छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र के बस्तर क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारी ने हमारे जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के जगदलपुर क्षेत्र के जिला अध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर और कार्यकारिणी सदस्य श्री देवनाथ ठाकुर के साथ बतमीजी और चिलाकर बात करते नजर आए।
श्री देवनाथ ठाकुर समाज सेवक की खास रिपोर्ट।
रायपुर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला बस्तर क्षेत्र से एक बडी खबर सामने आ रही है।
जहां पर शासकी उचित मूल्य की दुकान दार हमारे जीनीयस प्रेस
एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के
श्री महेन्द सिंह ठाकुर और
कार्यकारिणी सदस्य श्री देवनाथ ठाकुर जी के साथ बतमीजी
करते नजर आए शासकीय उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारी।
जगदलपुर जिला बस्तर क्षेत्र से शासकीय उचित मूल्य की दुकान
की शिकायत मिली की राशन दुकान दार आम जनाता को राशन कम दे रहा है।
हमारे जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के जगदलपुर
जिला क्षेत्र जिला अध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर और
ल्कार्यकारिणी सदस्य श्री देवनाथ ठाकुर ने उस शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे
पहुंचकर वहां के कर्मचारी से जब बात की तो वहां हमारे पत्रकार
भाईयो को चिलाकर बात करने लगा।
जब हमारे पत्रकार साथीयो ने
परिचय देने के बाद भी गलत शब्दों का उपयोग करने लगा।
वहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान दार खुद को न्युज वाला बता रहा है।
बोलता है की मैं भी ब्युरो चीफ हुँ।
अब आप खुद ही देख सकते है की शासकीय उचित मूल्य की
दुकान दार कब से पत्रकार बन्ने लगे।
यहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत आडावाल
जनपद् पंचायत जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग) की दुकान की
जाँच कलेक्टर के द्वारा होनी चहिए।





