Sunday, October 26, 2025
No menu items!

दीपावली त्यौहार को देखते हुए ओवर ब्रिज अकलतरा पर जानबूझकर वाहन खड़ा करके यातायात को बाधित करने वाले वाहन चालकों पर लगातार हो रही कार्यवाही

दीपावली त्यौहार को देखते हुए ओवर ब्रिज अकलतरा पर जानबूझकर वाहन खड़ा करके यातायात को बाधित करने वाले वाहन चालकों पर लगातार हो रही कार्यवाही

 

- Advertisement -

*अकलतरा* ,,,,,सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए की जा रही है कार्यवाही दीपावली त्यौहार को देखते हुए नागरिकों के अपील पर मुख्य मार्ग का यातायात व्यवस्था बनाया जा रहा है ओवर ब्रिज में वाहन खड़ा न करने की लोगो को समझाइश दिया जा रहा था वाहन चालक के खिलाफ थाना अकलतरा में किया गया अपराध पंजीबद्ध वाहन क्रमांकCG 11BR 5233CG 10NB1057CG 13 C 1327CG 11AZ9099CG 10BK 9973CG 11BE8923CG 10BL2813मामले का विवरण पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन में एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है

जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा दीपावली त्यौहार में किसी प्रकार से यायायात बाधित न हो, जिसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस द्वारा बलौदा, अकलतरा तरौद मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अकलतरा शास्त्री चौक ओवर ब्रिज में वाहनों को खड़ी करने से मुख्य मार्ग में जाम लगा रहा था। जिसको ध्यान में रखते हुए नागरिकों कि अपील में ओवर ब्रिज अकलतरा में यह जानते हुए कि ओवर ब्रिज सिंगल रोड है, ओवर ब्रिज में गाड़ी खड़ी करने से जाम लगेगा, यदि ओवर ब्रिज में गाड़ी खड़ी किया जाता है तो आम रास्ता में बाधा उत्पन्न हो सकता है जाम लगेगा, फिर भी ओवर ब्रिज में लगातार वाहनों को खड़ा किया जा रहा था, जो अपराध धारा 285BNS का अपराध पाए जाने से उपरोक्त वाहन चालकों के विरुद्ध अपराध कायम कर वाहनों को जप्त किया गया यातायात जांजगीर पुलिस की अपील1शराब के नशे में वाहन न चालांए2तेज गति से वाहन न चलाएं3हेलमेड पहन कर मोटर सायकल चलाए4मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी न करे5माल वाहक वाहन, ट्रैक्टर, पिकअप या अन्य माल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए 7रात्रि यात्रा में विशेष सतर्कता बरते9नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर सख्त प्रतिबंध10यातायात नियमों का कड़ाई से पालन11नाबलिकों को वाहन नहीं चलाने देवे

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org