Sunday, October 26, 2025
No menu items!

अधिकारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिजली समस्या बना अभिशाप,,, ,दिन रात बिजली की आंख मिचौली। बिजली कहे टाटा बाय-बाय

पप्पू अली की खास खबर

बिलासपुर जिले के एनटीपीसी सीपत के समीप ग्राम पंचायत मचखंड़ा, निपनिया में व्याप्त बिजली समस्या बनी हुई है ग्रामीण क्षेत्रवासी हर दिन पल-पल बिजली समस्या को लेकर शिवाय विद्युत मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोसने के अतिरिक्त कुछ कर पाने में असफल हो चुके हैं,इन दिनों जिस तरह से
दिन रात बिजली की आंख मिचौली बिजली आपूर्ति बाधित हो रहा है उसे लेकर अब ग्रामीण क्षेत्र वासीयों में आंदोलन के मूड कभी भी आ सकते हैं, जो अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को व्यवस्थित नहीं बना पाया अब उन्हें पहले से बदहाल स्थिति वाला ग्राम पंचायत मचखड़ा निपनिया क्षेत्रों में पदस्थ कर दिया गया है, ऐसे अधिकारी के निष्क्रियता एवं लापरवाहियों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रवासी कभी भी आंदोलन रत हो सकते हैं, अच्छा हो की जनता उग्र होने के पहले ग्रामीणों क्षेत्रों की बिजली समस्या का समाधान निकाल ले नहीं तो जिस दिन बिजली उपभोक्ता सड़कों पर उतर आएंगे तो उन्हें शिवाय पछतावे के कुछ हाथ नहीं लगने वाला है,,,।
मंडल के उच्च अधिकारियों के द्वारा इस समस्या पर कोई संज्ञान नहीं लेने से समस्या और विकराल होती जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org