राहौद में प्रथम वर्ष गणपति बप्पा उत्साह पर राहौद का राजा नवीन व्यापार उत्सव समिति राहौद के द्वारा आयोजित लकी ड्रा ने पूरे नगर में उत्साह का माहौल बना दिया। इस लकी ड्रा का आयोजन दोपहर दो बजे किया गया, जिसमें पहला पुरस्कार रेंजर साइकिल था। इस पुरस्कार का भाग्यशाली विजेता निकला। चंद्रिका प्रसाद (बुंदेला)
इसके अतिरिक्त, दूसरे पुरस्कार 5G मोबाइल के रूप में कमलेश श्रीवास और तीसरे पुरस्कार के तौर पर एलइडी टीवी प्रकार साहू बिलारी.के नाम से निकली। इस तरह अन्य कई पुरस्कारों के विजेताओं के नाम भी विभिन्न लोगों के लिए निकाले गए इनामों के वितरण की प्रक्रिया 3 तारीख को दोपहर दो बजे शुरू की गई, जिसमें गणेश उत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा दीपक कश्यप अध्यक्षता रामप्रसाद बधेल अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष गयाराम चंदेल विधायक प्रतिनिधि पहलाद देवांगन नगर पंचायत सभापति संतोष यादव अमित अनंत सुनील गुप्ता नरसिंह गोंड विमल मनहर राजेश यादव परम शिवधन भवानी चंदेल एवं नगर पंचायत पार्षद गण ने पुरस्कार वितरण का कार्य किया। पंडाल में विजेताओं की भीड़ लगी रही, और लोग अपने पुरस्कारों को गणपति बप्पा का आशीर्वाद मानकर खुशी-खुशी घर ले गए।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में राहौद का राजा गणेश उत्सव समिति नवीन बस स्टैंड





