रोकरेज एजेंट के रूप में पेश करता है, और फिर गरीब लोगों को जल्दी अमीर बनाने का सपना दिखाता है। शुरुआत में कुछ लोगों को मामूली लाभ देकर वह अपना विश्वास जमाता है। इसके बाद बड़ी रकम निवेश के नाम पर वसूल करता है और धीरे-धीरे गायब हो जाता है।
उसकी चालें इतनी सफाई से चली जाती हैं कि शिकार बने लोग शुरुआत में समझ ही नहीं पाते कि उनके साथ धोखा हो चुका है। लेकिन अब तक उसकी असली पहचान सामने नहीं आई है।
इस मास्टर माइंड के खिलाफ कई जिलों में ठगी करने की चर्चा जोर पकड़ रहा है
आखिर कौन है मास्टर माइंड खिलाड़ी।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org