Sunday, October 26, 2025
No menu items!

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और सुपरस्टार अभिनेता रजनीश झाँजी बंधे परिणय सूत्र में।

भोजपुरी:- जी हां आपने सही पड़ा कल ही यह सुखद संयोग हुआ जब भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और सुपरस्टार अभिनेता रजनीश झाँजी फिल्म के एक दृश्य में परिणय सूत्र में बंध गये । यह सब हुआ फिल्म इमरती दीदी के सेट में जब फिल्म के नायक रजनीश झाँजी और नायिका रानी चटर्जी के विवाह के दृश्य को फिल्माया जाना था, आपको बता दे की इन दिनों भोजपुरी फिल्म “इमरती दीदी” की शूटिंग बनारस के पास सोनभद्र में जोर शोर से चल रही है , फिल्म के निर्माता श्री संदीप सिंह एवं कुणाल तिवारी है और निर्देशक श्री अजय झा जी है जिन्होंने कई हिट फिल्मस् दर्शकों को दी है, फिल्म में और भी कई स्टार कलाकारों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है जिनमे विनोद मिश्रा, सुजान सिंह, जागृति गुप्ता, रिंकू आयुषी, ख़ुशी, गरिमा वा अन्य हैं । ये जबरदस्त फेमिली ड्रामा जल्दी ही आपके सामने आएगा । आशा करते है की इस फिल्म को आपका स्नेह प्यार दुलार ज़रूर मिलेगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org