Saturday, March 15, 2025

सबका विकास सबका साथ श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय करेंगे विकास की बात,,, नगर पंचायत मरवाही में विकास के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रबल उम्मीदवार श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय…!

सबका विकास सबका साथ श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय करेंगे विकास की बात,,, नगर पंचायत मरवाही में विकास के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रबल उम्मीदवार श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय…!

- Advertisement -

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के नगर पंचायत मरवाही में नगरी निकाय चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां गर्मा चुकी है, जहां में अध्यक्ष पद हेतु प्रबल उम्मीदवार श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय के चुनावी मैदान में कदम रखते ही नगर में लोगों के अंदर विकास और भरोसे कि एक नई उम्मीद की किरण जाग उठी है,,,, जहां चौक चौराहों में श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय को नगर की जनता चुनावी जीत का ताज पहनाने की बात कर रहे है,,, नगर हर वार्ड से लेकर हर घर से श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय को लोग समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं।

सबका विकास सबका साथ श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय करेंगे केवल विकास की बात।

सबका विकास सबका साथ श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय का यह सोच आज लोगों के दिल में ऐसा घर कर चुका है, कि लोग नगर के विकास के लिए श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय को उम्मीद कि एक नई किरण मान रहे हैं,,, तो वही श्रीमती मधु धीरेंद्र उपाध्याय नगर की जनता के इस भरेसों पर अमल का मोहर लगाते हुए सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कर रहे हैं उनकी जो रणनीति है वो केवल नगर कि जनता के हित में गांव के विकास को लेकर है।

 

अगर नगर की जनता उन्हें समर्थन देते हुए चुनावी जीत का ताज पहनती है तो वे नगर अध्यक्ष नहीं बल्कि आम जनता के बीच एक सेवक बनाकर नगर का विकास करना चाहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org