Sunday, October 26, 2025
No menu items!

नीरज हीरो मोटर्स, पामगढ़ में नई बाइक खरीदकर ग्राहकों ने मनाई यादगार दीपावली!

उग्रेश्वर गोपाल केवट रिपोर्टर शिवरीनारायण

पामगढ़। दीपों का पर्व दीपावली खुशियों और नई उम्मीदों का प्रतीक है। इस मौके पर अगर नई बाइक मिल जाए, तो त्योहार का आनंद दोगुना हो जाता है। पामगढ़ के जांजगीर रोड स्थित नीरज हीरो मोटर्स में इन दिनों ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। शोरूम रंग-बिरंगी लाइटिंग, गुब्बारों और दीपावली सजावट से जगमगा रहा है। ग्राहक अपनी पसंदीदा नई बाइक की पूजा कर खुशी जाहिर कर रहे हैं और परिवार के साथ यादगार पल कैमरे में कैद कर रहे हैं।

- Advertisement -

22 सितंबर से शुरू हुए नवरात्रि ऑफर से लेकर दीपावली तक, नीरज हीरो मोटर्स ने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर और शानदार गिफ्ट्स की सौगात दी है। त्योहारों के इस मौसम में हीरो की लोकप्रिय रेंज — स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन, ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर, एक्सट्रीम और स्कूटी मॉडल्स ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं ग्राहकों ने कहा कि दीपावली पर नई बाइक खरीदना उनके लिए एक यादगार अनुभव है। उन्होंने शोरूम की उत्कृष्ट सेवाओं और सहयोगी स्टाफ की भी जमकर सराहना की। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ग्राहक यहाँ पहुंचकर अपने सपनों की बाइक खरीद रहे हैं और दीपावली की खुशियों को नई रफ्तार दे रहे हैं। दीपावली के इस शुभ अवसर पर नीरज हीरो मोटर्स ने सचमुच ग्राहकों के चेहरों पर मुस्कान और सड़कों पर नई चमक बिखेर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org